बलगम के कारण होती हैं सांस लेने में तकलीफ, इन नुस्खों से मिलेगा आराम

By: Ankur Sat, 10 Sept 2022 6:13:47

बलगम के कारण होती हैं सांस लेने में तकलीफ, इन नुस्खों से मिलेगा आराम

मौसम के बदलाव के अनुसार सेहत का ख्याल रखना जरूरी होता हैं, नहीं तो सेहत को बिगड़ने में देर नहीं लगती हैं। ऐसा इम्यून सिस्टम कमजोर होने की वजह से होता है। मौसम में बदलाव होने से सर्दी या फ्लू जैसे संक्रमण का डर बना रहता हैं। मॉनसून के इन दिनों में गले और छाती में बलगम बनने लगता है जिसकी वजह से सांस लेने में तकलीफ होने लगती हैं। बलगम या कफ शुरू में तो सामान्य स्थिति में होता हैं लेकिन बढ़ने के साथ ही विक्राल समस्या बन जाता हैं। ऐसे में इस बलगम को दूर करने के लिए कई लोग दवाइयों का सेवन करते हैं जो इतने कारगर नहीं होते हैं जितने घरेलू नुस्खें। हम आपको यहां आयुर्वेदिक नुस्खे बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर बलगम से राहत पा सकते हैं।

tips to treat cold,healthy living,Health tips


नमक पानी के गरारे

कफ और बलगम होने पर नमक और गुनगुने पानी से गरारे करने चाहिए। इससे गले का बलगम साफ होता है और कफ भी दूर होता है। आप सुबह-शाम पानी में 2 चुटकी नमक डालकर गरारे कर सकते हैं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

tips to treat cold,healthy living,Health tips


मेथी के दाने

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, मेथी के बीज आमतौर पर हर भारतीय रसोई में उपलब्ध होते हैं। मेथी के बीज के रूप में भी जाना जाता है, उनके पास ऐसे यौगिक होते हैं जो बुखार और यहां तक कि बलगम को कम करने में मदद कर सकते हैं। मेथी के बीजों का पानी पीने से श्लेष्मा ढीला हो सकता है और आपको इससे अधिक थूकने में मदद मिल सकती है। आपको बस एक बड़ा चम्मच मेथी दाना लेना है और उसे 500 मिलीलीटर पानी में उबालना है। इसे आधा कर दें और कुछ राहत पाने के लिए नियमित रूप से इसका सेवन करें।

tips to treat cold,healthy living,Health tips

काली मिर्च का पानी

आप इस देसी इलाज अपनाकर आसानी से कफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इस उपाय से कफ को एक ही दिन में दूर किया जा सकता है। इसके लिए आपको दो कप पानी में 30 काली मिर्च पीसकर उबाल लेनी है। जब पानी एक चौथाई रह जाए तब इसे छानकर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। सुबह शाम इसका सेवन करें। इस घरेलू नुस्खे से आपका खांसी और कफ इन दोनों से छुटकारा मिल सकता है।

tips to treat cold,healthy living,Health tips

तुलसी की चाय

तुलसी के पत्ते बलगम को कम करने में कारगर हो सकते हैं। आप या तो ताजी तुलसी के पत्ते ले सकते हैं या फिर सूखे पत्ते ले सकते हैं। यदि आप तुलसी के ताजे पत्तों का उपयोग कर रहे हैं, तो आप इसकी 10 ग्राम लें। सूखे तुलसी के पत्तों के रूप में, एक बड़ा चम्मच भी पर्याप्त हो सकता है। इलायची की एक या दो कलियों को पानी में डालकर उबाल लें। इसे मीठा करने के लिए इसमें शहद मिलाएं। बलगम और फेफड़ों की अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए तुलसी की यह चाय फायदेमंद हो सकती है।

tips to treat cold,healthy living,Health tips

कच्चा लहसुन

ने से गले में जमा कफ बाहर निकल जाता है। इस देसी नुस्खे से टीवी के रोग में भी राहत मिलती है। छोटे बच्चे की छाती में जमा कफ निकालने के लिए गाय के घी को बच्चे की छाती पर रगड़े इस उपाय से जमा हुआ कफ बाहर निकल जाता है।

tips to treat cold,healthy living,Health tips

गुड़-अदरक का सेवन

अगर आपको अक्सर कफ या खांसी की समस्या रहती है तो अदरक और गुड़ का सेवन करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इससे सर्दी-खांसी और गले के कफ में आपको काफी आराम मिलेगा। इसके लिए आप अदरक को गैस पर गर्म कर लें और घिस लें। अब गुड़ को थोड़ा मुलायम करके अदरक में मिला लें। इसे गुनगुने पानी के साथ खाने से आपके गले को काफी आसाम मिलेगा।

tips to treat cold,healthy living,Health tips

हर्बल चाय

आप अलग से चाय बनाने के बजाय इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिला भी सकते हैं। उदाहरण के लिए आप मेथी के बीज, तुलसी के पत्ते, इलायची, सौंफ और कुछ शहद या गुड़ से बनी चाय पी सकते हैं, जो बलगम को तोड़ने में मदद कर सकती है।

tips to treat cold,healthy living,Health tips

शहद-अदरक का सेवन

आयुर्वेद में शहद को गले की खराश और कफ दूर करने में काफी कारगर माना गया है। अगर आप अदरक के साथ शहद का सेवन करते हैं तो इससे सर्दी-जुकाम और बलगम की समस्या भी ठीक हो सकती है। इसके लिए आप अदरक को घिस लें और उसमें 2 चम्मच शहद मिला लें। अब इस मिश्रण को दिन में 2-3 बार खाएं। इससे आपको आराम मिलेगा।

tips to treat cold,healthy living,Health tips

प्याज-नींबू का सेवन

प्याज का छिलका उतार लें और अब उसे पीस लें। एक नींबू का रस निकाल लें। इन दोनों को एक कप पानी में मिलाकर उबाल लें और एक चम्मच शहद मिलाकर लें। इससे आपको कफ की समस्या में काफी आराम मिलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com