घर में भी बनाए जा सकते हैं हलवाई जैसे मावा के पेड़े, हर मिठाई पर पड़ जाएंगे भारी #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 11 Aug 2023 4:12:17

घर में भी बनाए जा सकते हैं हलवाई जैसे मावा के पेड़े, हर मिठाई पर पड़ जाएंगे भारी #Recipe

हमारे देश में सबसे ज्यादा मावा की मिठाई प्रचलित है। मावे का नाम सुनते ही किसी के भी मुंह में मिठास घुल जाती है। मावा से कई प्रकार की स्वीट डिश तैयार होती है। आम तौर पर हलवाई की दुकान में ये ही सजी नजर आती हैं। इन्हें चाहने वाले भी बेहिसाब हैं। शादी समारोह या त्योहारों पर मावे की मिठाई की रंगत देखते ही बनती है। इनका स्वाद लाजवाब होता है। देश के हर कोने में ये जबरदस्त लोकप्रिय हैं। आज हम आपके लिए मावा के पेड़े बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप घर में ही ये लजीज मिठाई तैयार कर सकते हैं।

mawa ke pede,mawa,sweet dish mawa ke pede,mawa ke pede recipe,mawa ke pede ingredients,mawa ke pede home

सामग्री (Ingredients)

मावा - 300 ग्राम (डेढ़ कप)
बूरा (तगार) - 1 कप
घी - 1 टेबल स्पून
इलायची - 10
पिस्ते - 10 से 12

mawa ke pede,mawa,sweet dish mawa ke pede,mawa ke pede recipe,mawa ke pede ingredients,mawa ke pede home

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मावा भूनिए। इसके लिए पैन गरम करके इसमें मावा डाल लें। मावा मुलायम है तो ऐसे ही डालें वरना इसे क्रम्बल करके डालें।
- मावा में थोड़ा सा घी डाल लीजिए और मावा को कलछी से चलाते हुए धीमी गैस पर हल्का गुलाबी होने तक भून लें।
- भुने हुए मावा को ठंडा होने दें। इस बीच 4 इलायची छीलकर पाउडर बना लें।
- पिस्ते भी काट लें। बची हुई इलायची छीलकर दाने निकाल लें। कम गरम मावा में बूरा और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।
- मावा बूरा मिक्स करने के साथ ही मिश्रण तैयार है।
- पेड़े बनाने के लिए थोड़ा सा मिश्रण हाथ में उठाएं और हाथ से गोल व चपटा करके प्लेट पर रख दें। सारे पेड़े ऐसे ही बना लें।
- पेड़े के ऊपर पिस्ता और 3-4 दाने इलायची के रखकर हाथ से दबाकर लगा दें। चाहे तो आप दूसरे ड्राई फ्रूट भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तैयार है मावा के पेड़े।

ये भी पढ़े :

# कैरी का अचार होता है सदाबहार, लंच हो या डिनर लगाता है स्वाद का जोरदार तड़का #Recipe

# ‘जेलर’ ने पहले दिन ही दिखा दिया ट्रेलर, कमाई में तीसरे नंबर पर आई, इधर ‘आदिपुरुष’ OTT पर रिलीज

# वत्सल और इशिता ने की बेटे की नामकरण सेरेमनी, इस एक्ट्रेस ने शेयर किया ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ फिल्म का पोस्टर

# कार्तिक को जब लड़की ने किया प्रपोज तो...Video देखें, अभिषेक बच्चन बोले-बिल्कुल भी स्ट्रिक्ट नहीं हैं मां

# देखें - ‘ड्रीम गर्ल 2’ का पहला गाना ‘दिल का टेलीफोन 2.0’ रिलीज, ‘यारियां 2’ का टीजर भी कमाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com