इन 6 जगहों पर ले सकते हैं 5 हजार से नीचे के बजट में घूमने का मजा

By: Ankur Fri, 31 Dec 2021 8:37:02

इन 6 जगहों पर ले सकते हैं 5 हजार से नीचे के बजट में घूमने का मजा

सर्दियों का मौसम जारी हैं जिसमें घूमने का अलग ही मजा होता हैं और इसी समय कॉलेज के फ्रेंड्स भी घूमने की प्लानिंग करते हैं। जब भी कभी कॉलेज लाइफ में दोस्तों के साथ घूमने की बात आती हैं तो ऐसी जगहों का चुनाव किया जाता हैं जहां कम बजट में घूमने का मजा लिया जा सके। कई बार यह ट्रिप पैसों की कमी की वजह से कैंसिल हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जहां आप 5 हजार से नीचे के बजट में घूमने का मजा ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

travel tips,travel places,low budget places,trip with friends

नीमराना

इतिहास की गहराई में डूबा नीमराना अलवर जिले का एक प्राचीन शहर है जो अपने किलों और महलों के लिए जाना जाता है। दिल्ली से, यहां पहुंचने में लगभग 3 से 4 घंटे लगते हैं और यह दोस्तों के साथ नए साल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें मौजूद हैं। पार्टी लवर्स किले में एक लग्जरी रूम बुक कर सकते हैं और क्रिसमस या न्यू ईयर का फूल मजा ले सकते हैं।

travel tips,travel places,low budget places,trip with friends

लैंसडाउन

ये उत्तराखंड का एक और खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो वीकेंड के दौरान दिल्लीवासियों को बेहद पसंद आता है। लैंडसडाउन खास रूप से ब्रिटिश राज के दौरान सैन्य चौकी के रूप में बनाया गया था, जिस वजह से आप यहां की चीजों में अद्वितीय औपनिवेशिक युग का आकर्षण देख सकते हैं। लैंसडाउन में, कालेश्वर मंदिर कहे जाने वाले सदियों पुराने शिव मंदिर के दर्शन जरूर करें।

travel tips,travel places,low budget places,trip with friends

धनौल्टी

धनौल्टी मसूरी के पास 2286 मीटर की ऊंचाई पर एक अनोखा और खूबसूरत छोटा हिल स्टेशन है, जो अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। ये जगह देवदार और रोडोडेंड्रोन के गहरे अल्पाइन जंगलों से घिरा हुआ है और एम्बर और धारा नामक अपने खूबसूरत इको पार्कों के लिए प्रसिद्ध है। धनौल्टी नए साल पर दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट स्थानों में से एक है।

travel tips,travel places,low budget places,trip with friends

मसूरी

उत्तराखंड का ये खूबसूरत पहाड़ी शहर, प्रसिद्ध लेखक रस्किन बांड का घर है। ऊँची पर्वत चोटियों से घिरी यह जगह हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है और यहां के छोटे-छोटे कैफे से आने वाली पैनकेक्स और वैफल्स की सुगंध आपको पागल करने के लिए काफी है।

travel tips,travel places,low budget places,trip with friends

शिमला

शिमला एक ऐसी जगह है जहां लोग दोस्तों के साथ घूमना पसंद करते हैं। शिमला के दो प्रमुख आकर्षण मॉल रोड और रिज शिमला को देखने बिल्कुल भी मिस न करें। इसके अलावा प्रसिद्ध लक्कर बाजार भी एक बार जरूर जाएं, जहां लकड़ी के सामान जैसे खिलौने और अन्य हस्तशिल्प बेचे जाते हैं।

travel tips,travel places,low budget places,trip with friends

नैनीताल

दिल्ली के पास नैनीताल एक ऐसा डेस्टिनेशन है जहां वीकेंड के दौरान सबसे ज्यादा लोग आते हैं। उत्तराखंड के इस सुंदर हिल स्टेशन में आप दिल्ली से आसानी से पहुंच सकते हैं और जहां की कुछ भव्य झीलों में बोटिंग का आनंद लेना बिल्कुल मिस न करें।

ये भी पढ़े :

# नए साल में घूमने के लिए बेस्ट हैं हिमाचल प्रदेश, ये 7 जगहें है सबसे पसंदीदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com