दिल्ली से कुछ घंटों की दूरी पर ही हैं ये बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन, यहां करें नए साल का स्वागत

By: Neha Tue, 27 Dec 2022 1:58:00

दिल्ली से कुछ घंटों की दूरी पर ही हैं ये बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन, यहां करें नए साल का स्वागत

घूमना-फिरना सभी को पसंद होता हैं, खासतौर से नए साल का स्वागत सभी किसी खास जगह पर घूमते हुए करना चाहते हैं। लेकिन कई बार घूमने की चाह के बावजूद बजट के कारण हमें अपना मन मारना पड़ता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में घूमने की कई ऐसी खूबसूरत जगह है जो राजधानी दिल्ली से कुछ घंटों की दूरी पर ही हैं जहाँ पर पर्यटक काफी कम बजट में यात्रा कर सकते हैं। यहां पर हम आपको घूमने की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप कम बजट में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन का मजा दुगना कर पाएंगे। इन खूबसूरत जगहों पर घूमने से आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...

this budget friendly destination is only a few hours away from delhi welcome the new year here,holiday,travel,tourism

ऋषिकेश

ऋषिकेश का नाम सुनते ही आपके जेहन में रिवर राफ्टिंग, कैम्पिंग जैसी एक्टिविटीज़ आने लगती है। ऋषिकेश में साल भर देशी विदेशी पर्यटकों की भरमार रहती है। यहां बहुत सी धर्मशालाएं है जहां आप मुफ्त में भी ठहर सकते हैं। तीन दिन की ऋषिकेश ट्रिप का खर्च लगभग पांच हजार रूपये आ सकता है। दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी 263 किलोमीटर है और किराया भी आपके बजट में है। ऋषिकेश में पर्यटकों में हुई तेजी से बढ़ोतरी के साथ ही यहां नए-नए कैफे और रेस्तरां खुल गए हैं और कई सारे कैफे अंग्रेजी और अमेरिकी भोजन और पेय पदार्थों को सर्व करने लगें हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में ऋषिकेश को एक एडवेंचर स्पोर्ट्स के केंद्र के रूप में भी विकसित किया गया है क्योंकि यहां पर व्हाइट वाटर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स, माउंटेन बाइकिंग इत्यादि सहित कई स्पोर्ट्स के विकल्प मौजूद हैं।

this budget friendly destination is only a few hours away from delhi welcome the new year here,holiday,travel,tourism

आगरा

दिल्ली से महज कुछ घंटे की दूरी पर ही है आगरा। अगर आपने भी आज तक ताजमहल की खूबसूरती को नहीं देखा है तो आपको एक दफी आगरा जरूर जाना चाहिए। दिल्ली से आगरा करीब 3-4 घंटे की दूरी पर है। 100 रुपये का ट्रेन का टिकट लेकर आप आराम से आगरा पहुंच सकते हैं। आगरा का ट्रिप आप महज एक दिन में ही कम्पलीट कर सकते हैं। आगरा भारत के उत्तरी राज्य उत्तर प्रदेश में यमुना नदी के तट पर बसा एक शहर है। आगरा भारत में विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल की मेजबानी करता है और ये हमारे देश भारत के लिए गौरव की बात है। लेकिन आगरा में केवल ये ही एक चीज देखने लायक नहीं है, बल्कि कई ऐसी जगहें हैं, जो आगरा को भारत का खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाती हैं।

this budget friendly destination is only a few hours away from delhi welcome the new year here,holiday,travel,tourism

जयपुर

पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर भारत का एक खूबसूरत पुराना शहर है। जयपुर समृद्ध वास्तुकला विरासत का अद्भुत नमूना है। जयपुर एक ऐसी जगह है जहां आप बहुत ही कम बजट में घूम सकते हैं। जयपुर में आपकी यात्रा के दौरान कुछ ऐसी ही विरासत देखने को मिलेंगी। यहां राजसी इमारतें, वीरता की लड़ाइयों के किस्से, शानदार किले और महलों को देखने का अनुभव अलग ही होता है। सच तो यह है कि जयपुर में आपकी यात्रा के दौरान घूमने के लिए दो या चार नहीं बल्कि कई खूबसूरत जगहें हैं। पिंक सिटी में आप हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। यहां पहुंकर आप खरीददारी का अच्छा अनुभव हासिल कर सकते हैं। जयपुर दिल्ली से सिर्फ 300 किमी की दूरी पर स्थित है जहां पर्यटक बस की मदद से सिर्फ 250-300 रूपये में पहुंच सकते हैं। जयपुर में आपको 500 रूपये जैसे कम बजट में होटल मिल जायेगा और सस्ते रेस्तरा में खाने का खर्चा लगभग 100-200 रूपये आएगा।

this budget friendly destination is only a few hours away from delhi welcome the new year here,holiday,travel,tourism

