दिल्ली से घूमने के लिए जाएं इन जगह, 5000 रुपए में बन जाएगा आपका काम

By: Ankur Wed, 12 Jan 2022 11:36:41

दिल्ली से घूमने के लिए जाएं इन जगह, 5000 रुपए में बन जाएगा आपका काम

दिल्लीवासी आने वाले दिनों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं क्योंकि 14 जनवरी से लंबी छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में सभी दिल्लीवासी अपने आसपास ऐसी जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं जहां सस्ते में और कम समय में घूमने जाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको दिल्ली के पास की बजट फ्रेंडली जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप 5 हजार रुपए में ही अपनी छुट्टियों में घूमने का बेहतरीन मजा ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...

nearby places to visit from delhi,holidays,travel,tourism,india tourism,tourist places in delhi,delhi tourist destinations,travel guide,holidays in delhi

दिल्ली से कसौल

हालांकि यह जगह दिल्ली से थोड़ी दूर है, लेकिन प्राकृतिक प्रेमियों के लिए यह स्वर्ग है। अद्भुत पहाड़ी और पहाड़ के नज़ारों, हिप्पी, साहसिक ट्रैकिंग ट्रेल्स और शांत बार के लिए प्रसिद्ध, यह स्थान हमेशा पर्यटकों की सूची में रहता है। दिल्ली से कसोल तक परिवहन लागत आपको 800-1000 के आसपास पड़ेगी और रहने, खाने सब कुछ बहुत ही कम कीमत में यहां उपलब्ध है।

nearby places to visit from delhi,holidays,travel,tourism,india tourism,tourist places in delhi,delhi tourist destinations,travel guide,holidays in delhi

दिल्ली से ऋषिकेश

वाइट वॉटर राफ्टिंग और पवित्र गंगा नदी के घर के लिए प्रसिद्ध, एडवेंचर और शांत जगहों से प्यार करने वालों के लिए परफेक्ट है। इसके अलावा, दिल्ली से केवल 225 किलोमीटर की दूरी पर होने की वजह से आपको राजधानी से प्राइवेट बसों (आलीशान वोल्वोस) की मदद से ऋषिकेश तक आसानी से पहुंच सकते हैं। बसों की टिकट एक तरफ 200 से 1400 रुपए के बीच है। इसके अलावा आप 150 रुपए में यहां के आश्रम में भी रुक सकते हैं।

nearby places to visit from delhi,holidays,travel,tourism,india tourism,tourist places in delhi,delhi tourist destinations,travel guide,holidays in delhi

दिल्ली से बिनसर

दिल्ली से सिर्फ 400 किलोमीटर दूर बिनसर की यात्रा भी आपको जिंदगीभर याद रहेग। ये शहर पर्यटकों के लिए एक परफेक्ट प्राकृतिक खूबसूरती प्रदान करता है। 90 के दशक में, ये जगह पक्षियों के लिए जानी जाती थी। दिल्ली से बिनसर परिवहन कीमत आपको 1500 तक लगेगी और ठहरने की लागत 2000 रुपए तक हो सकती है। कभी-कभी पर्यटकों को यहां हिरण या तेंदुए भी देखने को मिल जाते हैं।

nearby places to visit from delhi,holidays,travel,tourism,india tourism,tourist places in delhi,delhi tourist destinations,travel guide,holidays in delhi

दिल्ली से वृंदावन

वृंदावन को भगवान कृष्ण के जन्म स्थान के रूप में जाना जाता है। शहर उन लोगों के लिए एक वरदान साबित होता है, जिन्हें आध्यात्मिक यात्रा पर जाना बेहद पसंद होता है। इस शहर में राधा और कृष्ण, मीरा बाई और बलराम को समर्पित बहुत सारे मंदिर हैं। अन्य पवित्र स्थान सेवा कुंज, श्रीजी मंदिर, जुगल किशोर मंदिर, कुसुमा सरो, इमली ताल, कालिया घाट, चिरा घाट, वराह घाट और स्वामी हरिदास की समाधि हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। दिल्ली से नियमित बसें आसानी से उपलब्ध हैं और टिकट की लागत बहुत कम है। रहने की कीमत 600 प्रति दिन हो सकती है क्योंकि यह स्थान मंदिरों और धार्मिक स्थलों के लिए समर्पित है।

nearby places to visit from delhi,holidays,travel,tourism,india tourism,tourist places in delhi,delhi tourist destinations,travel guide,holidays in delhi

दिल्ली से मैक्लोडगंज

जब बजट के अनुकूल पर्यटन और यात्रा की बात आती है, तो दिल्ली से 400 किलोमीटर की दूरी पर, हिमाचल प्रदेश में आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए। ये जगह आध्यात्मिक गुरु, दलाई लामा का घर है, यहां का भागसू जलप्रपात, शिव कैफे आदि का चक्कर आपको एक बार अवश्य लगाना चाहिए। यहां रोजाना 300 रुपए में रूम मिलता है। सरकारी और निजी दोनों बसें आसानी से उपलब्ध हैं और इनकी कीमत 500 रुपए तक हो सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com