Holi 2022 : ठंडई गुजिया के स्वाद से करें मेहमानों का स्वागत #Recipe
By: Ankur Fri, 18 Mar 2022 07:53:08
आज होली का दिन हैं और सभी घरों में इसकी तैयारियां कर चुके है। लेकिन अभी भी कई लोग हैं जो मेहमानों के लिए व्यंजन बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ठंडई गुजिया बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो झटपट तैयार हो जाएगी। इसका स्वाद हर किसी को पसंद आएगा जो नयापन लेकर आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में...
कवरिंग के लिए सामग्री
- 2 कप मैदा
- 4 टेबलस्पून घी
- 4 टेबलस्पून भुनी हुई सूजी
- चुटकीभर नमक
स्टफिंग के लिए सामग्री
- 2 कप खोआ (मैश किया हुआ)
- 4 टेबलस्पून ठंडई पाउडर
- 1 कप सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- आधा कप शक्कर पाउडर
- आधा कप काजू और बादाम (कटे हुए)
- थोड़े-से किशमिश
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- तलने के लिए घी/तेल
कवरिंग का आटा गूंधने की विधि
- कवरिंग की सारी सामग्री को मिलाएं।
- आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम गूंध लें और 15-20 मिनट तक कपड़े से ढंककर रखें।
स्टफिंग बनाने की विधि
- पैन में 1 टेबलस्पून घी/तेल गरम करके काजू, किशमिश और बादाम को सुनहरा होने तक तल लें।
- ठंडा होने पर मिक्सर में दरदरा पीस लें।
- इसी पैन में सूखे नारियल को भूनकर निकाल लें।
- अब इसी पैन में मैश किया खोआ डालकर ख़ुशबू आने तक भून लें।
- खोआ के ठंडा होने पर ड्राईफ्रूट्स पाउडर, शक्कर पाउडर, भुना नारियल, इलायची पाउडर और ठंडई पाउडर मिलाकर अलग रखें।
गुझिया बनाने की विधि
- गुंधे हुए मैदा की लोई लेकर पूरी बेलें।
- चिकनाई लगे मोल्ड में पूरी रखकर 2 टीस्पून स्टफिंग करें और दबाकर बंद करें, ताकि किनारे अच्छी तरह चिपक जाएं।
- गुझिया को मोल्ड से निकाल लें।
- कड़ाही में घी गरम करके गुझिया को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें।
ये भी पढ़े :
# Holi 2022 : राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, घर में होगा सुख-समृद्धि व खुशियों का वास
# Holi 2022 : देवी-देवताओं से करें होली खेलने की शुरुआत, जानें किसे चढाएं कौनसे रंग का गुलाल
# Holi 2022 : स्किन और बालों को बचाना हैं रंगों से तो करें इन तेल का इस्तेमाल