World Thyroid Day 2022: ये 9 लक्षण थायराइड का संकेत, बिल्कुल ना करें नजरअंदाज

By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 May 2022 10:01:00

World Thyroid Day 2022: ये 9 लक्षण थायराइड का संकेत, बिल्कुल ना करें नजरअंदाज

हर साल 25 मई को थायरॉयड के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ल्ड थायराइड डे (World thyroid day 2022) मनाया जाता है। थायराइड ग्लैंड के सही तरीके से काम ना कर पाने की वजह से ये समस्या होती है। थायराइड तितली के आकार की ग्रंथि होती है। यह गर्दन के अंदर और कॉलरबोन के ठीक ऊपर स्थित होती है। थायराइड एक प्रकार की एंडोक्राइन ग्रंथि (नलिकाहीन ग्रन्थियां) है, जो हार्मोन बनाती है जिसकी मदद से मेटाबोलिज्म कंट्रोल में रहता है। थायराइड विकार एक आम समस्‍या है जो पुरुषों से ज्‍यादा महिलाओं को प्रभावित करती है। खासतौर से 60 साल की ऊम्र से ज्यादा महिलाओं में थायराइड की दिक्कत अधिक देखने को मिलती है।

world thyroid day 2022,thyroid,hypothyroidism,hyperthyroidism,causes of thyroid,symptoms of thyroid,health news,healthy living

थायराइड के दो प्रकार

प्रमुख तौर पर थायराइड दो प्रकार का होता है – हाइपरथायराइड (Hyperthyroidism) और हाइपोथायराइड (Hypothyroidism)। हाइपरथायराइडिज्‍म में अत्‍यधिक मात्रा में थायराइड हार्मोन बनने लगता है जबकि हाइपोथायराइडिजम में इस हार्मोन का उत्‍पादन कम होता है।

थायराइड ग्रंथि से जुडी अन्‍य गंभीर समस्‍याओं में थायराइड कैंसर का नाम भी शामिल है और ये एंडोक्राइन कैंसर का सबसे सामान्‍य प्रकार है। इन सभी समस्‍याओं के कारण का पता लगाया जा चुका है और टेस्‍ट के ज़रिए इस बीमारी की जांच की जा सकती है। उचित उपचार की मदद से थायराइड ग्रंथि ठीक तरह से काम कर सकती है। दवाओं के अलावा जीवनशैली में कुछ बदलाव कर के भी थायराइड ग्रंथि की सक्रियता पर नज़र रखी जा सकती है। नियमित हैल्‍थ चेकअप, धूम्रपान छोड़कर और योग की मदद से थायराइड की समस्‍या को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम, आयोडीन और मैग्नीशियम युक्‍त संतुलित आहार से भी हाइपरथायराइडिज्‍म के लक्षणों से राहत तथा संपूर्ण सेहत में सुधार लाने में मदद मिल सकती है।

world thyroid day 2022,thyroid,hypothyroidism,hyperthyroidism,causes of thyroid,symptoms of thyroid,health news,healthy living

ये लक्षण थायराइड का संकेत

बहुत अधिक वजन बढ़ना या घटना


थायराइड का स्तर आपके ओवरऑल मेटाबॉलिज्म को बहुत ज्यादा इफेक्ट करता है और आपके वजन को भी नियंत्रित रखता है। वजन में बदलाव आना थायराइड डिसऑर्डर के सबसे आम लक्षणों में से एक है। वजन बढ़ना थायराइड हार्मोन के कम होने का संकेत देता है, जिसे हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) कहा जाता है। वहीं अगर थायराइड शरीर में बहुत ज्यादा हार्मोन बनाता है, तो वजन बहुत ज्यादा कम होने लगता है। इसे हाइपरथायरायडिज्म (Hyperthyroidism) कहा जाता है। हाइपोथायरायडिज्म (hypothyroidism) से संबंधित वजन कम होना महिलाओं में देखे जाने वाले सबसे आम परिवर्तनों में से एक है।

world thyroid day 2022,thyroid,hypothyroidism,hyperthyroidism,causes of thyroid,symptoms of thyroid,health news,healthy living

गर्दन में सूजन

गर्दन में सूजन या इसका बढ़ जाना थायराइड की गड़बड़ी का स्पष्ट संकेत है। इसमें गले में गॉयटर यानी गण्डमाला बन जाता है। ये हाइपोथायरायडिज्म या हाइपरथायरायडिज्म दोनों स्तिथि में हो सकता है। कभी-कभी गर्दन में सूजन थायराइड कैंसर या गांठ के कारण भी हो सकती है।

world thyroid day 2022,thyroid,hypothyroidism,hyperthyroidism,causes of thyroid,symptoms of thyroid,health news,healthy living