लैंसडाउन

लैंस डाउन की दूरी दिल्ली से 280 किलोमीटर है, जानें में लगभग 7 घंटे लगते हैं। कम खर्च वीकेंड इंजॉय करने के लिए लैंस डाउन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां के शांत वातावरण में आप फैमिली और दोस्तों के साथ फुल इंजॉय कर सकते हैं। यहां आप रिवर रॉफ्टिंग और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं। लैंसडाउन में भी कम बजट में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन का पूरा आनंद मिलेगा। समुद्र तल से 5670 फीट की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन, एक शांत और प्राचीन शहर है। यहां की एक बात जो आपको हैरान कर देगी वो है यहां के स्थानीय लोगों की आबादी। यहां की आबादी 20,000 के आसपास है। अगर आप लैंसडाउन जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन आ रहे हैं, तो यहां सेंट मैरी चर्च, सेंट जॉन चर्च और गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल वॉर मेमोरियल आदि देखने लायक जगहों में जरूर जाएं।

this budget friendly destination is only a few hours away from delhi welcome the new year here,holiday,travel,tourism

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा दिल्ली से लगभग 305 किलोमीटर की दूरी पर है यहां पहुंचने में आपको 7 घंटे लगते हैं। अल्मोड़ा के पहाड़ो की खूबसूरती और यहां का जीरो पॉइंट डियर पार्क आपके न्यू ईयर सेलिब्रेशन को यादगार बना देंगे। अल्मोड़ा हिमालय के पहाड़ो से घिरा हुआ है। यहां भी आप कम बजट में एन्जॉय कर सकते हैं। अल्मोड़ा भारत के उत्तराखण्ड राज्य में हिमालय पर्वतमाला की गोद में बसा एक मनमोहक हिल स्टेशन हैं। अल्मोड़ा को हिल स्टेशन बनाने का श्रेय अंग्रेजों को जाता है। पर इसे विकसित करने में स्थानीय लोगों की अहम भूमिका रही है। अल्मोड़ा के चारों और दूर-दूर तक बर्फ से ढकी चोटियां, घास के मैदान, जंगलों आदि के मनोहारी प्राकृतिक दृश्य खूबसूरत हैं।

this budget friendly destination is only a few hours away from delhi welcome the new year here,holiday,travel,tourism

कसोल

कम पैसों में नए साल का स्वागत आप कसोल में कर सकते हैं। हिमांचल में बसा कसोल आपका मन मोह लेगा यहां की नैचुरल खूबसूरती आपके न्यू ईयर सेलिब्रेशन में चार चांद लगा देगी। कसोल जानें के लिए आपको दिल्ली से बस मिल जाएगी जिसका किराया 500-1000 तक हो सकता है। यात्रा में लगभग 12 घंटे लगते हैं। नजदीकी एयरपोर्ट कुल्लू है। कुल्लू यहां से लगभग 42 किलोमीटर की दूरी पर है। कसोल की ट्रिप भी कम पैसों में इंजॉय कर सकते हैं। यहां का मलाणा गांव भी घूम सकते हैं। यहां के घने जंगल और उनके बहती पार्वती नदी की खूबसूरती आपके सेलिब्रेशन को यादगार बना देंगे।

this budget friendly destination is only a few hours away from delhi welcome the new year here,holiday,travel,tourism

मथुरा

अगर आप मथुरा जाते हैं तो मथुरा और वृंदावन एक साथ घूम सकते हैं। ये दिल्ली से करीब चार घंटे की दूरी पर है। कृष्ण जी की नगरी मथुरा काफी ज्यादा सुंदर है। यहां घूमना भी काफी सस्ता है। यहां घूमने के लिए कई जगह है, यहां रहने का किराया करीब 400 रुपये आता है और खाना भी काफी सस्ता है। उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित मथुरा को भगवान कृष्ण के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है। मथुरा युमना नदी के किनारे बसा भारत का एक प्रमुख प्राचीन शहर है, जिसका वर्णन प्राचीन हिंदू महाकाव्य रामायण में भी मिलता है। इसके साथ ही इस पवित्र जगह के अपने कई ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व भी हैं। मथुरा भारत में पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के सबसे पसंदिदा धार्मिक स्थलों में से एक है जहां पर कई धार्मिक मंदिर और तीर्थस्थल भी हैं। मथुरा भारत में सबसे पुराने शहरों में से एक है जो अपनी प्राचीन संस्कृति और परंपरा के चलते पर्यटकों के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com