ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट है पोटैटो रोल, इस तरह तैयार करें मिनटों में #Recipe

By: Priyanka Maheshwari Thu, 23 June 2022 00:09:21

ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट है पोटैटो रोल, इस तरह तैयार करें मिनटों में #Recipe

स्नैक्स के मामले में आलू से बने फूड आइटम काफी पसंद किये जाते हैं। इनमें से एक है पौटेटो रोल। पोटैटो रोल्स को आप मिनटों में बनाकर खा सकते हैं। आज हम आपको पोटैटो रोल बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इस रेसिपी की मदद से आप स्वादिष्ट पोटैटो रोल बना सकते हैं।

potato roll,potato roll recipe,breakfast recipe

सामग्री

आलू उबले - 2
मैदा - 1 कटोरी
चाट मसाला - 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर - 1/4 टी स्पून
गरम मसाला - 1/4 टी स्पून
हल्दी - 1/4 टी स्पून
कसूरी मेथी - 1 टी स्पून
तेल आवश्यकतानुसार
नमक स्वादानुसार

potato roll,potato roll recipe,breakfast recipe

बनाने की विधि

- पोटैटो रोल बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लें और उन्हें छीलकर एक मिक्सिंग बाउल में कद्दूकस कर लें।
- अब आलू में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, चाट मसाला, गरम मसाला, कसूरी मेथी और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- इसके बाद एक दूसरे बर्तन में मैदा लें औऱ उसमें थोड़ा सा पानी डालकर आटा गूंद लें।
- आटा गूंदने के बाद उसकी लोइयां बना लें।
- अब एक लोई लेकर उसकी पतली रोटी तैयार करें और आलू के मिश्रण का बेलनाकार मसाला बनाकर रोटी के बीच में रख दें। - इसके बाद मसाले के आसपास से कट मारते हुए रोल को घुमाते जाएं और आखिर में रोल के किनारे पर पानी लगाकर उसे चिपका दें।
- इसी तरह सारी लोइयां बेलते जाएं और उनके रोल तैयार कर प्लेट में अलग रखते जाएं।
- अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें।
- जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें पोटैटो रोल डालें और डीप फ्राई करें। 1 से 2 मिनट में रोल अच्छे से फ्राई हो जाएं।
- इन्हें फ्राई करने के दौरान लगातार करछी की मदद से चलाते रहें। इन्हें तब तक फ्राई करना है जब तक कि इनका रंग सुनहरा और ये रोल क्रिस्पी ना हो जाएं।
- अब इन्हें एक प्लेट में निकाल लें। स्नैक्स के लिए आपके स्वादिष्ट पोटैटो रोल्स बनकर तैयार हो गए हैं।
- इन्हें टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com