हृदय गति में परिवर्तन

थायराइड हार्मोन शरीर के लगभग हर अंग पर असर डालता है। इसकी वजह से दिल की धड़कन में भी बदलाव आने लगता है। हाइपोथायरायडिज्म से ग्रसित लोगों की हृदय गति सामान्य से धीमी हो जाती है जबकि हाइपरथायरायडिज्म की वजह से ये गति तेज हो जाती है। ये ब्लड प्रेशर को भी बढ़ाता है।

world thyroid day 2022,thyroid,hypothyroidism,hyperthyroidism,causes of thyroid,symptoms of thyroid,health news,healthy living

गर्दन के पास वाली स्किन की सिलवटों का ब्लैक होना

गर्दन के आसपास की त्वचा का काला पड़ना भी थायराइड विकार (thyroid disorder) का एक शुरुआती सामान्य लक्षण है। शोध में पाया गया है कि गर्दन के चारों ओर त्वचा की सिलवटों का काला पड़ना आमतौर पर हार्मोनल फ्लेयर-अप के कारण होता है और जब थायराइड काम कर रहा होता है तो ये ज्यादा कॉमन होता है। यह एक ऐसा संकेत है जिस पर अक्सर महिलाओं और पुरुषों को ध्यान देने की जरूरत है और यदि जरूरी है तो टेस्ट कराएं।

world thyroid day 2022,thyroid,hypothyroidism,hyperthyroidism,causes of thyroid,symptoms of thyroid,health news,healthy living

एनर्जी और मूड में बदलाव

थायराइड डिसऑर्डर का एनर्जी लेवल और मूड पर भी असर पड़ता है। हाइपोथायरायडिज्म में लोगों को थकान, सुस्ती और उदासी महसूस होती है। हाइपरथायरायडिज्म की वजह से चिंता, नींद न आने की समस्या, बेचैनी और चिड़चिड़ापन होता है।

world thyroid day 2022,thyroid,hypothyroidism,hyperthyroidism,causes of thyroid,symptoms of thyroid,health news,healthy living

बालों का झड़ना

बालों का झड़ना थायराइड हार्मोन के असंतुलित होने का एक और संकेत है। ये समस्या हाइपोथायरायडिज्म और हाइपरथायरायडिज्म दोनों में ही महसूस हो सकती है। ज्यादातर मामलों में, थायराइड डिसआर्डर के इलाज के बाद बाल वापस उग आते हैं।

world thyroid day 2022,thyroid,hypothyroidism,hyperthyroidism,causes of thyroid,symptoms of thyroid,health news,healthy living

नींद नहीं आना

सोने में कठिनाई होना या नींद न आना या ज्यादा देर तक सोना भी अंडरलाइंग थायराइड इशू के लक्षण हो सकते है। थायराइड की शिथिलता आपकी नींद को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है। अंडरएक्टिव थायराइड भी खराब गुणवत्ता वाली नींद, देरी से या लंबे समय तक सोने की शुरुआत और कम नींद की ड्यूरेशन के साथ जुड़ा हुआ है।

world thyroid day 2022,thyroid,hypothyroidism,hyperthyroidism,causes of thyroid,symptoms of thyroid,health news,healthy living

बहुत ठंड या गर्मी महसूस होना

थायराइड डिसऑर्डर शरीर के तापमान को नियंत्रित करने की क्षमता को बाधित करता है। हाइपोथायरायडिज्म वाले लोगों को सामान्य से अधिक ठंड लगती है। जबकि हाइपरथायरायडिज्म वालों को बहुत अधिक पसीना आता है।

world thyroid day 2022,thyroid,hypothyroidism,hyperthyroidism,causes of thyroid,symptoms of thyroid,health news,healthy living

मासिक धर्म की अनियमितता

थायराइड लेवल इंबैलेंस होने पर पीरियड की अनियमितता आती है, क्योंकि थायराइड सीधे आपके प्रजनन तंत्र को नियंत्रित करता है।

ये भी पढ़े :

# खून होगा साफ, खाने में शामिल करे ये चीजें

# पीरियड ब्लड खोलता है सेहत के राज, इन संकेतों को इग्नोर करना हो सकता खतरनाक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com