क्या नए जूते पहनने के दौरान हो रहा हैं अनकंफर्टेबल, अपनाएं ये टिप्स

By: Ankur Wed, 23 Feb 2022 6:01:49

क्या नए जूते पहनने के दौरान हो रहा हैं अनकंफर्टेबल, अपनाएं ये टिप्स

शादियों का सीजन जारी हैं जहां सभी शॉपिंग करने में लगे हुए हैं। इस दौरान सभी नई चीजें खरीदने की कोशिश करते हैं ताकि शादी में खुद को आकर्षक दिखा सकें। लेकिन कई बार नए जूते आपके लिए परेशानी खड़ी कर देते हैं क्योंकि इन्हें पहनने के दौरान ये अनकंफर्टेबल फील करवाते हैं क्योंकि जूतों को पैरों की शेप लेने में समय लगता हैं। ऐसी शिकायत महंगे और अच्छी क्वालिटी वाले फुटवेयर के साथ भी रहती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकार आए हैं जिनकी मदद से नए जूते पहनने के दौरान आप आपने जूतों को अपने पैरों के हिसाब से फिट और कंफर्टेबल बना सकते हैं।

what to do if your shoes are uncomfortable,household tips

वॉटर बैग्स का इस तरह करें प्रयोग

हाई हील सैंडल के स्ट्रैप्स या उसकी हील टाइट है, यो फॉर्मल शूज़ आगे से कस रहे हैं तो उनमें फ्रीज़ किए हुए वाटर बैग्स डालकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह तक वे लूज़ हो जाएंगे। इसके बाद जूतों को धूप में रखकर सुखाएं और रख दें।

ब्लो ड्रायर का करें प्रयोग

अगर आपकी नई सैंडल टाइट लग रही हैं और उन्हें पहनने से चलने में तकलीफ हो रही है तो सबसे पहले आप मोटे मोज़ें के साथ इसे पहनें। फिर ब्लो ड्रायर लेकर पैर के चारों तरफ घुमाएं। आप करीब 5 से 6 मिनट तक ऐसा करें। गर्म हवाओं से सैंडल्स के स्ट्रैप्स लूज़ होंगे और अगली बार पहनने में आसानी होगी।

what to do if your shoes are uncomfortable,household tips

सैंडपेपर का करें प्रयोग

अगर आपके जूते सिल्परी हैं तो उसके सोल में सैंडपेपर कुछ देर के लिए रगड़ें। ऐसा करने से सोल रुखा होगा और आप कहीं भी गिरने से बचेंगे।

शू स्प्रे का करें प्रयोग

पसीने या बारिश से जूतों में मॉइस्चर हो जाता है जिससे जूतों से दुर्गंध आती है। इन्हें दूर करने के लिए पहले जूतों को अच्छे से साफ कर लें फिर उनमें एंटी पर्स्पिरेंट/शू स्प्रे लगाएं। इससे वे फ्रेश हो जाएंगे और उन्हें पहनने पर पैरों से बदबू नहीं आएगी।

करें टेप का प्रयोग

अगर आपको हाई हील्स पहनने में तकलीफ होती है तो एक टेप लें और पैरों की तीसरी और चौथी उंगली को एकसाथ टेप से चिपका दें। इससे आपको तकलीफ नहीं होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com