पर्यटन के लिहाज़ से एक खूबसूरत हिल-स्टेशन है शिमला, सर्दियों की छुट्टियों में तुरंत बना ले प्रोग्राम

By: Karishma Mon, 19 Dec 2022 7:02:17

पर्यटन के लिहाज़ से एक खूबसूरत हिल-स्टेशन है शिमला, सर्दियों की छुट्टियों में तुरंत बना ले प्रोग्राम

क्रिसमस और न्यू ईयर आने वाले है ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो हिमाचल की वादियों में घूमना आपके लिए एक अच्छा ट्रिप हो सकता है। क्योंकि सर्दियाँ है तो इस ठंड के मौसम में आप अपने पार्टनर के साथ हिमाचल के शिमला में घूमने उठा सकते है।शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी और सबसे बड़ा शहर होने के साथ ही पर्यटन के लिहाज़ से एक खूबसूरत हिल-स्टेशन भी है। यहां आकर आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि आप शिमला की किन-किन जगह पर घूम सकते है।

must visit places in shimla,holidays,travel,himachal pradesh tourism,tourist places in himachal pradesh,shimla tourism,tourist places in shimla,holidays in shimla,travel tips,travel tips in hindi

कालका-शिमला ट्रैन

शिमला रेलवे भारत का पहाड़ी रेलवे स्टेशन होने के साथ ही यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल है। इस रेल मार्ग का निर्माण ब्रिटिश द्वारा शिमला को भारत के अन्य रेलवे लाइनों के साथ वर्ष 1898 में किया गया था। यह कालका (हरियाणा का एक शहर) से शिमला तक चलता है और समर हिल, सोलन जैसे कई पर्यटन स्थलों के साथ कई खास जगहों से होकर गुजरता है। अगर आप शिमला घूमने आ रहे हैं तो इस रेल की यात्रा जरूर करें। यह ट्रेन आपको कई लुभावने दृश्यों के साथ कई सुरंगों और पुलों के माध्यम से एक शानदार यात्रा का अनुभव देगी।

must visit places in shimla,holidays,travel,himachal pradesh tourism,tourist places in himachal pradesh,shimla tourism,tourist places in shimla,holidays in shimla,travel tips,travel tips in hindi

कुफरी

कुफरी शिमला से17 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक ऐसी जगह है जो यहां आने वाले पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है। 2510 मीटर की ऊँचाई पर और हिमालय की तलहटी में स्थित यह हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर के शौकीन लोगों को बेहद पसंद आता है। अगर आप कुफरी जाते है तो आपको यहां कई शानदार नज़ारे देखने को मिलेंगे और इसकी सबसे खास बात यह है कि यहां आपको पर्यटकों की ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। अगर आप शिमला घूमने जा रहे है तो आप अपनी लिस्ट ,में कुफरी को जरूर शामिल करें।

must visit places in shimla,holidays,travel,himachal pradesh tourism,tourist places in himachal pradesh,shimla tourism,tourist places in shimla,holidays in shimla,travel tips,travel tips in hindi

शॉपिंग के लिए जाएं मॉल रोड

अगर आप शॉपिंग के शौक़ीन है और शिमला में भी कुछ खरीदारी करना चाहती है तो आप मॉल रोड घूमने निकल सकते है।शॉपिंग के शौकीन लोगों के लिये यह जगह ख़ास है।यहां आप बेहतरीन गर्म कपड़े, ख़ूबसूरत हस्तशिल्प की कलाकृतियां आदि उचित दर से खरीद सकते हैं। शाम के वक़्त मॉल-रोड पर फ़ूड केतमाम स्टॉल लग जाते हैं। यानी यहां आप घूमते-फिरते स्ट्रीट-फूड्स को एंजॉय कर सकते हैं। यहां के शानदार कैफे में काफ़ी पीने का भी अपना ही आनंद है। इसके अलावामॉल रोड पर प्रसिद्ध गेयटी थियेटर भी दर्शनीय है। जिसकी स्थापना 1887 में हुई थी।

must visit places in shimla,holidays,travel,himachal pradesh tourism,tourist places in himachal pradesh,shimla tourism,tourist places in shimla,holidays in shimla,travel tips,travel tips in hindi

