चाय के साथ लें खस्ता मठरी का मजा, खुल जाएगा मुंह, शानदार होममेड स्नैक्स में से है एक #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 18 Aug 2023 3:33:20

चाय के साथ लें खस्ता मठरी का मजा, खुल जाएगा मुंह, शानदार होममेड स्नैक्स में से है एक #Recipe

चाय के साथ आम तौर पर लोग बिस्किट, चिप्स व पापड़ी खाना पसंद करते हैं। आज हम आपको एक और ऑप्शन बताने जा रहे हैं जो शानदार स्नैक्स में शुमार है। यह डिश है खस्ता मठरी या मठ्ठी। यह एक हेल्दी होममेड स्नैक है, जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है। इसकी लंबी शेल्फ लाइफ होती है जो इसे एक लोकप्रिय नाश्ता बनाती है। यानी इसे लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है। यदि आप सामग्री का सही संतुलन जानते हैं तो इसे बनाना आसान है। परफेक्ट स्वाद और खस्ता बनाने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करना जरूरी है।

khasta mathri,khasta mathri ingredients,khasta mathri recipe,khasta mathri with tea,khasta mathri snacks

सामग्री (Ingredients)

मैदा - 500 ग्राम (5 कप)
देशी घी या रिफाइंड तेल - 125 ग्राम (आधा कप से थोड़ा ज्यादा)
जीरा या अजवायन - एक छोटी चम्मच
नमक - एक छोटी चम्मच या स्वादानुसार
बेकिंग सोडा - 2 पिंच (यदि आप चाहें)
रिफाइंड तेल - तलने के लिए

khasta mathri,khasta mathri ingredients,khasta mathri recipe,khasta mathri with tea,khasta mathri snacks

विधि (Recipe)

- मठरी बनाने के लिए सबसे पहले मैदा को एक बाउल में छान लें।
- अब इसमें घी, नमक और अजवायन डालकर हाथों से अच्छी तरह मसल लें।
- मसलने के बाद थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए सख्त आटा गूंथ लें।
- आटे के ऊपर तेल लगाएं और इसे ढककर 10 मिनट के लिए सेट होने को रख दें।
- आटे को निकालकर एक बार फिर मसल लें और फिर इसकी मोटी-मोटी लोइयां तोड़ लें।
- दूसरी ओर, गैस पर कढ़ाही रखकर इसमें तेल डालकर गरम कर दें।
- लोई को गोल बेल लें। अब इसमें टूथपिक से छोटे-छोटे छेद कर दें।
- छेद करने के बाद मनचाहे आकार में इसे चाकू से काट लें।
- अब धीरे-धीरे करके उठाते हुए कटे हुए पीस को गरम तेल में फ्राई कर लें।
- सुनहरा होते ही निकाल लें। इसी प्रकार बाकी मठरी भी तैयार कर लें।
- जब सभी मठरी ठंडी हो जाए तो एक एअर टाइट कंटेनर में कागज बिछाएं और मठरी को उसमें डालकर स्टोर कर लें।
- इससे मठरी में नमी पैदा नहीं होगी जिससे यह लंबे समय तक ताजा और खस्ता बनी रहेंगी।

ये भी पढ़े :

# पहली डेट पर जा रहे हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल, बिगड़ सकती हैं बनती हुई बात

# भूमि ने बॉयफ्रेंड को बर्थडे पर कुछ इस तरह से किया विश, इस खास जगह साथ-साथ नजर आए आलिया-रणबीर

# सुष्मिता की ‘ताली’ पर इन सितारों ने बजाई खूब तालियां, इमरान को आज तक नहीं मिला इन 2 में से 1 फिल्म का पेमेंट

# आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे नैनीताल के ये दर्शनीय स्थल, जाएं तो जरूर करें इनका दीदार

# बॉक्स ऑफिस पर कुछ कम हुई ‘गदर 2’ की रफ्तार, ‘जेलर’ बनी कॉलीवुड की तीसरी सबसे सफल फिल्म

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com