घातक बन रही हैं मेयोनीज की बढ़ती लोकप्रियता, करती हैं सफ़ेद जहर का काम, जानें नुकसान

By: Ankur Sun, 19 Mar 2023 2:38:22

घातक बन रही हैं मेयोनीज की बढ़ती लोकप्रियता, करती हैं सफ़ेद जहर का काम, जानें नुकसान

आजकल कई लोग फास्ट फूड खाने का शौक रखते हैं, लेकिन इस बीच देखने को मिल रहा हैं कि मेयोनीज की लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही हैं। बर्गर, सैंडविच और दूसरे जंक फूड के साथ मेयोनीज को बड़े चाव से खाया जाता हैं, खासतौर से मोमोज के साथ। मेयोनीज का क्रीमी टेक्सचर अधिकतर लोगों को अच्छा लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मेयोनीज सफ़ेद जहर का काम कर रही हैं और आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा रही हैं। जी हां, जिस तरह फास्ट फूड आपकी बॉडी को डिस्बैलेंस कर देता है। उसी तरह मेयोनीज का अधिक सेवन आपको कई बीमारियों के चपेट में ला सकता है। अगर आप मेयोनीज खाने के शौकीन हैं, तो यहां बताए जा रहे मेयोनीज से होने वाले नुकसानों के बारे में जरूर जान लें।

unhealthy food mayonnaise,mayonnaise,mayonnaise bad for health,unhealthy food,avoid mayonnaise,health news in hindi,healthy living

कैंसर का रिस्क

बाजार में मिलने वाले मेयोनीज को सोयाबीन के तेल, कोर्न ऑयल और बहुत आलग तेलों से बनाया जाता है। इन सभी में ओमेगा 6 व फैट पाया जाता है।बाजार में मिलने वाला मेयोनिज काफी प्रोसेसड होती है, इससे हृदय रोग, कुछ कैंसर, टाइप 2 मधुमेह और ऑस्टियोपोरोसिस जैसा कई बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

unhealthy food mayonnaise,mayonnaise,mayonnaise bad for health,unhealthy food,avoid mayonnaise,health news in hindi,healthy living

मोटापे की समस्या

अगर आप फिट रहने के लिए घंटो तक जिम करते हैं और उसके बाद भी आपकी बॉडी फिट नजर नहीं आती है तो आपको अपने खान-पान पर जरूर ध्यान देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि मेयोनीज खाने के शौकीन लोगों के लिए वजन घटाना मुश्किल होता है। बता दें मेयोनीज ने कैलोरी की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है। ऐसे में अगर आप रोजाना मेयोनीज का सेवन करते हैं तो आप मोटापे के शिकार हो सकते हैं।

unhealthy food mayonnaise,mayonnaise,mayonnaise bad for health,unhealthy food,avoid mayonnaise,health news in hindi,healthy living

ब्लड प्रेशर की समस्या

मेयोनीज में ओमेगा-6 फैटी एसिड होता है। जिसकी वजह से इसका ज्यादा सेवन करने से व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। वहीं अगर आप मेयोनीज का अधिक सेवन करते हैं तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है।

unhealthy food mayonnaise,mayonnaise,mayonnaise bad for health,unhealthy food,avoid mayonnaise,health news in hindi,healthy living

फूड प्वायजनिंग

मेयोनीज को कच्चे अंडे से तैयार किया जाता है। कच्चे अंडे को किसी भी एसिडिक चीज के साथ मिलाकर बनाया जाता है। ज्यादा देर तक रखा रहने के कारण इसमें सल्मोनेला बैक्टिरिया पैदा हो जाते है। इसकी वजह से पेट में दर्द, बुखार, उल्टी, दस्त जैसी फूड प्वायजनिंग हो सकती है। इसके अलावा, मेयोनीज को जरूरत से ज्यादा खाने से शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ सकती है।शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ने के कारण पेट में जलन और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

unhealthy food mayonnaise,mayonnaise,mayonnaise bad for health,unhealthy food,avoid mayonnaise,health news in hindi,healthy living

दिल की बीमारियों का जोखिम

ज्यादा मात्रा में मेयोनीज का सेवन करने से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। मेयोनीज के एक चम्मच में लगभग 1.6 ग्राम सैचुरेटेड फैट पाया जाता है। ऐसे में, अगर आप ज्यादा मेयोनीज खाते हैं, तो इससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल ज्यादा होने से दिल संबंधी रोगों का जोखिम बढ़ता है।

unhealthy food mayonnaise,mayonnaise,mayonnaise bad for health,unhealthy food,avoid mayonnaise,health news in hindi,healthy living

ब्लड शुगर का स्तर बढ़ना

शरीर में जरूरत से ज्यादा मेयोनीज स्टोर करने से ब्लड शुगर लेवल काफी हद तक बढ़ सकता है। अगर मेयोनीज का इस्तेमाल एक निश्चित मात्रा में हो तो यह शरीर के ब्लड शुगर लेवल को ज्यादा प्रभावित नहीं करती है। वहीं इसके ज्यादा सेवन से आपका शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है। जिससे आने वाले समय में शुगर के पेशेंट हो सकते हैं।

unhealthy food mayonnaise,mayonnaise,mayonnaise bad for health,unhealthy food,avoid mayonnaise,health news in hindi,healthy living

अर्थराइटिस का खतरा

काफी ज्यादा मेयोनीज का सेवन करने से अर्थराइटिस का खतरा रहता है। दरअसल, इसमें ओमेगा-6 फैटी एसिड काफी ज्यादा होता है, जिसकी वजह से इसका सेवन करने से शरीर में ऑटो इम्यून डिजीज जैसे- रुमेटाइड अर्थराइटिस का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए इसका सेवन न करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com