पुरुषों के स्पर्म काउंट को प्रभावित करती है ये गलत आदतें, बढ़ती हैं इनफर्टिलिटी की समस्या

By: Ankur Wed, 05 Oct 2022 5:27:20

पुरुषों के स्पर्म काउंट को प्रभावित करती है ये गलत आदतें, बढ़ती हैं इनफर्टिलिटी की समस्या

महिला हो या पुरुष, इनफर्टिलिटी की समस्या दोनों के लिए एक चिंता का विषय है। आजकल की लाइफस्टाइल और खानपान का असर शारीरिक सेहत के साथ ही हार्मोन्स और फर्टिलिटी पर भी पड़ रहा हैं। ऐसे में पुरुषों द्वारा अपनाई जा रही कई आदतें उनके स्पर्म काउंट को प्रभावित करते हुए इनफर्टिलिटी की समस्या का कारण बन रही हैं। ये आदतें पुरुषों के यौन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होते हुए उनके पिता बनने के सपने को बर्बाद कर रही हैं। हम आपको आज उन आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पुरुषों के स्पर्म काउंट को प्रभावित करती है और इन्हें छोड़ने में ही पुरुषों की भलाई हैं। आइये जानते हैं उन आदतों के बारे में...

these bad habits affect the sperm count of men,healthy living,Health tips

मोबाइल को जेब में रखने की आदत

शर्ट में मोबाइल रखने से हार्ट डिजीज होने का खतरा तो आपने सुना होगा लेकिन जान लें कि पैंट की पॉकिट में अगर मोबाइल रखा तो ये भी नुकसानदायक होगा। ये सीधे आपके स्पर्म पर असर करेगा और स्पर्म काउंट को घटाना शुरू कर देगा। रिसर्च में दावा किया गया है कि स्पर्म पर मोबाइल के रेडिएशन का असर इतना होता है कि रोजाना अगर पॉकिट में रखा जाए तो 9 प्रतिशत तक स्पर्म में हर महीने कमी आ सकती है।

these bad habits affect the sperm count of men,healthy living,Health tips

सिगरेट और शराब का सेवन

पुरुषों के लिए सिगरेट और शराब का सेवन हानिकारक होता हैं। इसके सेवन से शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है। इससे पुरुषों की प्रजनन शक्ति भी कमजोर हो जाती हैं, इसलिए पुरुष सिगरेट और शराब का सेवन ना करें।

these bad habits affect the sperm count of men,healthy living,Health tips

शुगर ड्रिंक्स की आदत

कोल्ड ड्रिंक, शुगर बेस ड्रिंक्स या ऐसी ही कोई और ड्रिंक्स आपके स्पर्म पर सीधे असर डालता है। यही नहीं अगर आप बियर या ज्यादा शराब पीने के आदी हैं तो भी आपके स्पर्म पर खतरा बना रहेगा। कार्बोनेट ड्रिंक्स में शुगर बहुत ज्यादा होती है और इससे स्पर्म बनने की प्रोसेस धीरे हो जाती है।

these bad habits affect the sperm count of men,healthy living,Health tips

सोडियम से भरपूर चीजें खाने से बचें

जिन चीजों में सोडियम की मात्रा अधिक होती है पुरुषों को उन आहार का सेवन कम करना चाहिए, सोडियम शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को कम कर देता है, जिससे इरेक्टाइल डिसफंक्शन हो जाता है। इसीलिए पुरुषों को चीज, स्नैक्स, अचार, सोया सॉस और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कम करना चाहिए।

these bad habits affect the sperm count of men,healthy living,Health tips

लैपटॉप को गोद में रखना

टेस्टिकल्स को समान्यत दो डिग्री ठंडे रहने चाहिए, लेकिन गोद में लैपटॉप को रखने की आदत आपके स्पर्म को नुकसान पहुंचाती है। लैपटॉप से निकलने वाली गर्म हवा से बॉडी का टम्परेचर बढ़ता है खास कर उसी हिस्से में टेस्टिकल्स भी होते हैं इसलिए इनपर ज्यादा असर होता है।

these bad habits affect the sperm count of men,healthy living,Health tips

ज्यादा तनाव लेना

पुरुषों में तनाव के कारण भी स्पर्म काउंट कम हो सकता है। ऐसा इसलिए क्यों पुरुषों में चिंता और तनाव के कारण उनके स्पर्म की गुणवत्ता कम हो जाती है। इसलिए आप आज से ही खुश रहने की कोशिश करें और तनाव से दूर रहें।

these bad habits affect the sperm count of men,healthy living,Health tips


टाइट जींस या पैंट पहनना

टाइट पैंट पहन कर भले ही आप खुद को स्मार्ट फील करते होंगे लेकिन आपके स्पर्म के लिए ये सही नहीं। टाइट कपड़े पहनने से हवा पास होने की संभावना कम होती है । इससे वहां गर्मी बनी रहती है और यही स्पर्म का घटने का कारण बनाता है।

these bad habits affect the sperm count of men,healthy living,Health tips

एक्सरसाइज न करना

एक्सरसाइज न करने के कारण आपको मोटापे की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। मोटापे के कारण आपके स्पर्म की गतिशीलता कम हो जाती है जिसका सीधा असर आपकी सेक्स लाइफ पर पड़ता है। इसलिए आप आज से ही एक जगह बैठने की आदत को छोड़ दें इससे आपका मेटाबॉलिज्म धीमा होता है और आपना वनज बढ़ने लगता है। ऐसे में पुरुषों को रोजाना एक्सरसाइज करना चाहिए।

these bad habits affect the sperm count of men,healthy living,Health tips

रात को देर से सोने की आदत

रात को देर से सोने के कारण आपको तनाव और मोटापे की समस्या होती है जिससे आपका स्पर्म काउंट कम हो सकता है। इसके साथ ही रात को जागने के कारण इसका सीधा असर आपके दिमाग पर भी पड़ता है। जो आपकी सेहत के लिए सही नहीं है। जिससे आपके स्पर्म काउंट भी प्रभावित होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com