ब्रा स्ट्रैप्स के दाग आपकी खूबसूरती को कर रहे कम, इन घरेलू उपाए से पाएं छुटकारा

By: Pinki Thu, 18 Nov 2021 5:10:28

ब्रा स्ट्रैप्स के दाग आपकी खूबसूरती को कर रहे कम, इन घरेलू उपाए से पाएं छुटकारा

कई बार हम खूबसूरती को निखारते वक्त अपनी शरीर के कुछ हिस्सों को भूल ही जाते हैं। ये वे हिस्से होते हैं जो आमतौर पर कपड़ों से ढके रहते हैं, लेकिन कुछ ड्रेसस में ये उभरकर सामने आते हैं। ऐसे ही हिस्सों में आते हैं ब्रा के स्ट्रैप के निशान। आमतौर पर हम जो कपड़े पहनते हैं उनसे ये हिस्से हमेशा छुपे रहते हैं। लेकिन जब हम अपनी पसंदीदा ड्रेस पहनते हैं तब ये उभरकर सामने आ जाते हैं और खूबसूरती में दाग सा लगा देते हैं।

कई बार उन लड़कियों की बॉडी पर भी ब्रा स्ट्रेप के निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में पसंदीदा ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनना मुश्किल हो जाता है। अगर वक्त के साथ इन निशानों पर ध्यानों नहीं देते हैं तो तो ये बहुत ज्यादा भद्दे लगने लगते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे ब्रा की स्टेप के निशान को हम मिटा सकते हैं।

bra,bra marks on skin,tip to get rid of bra strap,Health,Health tips

ब्रा स्ट्रैप के निशान क्यों पड़ते हैं

ब्रा स्ट्रैप के निशानों के लिए आपकी ब्रा की क्वालिटी और फिटिंग भी जिम्मेदार होती है। कई बार खराब क्वालिटी की ब्रा अपनी बॉडी में कस जाती है, जिससे आपके कंधों, पीठ और बस्ट लाइन में ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरह से नहीं हो पाता है ऐसे में समय के साथ इसमें निशान पड़ने लगते हैं। कई बार खराब क्वालिटी की ब्रा भी शरीर में हाइपर पिगमेंटेशन का कारण बन जाती है और त्वचा पर निशान छोड़ती है।

bra,bra marks on skin,tip to get rid of bra strap,Health,Health tips

ऐसे में आज हम आपको ब्रा स्ट्रैप से पड़ने वाले निशानों को हटाने के उपाय बताने जा रहे है...

दूध का करें उपयोग


दूध त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में आप त्वचा में पड़ने वाले ब्रा के निशानों से छुटकारा भी दूध से पा सकती हैं।

उपयोग का तरीका


- इसके लिए सबसे पहले आपको 1/2 कप दूध में करीब 1 चम्मच गुलाब जल मिलाना होगा।
- इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके इसको आप त्वचा के प्रभावित हिस्सों पर धीरे-धीरे मसाज करें।
- करीब 5 मिनट तक मसाज करने के बाद इस हिस्से को छोड़ दें और फिर करीब 15 मिनट बाद धो लें।
- दूध त्वचा के लिए एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है और गुलाब जल टैनिंग दूर करने में मदद करता है।

bra,bra marks on skin,tip to get rid of bra strap,Health,Health tips

दही और हल्दी का पैक

ब्रा के स्ट्रेप के निशान से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी और दही का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। दही त्वचा को पोषण प्रदान करता है तो वहीं, हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण से भरा होता है। जो त्वचा में पड़े निशान को हल्का करने में आपकी मदद करती है।

उपयोग का तरीका

- इसके लिए आप एक बड़े चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले।
-इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर अच्छी तरह से लगाएं।
- 5 मिनट तक इससे मसाज करने के बाद 10 मिनट के लिए ये पैक लगाए रखें। फिर साफ पानी से धों।
- इस प्रक्रिया को आप 15 से 20 दिन तक ट्राई कर सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com