ड्राई फ्रूट्स के मोदक देते हैं सबको मात, गणेश चतुर्थी पर भगवान को अर्पित कर खुद भी ग्रहण करें ये स्वादिष्ट प्रसाद #Recipe
By: Rajesh Mathur Mon, 18 Sept 2023 4:10:32
कोई भी काम करने से पहले हम भगवान श्रीगणेश को याद करते हैं ताकि वह बिना किसी बाधा के पूरा हो जाए। बुद्धि के दाता श्रीणेश का जन्मदिन बेहद करीब है। मंगलवार (19 सितंबर) को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस खास मौके पर गणेशजी को अलग-अलग भोग और प्रसाद चढ़ाया जाता है। माना जाता है कि मोदक गणेशजी का सबसे ज्यादा प्रिय आहार है। मोदक कई तरह के बनाए जाते हैं। आज हम आपको ड्राई फ्रूट्स की सहायता से बनाए जाने वाले मोदक की रेसिपी बताएंगे। इसे बनाना काफी आसान है। गणेशजी को यह भोग लगाकर आप भी इसका आनंद लें। यह पौष्टिक होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होते हैं।
सामग्री (Ingredients)
2 कप सीडलेस खजूर
1/4 कप किशमिश
1/4 कप बादाम
1/4 कप काजू
1/4 कप पिस्ता
2 कप खसखस
2 टी स्पून घी
विधि (Recipe)
- सबसे पहले खजूर को छोटे टुकड़ों में काट लें।
- काजू, बादाम और पिस्ता को भी बारीक काट लें।
- अब मीडियम आंच पर पैन गरम करें।
- इसमें बारी-बारी से तीनों चीजें डालकर 2-3 मिनट तक रोस्ट करके एक प्लेट में निकाल लें।
- इसी पैन में खसखस डालकर 2-3 मिनट तक रोस्ट कर लें।
- इसे भी एक प्लेट में निकाल लें।
- इसके बाद पैन में घी डालकर गरम करें। फिर इसमें खजूर और किशमिश डालकर 2-3 मिनट तक चलाते हुए पकाएं।
- इसे आंच से उतार लें और इसमें बादाम, काजू, पिस्ता और खसखस डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- इस मिश्रण के हल्का ठंडा होने के बाद सांचे में भरकर मोदक बना लें।
ये भी पढ़े :
# CWC में कांग्रेस नेताओं की मांग 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद हो सीट बँटवारा
# आधे विश्व कप के लिए बाहर हुआ आस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज, लाबुशेन की होगी वापसी!
# विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे अय्यर, भरोसा नहीं दिखाएगा टीम मैनेजमेंट : गंभीर
# DRDO को मिली पहली प्रलय मिसाइल बनाने की अनुमति, रॉकेट फोर्स को बनाएगी मजबूत
# आस्ट्रेलिया की हार और भारत की जीत से पाक को हुआ फायदा, ICC वनडे रैंकिंग में टॉप पर पाकिस्तान