राजस्थान की इस जगह उठाए सर्दियों की छुट्टियों का मजा, केम्पिंग और डेजर्ट सफारी के साथ निहारे सोनार का किला

By: Karishma Thu, 15 Dec 2022 4:19:04

राजस्थान की इस जगह उठाए सर्दियों की छुट्टियों का मजा, केम्पिंग और डेजर्ट सफारी के साथ निहारे सोनार का किला

राजस्थान जितना अपनी कला और संस्कृति के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर है, साथ ही हर साल राजस्थान के पर्यटन स्थलों, किलों और महलों को निहारने के लिए लाखों देसी और विदेशी सैलानी यहां आते है। जब बात सर्दियों के मौसम की हो तो राजस्थान में कई ऐसी जगह है जहां आप सर्दियों की छुट्टियों का मजा उठा सकते है, जी हां राजस्थान का जैसलमेर एक ऐसी जगह है जहां आप फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने का मजा उठा सकते है।इसके अलावा जैसलमेर राजस्थान का पहला और भारत का तीसरा सबसे बड़ा जिला है|यहाँ कीरेतीली पहाड़ियां,थार का रेगिस्तानही जैसलमेर की सुन्दरता का प्रतिक है।अगर आप राजस्थान का प्लान बना रहे है तो जैसलेमर में कई ऐसी जगह है जहां जा कर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते है।

must visit places in jaisalmer,rajastan tourism,jaisalmer tourist places,travel,holidays,tourist places in rajasthan,rajasthan tourism,holidays in rajasthan

कैपिंग का ले मजा

जैसलेमर के रेगिस्तान मुख्य आकर्षण का केंद्र है। आप यहां आकर रेगिस्तान में कैम्पिंग का आनंद उठा सकते है। हालांकि जैसलमेर से रेगिस्तान 40 किमी दूर है, लेकिन यहां आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा। यहां कई लग्जरी से लेकर मिडिल क्लास कैम्प है। रात में यहां कैम्पिंग करना बहुत ही मजेदार लगता है। आप चाहे तो इसे पहले भी बुक कर सकते है।बड़ा बाग गार्डनबड़ा बाग एक गार्डन है जो जैसलमेर से लगभग6 किलोमीटरकी दुर पर रामगढ़ के पास स्थित है जैसा की इसके नाम से मालूम पड़ रहा है कि बड़ा बाग मतलब एक ‘बिग गार्डन’ यह गार्डन एक कब्रिस्तान है जहाँ पर राजपूत शासकों को मरने के बाद जलाया जाता था। ये एक ऐसी जगह है जहां आपको एक अलग ही एहसास होगा।

must visit places in jaisalmer,rajastan tourism,jaisalmer tourist places,travel,holidays,tourist places in rajasthan,rajasthan tourism,holidays in rajasthan

स्वर्ण किला /सोनार किला

अगर आप सर्दियों में जैसलमेर घूमने का प्लान बना रहे है तो आप यहां पर जैसलमेर का स्वर्ण किला घूमने जरूर जाए। ये किला काफी खूबसूरत है साथ ही भारत के प्रमुख किलों में से एक है। स्वर्ण किले को गोल्डन फोर्ट और सोनारकिले के नाम से भी जाना जाता है। आप इस किले में रात भर भी रुक सकते है। हालांकि आपको इसके लिए पहले से बुकिंग करनी होगी।

must visit places in jaisalmer,rajastan tourism,jaisalmer tourist places,travel,holidays,tourist places in rajasthan,rajasthan tourism,holidays in rajasthan

डेजर्ट सफारी

सर्दियों में जैसलमेर अगर आप घूमने जाए और रेगिस्तान में जा कर डेजर्ट सफारी का आनंद नहीं उठाया हो तो ये ट्रिप आपका अधूरा है। आप यहां आकर डेजर्ट सफारी करना ना भूलें। आप इसके लिए ऑनलाइन भी बुकिंग कर सकते है।

must visit places in jaisalmer,rajastan tourism,jaisalmer tourist places,travel,holidays,tourist places in rajasthan,rajasthan tourism,holidays in rajasthan

सलीम सिंह की हवेली

अगर आप जैसलमेर घूमने ट्रैन से जा रहे है तो आप सलीम सिंह की हवेली पहले घूम सकते है। क्योंकि ये हवेली रेलवे स्टेशन के बहुत करीब है। इस हवेली की खासियत ये है कि इसे सलीम सिंह के द्वारा 1815 ई. में बनाया गया था। इसे के लोग जहाजमहल भी कहते है।

must visit places in jaisalmer,rajastan tourism,jaisalmer tourist places,travel,holidays,tourist places in rajasthan,rajasthan tourism,holidays in rajasthan

बच्चों के लिए है म्यूजियम

अगर आप जैसलमेर का ट्रिप अपने बच्चों के साथ प्लान कर रहे है तो आप अपने बच्चों को जैसलमेर के गवर्नमेंट म्यूजियम की सैर करवा सकते है। इस म्यूजियम में कई ऐसी चीजें है जिसे देख कर आपको काफी अच्छा लगेगा।

must visit places in jaisalmer,rajastan tourism,jaisalmer tourist places,travel,holidays,tourist places in rajasthan,rajasthan tourism,holidays in rajasthan

बोटिंग का भी उठाए लुत्फ

जैसलमेर में आप बोटिंग का भी मजा ले सकते है। यहाँ मोटर बोट से लेकर साधारण बोट तक कुछ पल शांति से बिता सकते है। इसके अलावा आप यहां पेरासेलिंग का मजा भी ले सकते है। ये एक्टिविटी आपकी यात्रा को और यादगार बना देगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com