भारत की इस जगह पर ले घूमने का मजा, खुशनुमा मौसम के साथ बीच पर बिताए छुट्टियां 

By: Karishma-H Thu, 12 Jan 2023 7:12:33

भारत की इस जगह पर ले घूमने का मजा, खुशनुमा मौसम के साथ बीच पर बिताए छुट्टियां 

अगर आपको बीच पर घूमने का मजा उठाना है, साथ ही प्राकृतिक नजारों का लुत्फ़ उठाना है तो आपको भारत के केंद्रशासित प्रदेश दमन दीव जरूर जाए।गुजरात और महाराष्ट्र के पास अरब सागर में स्थित दमन और दीव द्वीप समूह है। यहां घूमने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं, जिनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल है। इस जगह की ख़ास बात ये है कियहां हमेशा खुशनुमा मौसम रहता है। हम आपको इस आर्टिकल के जरिये दमन और दीव की खूबसूरत और घूमने लायक जगह बताएंगेजहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी छुट्टियों का मजा उठा सकते है।

daman and diu,beaches in daman and diu,holidays in daman and diu,holiday,travel,tourism

सोमनाथ मंदिर

सोमनाथ मंदिर दमन और दीव का एक प्रमुख व प्राचीन पर्यटन स्थल है जो भगवान शिव जी को समर्पित है। इस सोमनाथ मंदिर का निर्माण 19 वीं शताब्दी में किया गया था। इस सोमनाथ मंदिर के अंदर एक बहुत ही बड़ा व प्राचीन शिवलिंग है।यह सोमनाथ मंदिर बहुत ही प्राचीन पत्थरों से बना हुआ है इसका निर्माण बहुत ही खूबसूरत व अद्भुत तरीके से किया गया है। इस सोमनाथ मंदिर में प्रति वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है। यह मंदिर अपनी प्राचीनतम के कारण विश्व भर में प्रसिद्ध है।

daman and diu,beaches in daman and diu,holidays in daman and diu,holiday,travel,tourism

गंगेश्वरमंदिर

गंगेश्वर मंदिर दमन और दीव का एक धार्मिक स्थल है। यह मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण समुद्र के किनारे पर किया है और भगवान शिव जी के शिवलिंग को भी समुद्र के किनारे पर स्थित किया गया है ,जिससे समुद्र की लहरों के द्वारा शिवलिंग पर पानी चढ़ता रहता है। साथ ही यहाँ पर मंदिर की खूबसूरती व मंदिर से जुड़े इतिहास को देखने व जानने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहाँ आते रहते है।

daman and diu,beaches in daman and diu,holidays in daman and diu,holiday,travel,tourism

जैम्पोर बीच

जैम्पोर बीच दमन और दीव का एक बहुत ही आकर्षक बीच है। अगर आप समुद्र को देखना चाहते हो और अपने आप को तरोताजा महसूस करना चाहते हो तो जैम्पोर बीच एक बहुत ही आदर्श स्थान है।यहाँ पर समुद्र के किनारे आप मिट्टी में विभिन्न प्रकार की चित्रकारी भी कर सकते है। और यहाँ से आप सूर्योदय और सूर्यास्त के इन खूबसूरत नजारों को देख सकते है। जिसके कारण जैम्पोर बीच पर पर्यटक शांतिपूर्ण और आरामदायक जीवन का आंनद लेने के लिए आते है।

daman and diu,beaches in daman and diu,holidays in daman and diu,holiday,travel,tourism

दमन फोर्ट

दमन फोर्ट, दमन और दीव का एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है। इस किले का निर्माण 15 वीं शताब्दी में किया गया था जो कि एक बहुत ही बड़ा किला है इस किले का निर्माण प्राचीन राजाओं के द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए किया गया था। इस दमन किले का निर्माण प्राचीन मजबूत पत्थरों से किया गया है।यहाँ पर आपको प्राकृतिक सुंदरता भी देखने को मिलेगी। इस किले का निर्माण बहुत ही खूबसूरत तरीके से किया गया है जिसके कारण यह विश्व भर से पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। जिसके कारण यहाँ घूमने के लिए काफी संख्या में लोग आते रहते है।

daman and diu,beaches in daman and diu,holidays in daman and diu,holiday,travel,tourism

सत्य सागर पार्क

सत्य सागर पार्क दमन और दीव का एक बहुत ही सुंदर पर्यटन स्थल है। इसके अंदर रंग-बिरंगे फव्वारे लगे हुए है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते है। इन फव्वारों के चारों तरफ विभिन्न रंग-बिरंगे फूल लगे हुए है। जो इस पार्क की सुंदरता में चार चांद लगाते है।इस पार्क के नजदीक एक भव्य मंदिर बना हुआ है जिसमें आप भगवान जी के दर्शन कर सकते है। और उस मंदिर की सुंदरता को निहार सकते है। यहाँ पर काफी मात्रा में लोग घूमने के लिए आते है।

daman and diu,beaches in daman and diu,holidays in daman and diu,holiday,travel,tourism

दमन-दीव लाइट हाउस

लाइट हाउस दमन और दीव का एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो सूर्यास्त के भव्य नजारे को देखने के लिए बनाया गया है। इस लाइट हाउस का निर्माण समुद्र के किनारे पर किया गया है जहाँ से समुद्र का नजारा,प्राकृतिक सुंदरता और सूर्यास्त का नजारा देखने में बहुत ही मनमोहक लगता है जिसके कारण पर्यटक लाइट हाउस की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है और यहाँ घूमने के लिए आते रहते है।

daman and diu,beaches in daman and diu,holidays in daman and diu,holiday,travel,tourism

नैदा गुफाएं

नैदा गुफाएं दीव किले के पास ही स्थित है। यहाँ पर अनेक गुफाएं है जो एक दूसरी गुफाओं से जुड़ी हुई है। इन गुफाओं के अंदर सूर्य के प्रकाश की किरणें अपना रंग बिखेरती है। इन गुफाओं में घूमने का आनंद अपने आप में बहुत ही मजेदार है।एक तरफ से दूसरी तरफ इन गुफाओं के माध्यम से जाना व्यक्ति को बहुत ही प्रसन्न करता है। जिसके कारण यहां पर्यटक घूमने के लिए आते रहते है।

daman and diu,beaches in daman and diu,holidays in daman and diu,holiday,travel,tourism

घूमे नानी दमन

घुमे नानी दमन का एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है। इस क्षेत्र में आपको अनेक चर्च, लाइटहाउस और बहुत से धार्मिक स्थल देखने को मिलेगें। यहाँ पर आपको प्राचीन चित्रकला देखने को मिलेगी।यहाँ पर एक बहुत बड़ा व प्राचीन जैन मंदिर भी है जिसका डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। इनके साथ ही यहाँ आपको एक स्थानीय बाजार भी देखने को मिलेगा। जहाँ पर आप किसी भी प्रकार की कोई भी चीज को खरीद सकते है। यहाँ पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते है।

daman and diu,beaches in daman and diu,holidays in daman and diu,holiday,travel,tourism

देवका बीच

देवका बीच दमन और दीव का एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है। जहाँ पर आप मौज मस्ती कर सकते है और समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरों को देख सकते है। यहाँ के आसपास का नजारा बहुत ही खूबसूरत व लुभावना सा होता है। यहाँ पर आप अपनी अच्छी-अच्छी फोटो भी ले सकते है,और शाम के समय सूर्यास्त का बहुत ही खूबसूरत नजारा भी देख सकते हो। यहाँ पर आकर आपका मन तरोताजा हो जायेगा। यह देवका बीच अपनी इन खूबसूरती के कारण पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com