इंडोर प्लांट्स से बढ़ाये अपने घर की रौनक, इस तरह करें इनका चुनाव

By: Priyanka Thu, 09 Jan 2020 4:16:40

इंडोर प्लांट्स से बढ़ाये अपने घर की रौनक, इस तरह करें इनका चुनाव

इंडोर प्लांट्स, प्रकृति की छटा बिखेरते हुए सुकून ही नहीं देते, बल्कि घर की रौनक भी भी बढ़ाते हैं। सही जगह पर पौधों के आकर और रंग का संयोजन करते हुए उन्हें आकर्षण का केंद्र बनाया जा सकता है। घर के भीतर बरामदे और बालकनी में सलीके से लगे पौधे सुंदर लगने के साथ- साथ प्रकृति प्रेम के हैं। अगर आप पौधों को नर्सरी से खरीदते हैं, तो चुनाव करते समय सुंदरता की बजाए पौधों की गुणवत्ता देखें। साथ ही ये कि जिस जगह आप इन पौधों को रखेंगे वहां ये कैसे लगेंगे।

indoor plants,household tips,home decor tips,tips to decorate house with indoor plants ,इंडोर प्लांट्स, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स

सावधानी से करें पौधे का चुनाव

पौधे खरीदते वक्त थोड़ी सावधानी की जरूरत होती है। कीट व रोग रहित स्वस्तय पौधे जिनकी पत्तिया कटी-फ़टी ना हो, उन्हें खरीदे और ये भी देखें कि गमले की मिट्टी नर्म व गीली रहे, सुखी और कठोर मिट्टी ना हो। बड़े पौधों खरीदते वक्त ध्यान रखें कि वो किसी खाली जगह पर रखने के लिए ही हो। इसके साथ ही खाली जगह पर कई पौधे लगाने की बजाए एक बड़ा पौधा ही लगाना चाहिए।

बरामदे के लिए


अधिक तापमान और प्रकाश रहित बरामदे को सुंदर बनाने के लिए दिवार और खम्बो के सहारे बड़े पौधे लगाए जा सकते हैं। लम्बे पोधों से बरामदे में रौनक बढ़ जाएगी।अगर बरामदे की चौड़ाई कम हो तो स्टैंड पर कम फूल वाले पोधे रखें। ये कम जगह घेरते हैं और खूबसूरत भी लगते हैं।

indoor plants,household tips,home decor tips,tips to decorate house with indoor plants ,इंडोर प्लांट्स, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स

ड्राइंग रूम के लिए

बड़े आकर और पत्तियों वाले पौधों को हल्के रंग की दीवारों के साथ रख सकते हैं। वहीं चौड़ी और रंग बिरंगी पत्तियों को गहरे रंग की दीवारों के साथ रखे। टेबल पर सजाने के लिए समूह में छोटे आकर के पौधे रखें। यदि आपके ड्राइंग रूम में सीढ़िया हैं तो बेल वाले पौधे जैसे मनी-प्लेन आदि लगा सकते हैं।

भरपूर रौशनी वाली जगह के लिए

जहां अच्छा प्रकाश और गर्म वातावरण रहता है वहां बड़े पौधे लगा सकते हैं। फोकल पॉइंट बनाते हुए छोटे पौधो का समूह रख सकते हैं। समय-समय पर इनके साथ फूल वाले पौधे भी लगा सकते हैं।

यूं करें देखभाल


इंडोर प्लांट्स के लिए समय-समय पर गमले की मिट्टी की ऊपरी परत सूखने पर ही उचित मात्रा में पानी दें।गमले के नीचे प्लास्टिक की या गमले के आकार की थैली रखें, ताकि गमलो से रिसने वाला पानी फर्श और फर्नीचर को खराब ना करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com