क्राइस्ट चर्च

शिमला में घूमते हुए अगर आप कुछ समय शांति व एकांत में बिताना चाहते हैं तो यहां अवश्य आयें। क्राइस्ट चर्च अपनी अनोखी गोथिक वास्तुकला के लिये जाना जाता है। यहां की अद्भुत शांति ही लोगों को अपनी ओर खींच लेती है। शिमला स्थित क्राइस्ट चर्च उत्तरी भारत का दूसरा सबसे पुराना चर्च है।इस चर्च में सबसे कीमती कांचों वाली पांच खिड़कियां लगी हैं। ये पांचों खिड़कियां ईसाइयत के पांच मानव गुणों आशा, विश्वास, परोपकार धैर्य और विनम्रता की प्रतीक हैं। क्राइस्ट चर्च हर रविवार को खुला रहता है।

must visit places in shimla,holidays,travel,himachal pradesh tourism,tourist places in himachal pradesh,shimla tourism,tourist places in shimla,holidays in shimla,travel tips,travel tips in hindi

अध्यात्म के लिए जाखू हिल

जाखू हिल शिमला के सबसे ऊँचे स्थानों में शामिल है। यह शिमला का एक मुख्य पर्यटन स्थल है। जाखू हिल पूरी तरह से अल्पाइन पेड़ो से घिरी है। इस हिल पर एक मंदिर भी है, जिस मंदिर का नाम जाखू हिल के नाम पर ही रखा गया है। इसलिए इस मंदिर को जाखू मंदिर कहते है। यहाँ पर एक बहुत बड़ी हनुमान जी की मूर्ति है। अगर आप शहर की हलचल से दूर अध्यात्म का एहसास करना चाहते है तो, आप कुछ समय जाखू हिल पर बिता सकते है। जाखू हिल पर पहुंचने के लिए आपको लगभग 2.5 किलोमीटर के फुटपाथ की पैदल यात्रा करनी होगी। इसके अलावा आप केबल कार का विकल्प भी चुन सकते है। जब आप पैदल जाखू हिल पर जाते है, तो यहाँ पर आपको बहुत सारे बदर मिलेंगे आपको इनसे थोड़ा सावधान रहना चाहिए। क्योकिं कभी कभी यह खतरनाक भी हो सकते है।

must visit places in shimla,holidays,travel,himachal pradesh tourism,tourist places in himachal pradesh,shimla tourism,tourist places in shimla,holidays in shimla,travel tips,travel tips in hindi

हिमालयन बर्ड पार्क

अगर आप पक्षियों की आवाजों को सुनना पसंद करते है साथ ही आप अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों को देखना चाहते है तो आप शिमला के हिमालयन बर्ड पार्क में आकर घूम सकते है। शिमला के वाइस रीगल लॉज के पास स्थित हिमालयन बर्ड पार्क दुर्लभ देशी-विदेशी पक्षियों के साथ ही तीतर, मोर, मोनाल जैसे पक्षी प्रजातियों का निवास स्थल है। यहां गर्मियों में आना बेहतर रहता है। क्योंकि ठंडियों में यह जगह पूरी तरह बर्फ़ से ढक जाती है। जबकि गर्मियों में यहां का तापमान 25° सेल्सियस तक रहता है।

must visit places in shimla,holidays,travel,himachal pradesh tourism,tourist places in himachal pradesh,shimla tourism,tourist places in shimla,holidays in shimla,travel tips,travel tips in hindi

द रिज

अगर किसी जगह को शिमला के हृदय का दर्जा दिया जायेगा तो निश्चित रूप से ही द रिज़ वह स्थान है। शिमला के बीचोबीच स्थित द रिज़ पर्यटकों के बीच ख़ासा लोकप्रिय है यही कारण है आपको यहाँ हर समय पर्यटको की अच्छी-खासी भीड़ नजर आएगी। शिमला के माल रोड के दोनों कोनों को कनेक्ट करने वाला द रिज इन्हे स्कैंडल पॉइंट से कनेक्ट करता है जिससे की यह घूमने के लिए काफी आकर्षक जगह है। अगर आपको शिमला की सारी खूबसूरती किसी एक ही स्थान पर देखनी हो तो द रिज़ ही वह पॉइंट है जहाँ से आप सभी खूबसूरत नजारों का लुफ्त ले सकते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com