दोपहर 2 बजे के बाद फलों का खाना फायदेमंद या नुकसानदायक, जाने क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 Jan 2024 8:15:25

दोपहर 2 बजे के बाद फलों का खाना फायदेमंद या नुकसानदायक, जाने क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

फल हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है यह तो हम सभी जानते है इनका सेवन हमें गंभीर बीमारियों से भी बचाता हैं। क्सपर्ट रोजाना हर इंसान को फलों का सेवन करने की सलाह देते हैं। अधिकतर लोग सुबह ब्रेकफास्ट में फलों का सेवन करते है लेकिन कुछ लोग है जो दोपहर या शाम को भी फल खाते हैं। फल खाने के समय अक्सर लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल उठते है। फल खाने के बारे में सबसे बड़ा मिथक यह फैला हुआ है कि दोपहर दो बजे के बाद फलों का सेवन नहीं करना चाहिए। वहीं कुछ लोग फलों को रात में खाने से मना करते है। कुछ लोग कहते हैं कि दोपहर 2 बजे के बाद फल मत खाओ तो कोई कहता है कि 4 बजे के बाद मत खाओ। हर किसी की अपनी थ्योरी होती है। कुछ लोग कहते हैं कि दोपहर बाद फल खाने से वजन बढ़ता है तो कुछ कहते हैं डाइजेशन खराब हो जाता है। कुछ लोगों का मानना है कि दोपहर केबाद फलों को खाने से ब्लड शुगर हाई हो जाती है जिससे डायबिटीज होने का खतरा बना रहता है लेकिन इनमें से कोई भी दावा सच नहीं है। फाइबर का एक बड़ा सोर्स होने के अलावा, फल में पोटेशियम, फाइबर, विटामिन सी और फोलेट जैसे आवश्यक पोषक तत्व भी होते हैं।

best time to eat fruits for health,optimal timing for fruit consumption,when to eat fruits for maximum benefits,ideal hours for fruit intake,fruits and timing for digestion,timing considerations for fruit nutrition,morning vs. evening fruit consumption,health benefits of eating fruits at specific times,fruit eating habits for well-being,nutritional advantages of timely fruit intake

दरअसल, एक्सपर्ट का कहना है कि आम और अन्य फलों को खाने के सबसे सही समय के बारे में भी कई मिथक फैले हुए हैं लेकिन उन मिथकों को सही साबित करने के लिए बहुत कम वैज्ञानिक प्रमाण हैं। फलों में कैलोरी इतनी नहीं होती और रात में इनका सेवन नुकसान नहीं पहुंचाता है। फल शरीर को कई लाभकारी पोषक तत्व और फाइबर प्रदान करते हैं। वे एक स्वस्थ आहार का हिस्सा हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि दिन में किसी भी समय फल खाना एक अच्छा साबित होगा। लेकिन वे सोने के 3 घंटे के पहले तक फल या किसी भी तरह का खाना-खाने की सलाह नहीं देते। ऐसा करने से नींद अच्छी आती है और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।

best time to eat fruits for health,optimal timing for fruit consumption,when to eat fruits for maximum benefits,ideal hours for fruit intake,fruits and timing for digestion,timing considerations for fruit nutrition,morning vs. evening fruit consumption,health benefits of eating fruits at specific times,fruit eating habits for well-being,nutritional advantages of timely fruit intake

सेहतमंद रहने के लिए खाएं ये फल

अनानास


इस फल को पोषण का सुपरस्टार कहा जाता है। एक कप अनानास डेली इनटेक में 131% Vitamin C और 76% मैगनीज देता है। अनानास में ब्रोमेलैन पाया जाता है जो एंटी इंफ्लेमेटरी एंजाइमों का मिश्रण होता है और प्रोटीन को पचाने की क्षमता के लिए जाना जाता है। एक शोध में सामने आया है कि अनानास में पाया जाने वाला ब्रोमेलैन कैंसर और ट्यूमर को बढ़ने से रोकता है।

best time to eat fruits for health,optimal timing for fruit consumption,when to eat fruits for maximum benefits,ideal hours for fruit intake,fruits and timing for digestion,timing considerations for fruit nutrition,morning vs. evening fruit consumption,health benefits of eating fruits at specific times,fruit eating habits for well-being,nutritional advantages of timely fruit intake

पपीता

पपीता vitamin C, vitamin A, पोटेशियम और फोलेट से भरपूर बहुत ही हेल्दी फ्रूट होता है। इसमें लाइकोपेन जैसे एंटी कैंसर एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं। कई शोध में सामने आया है कि अन्य फलों और सब्जियों की तुलना में पपीता का लाइकोपेन शरीर को ज्यादा मिलता है। पपीते का सेवन पाचन के लिए फायदेमंद रहता है साथ ही वजन घटाने में भी आपकी मदद करता है।

best time to eat fruits for health,optimal timing for fruit consumption,when to eat fruits for maximum benefits,ideal hours for fruit intake,fruits and timing for digestion,timing considerations for fruit nutrition,morning vs. evening fruit consumption,health benefits of eating fruits at specific times,fruit eating habits for well-being,nutritional advantages of timely fruit intake

सेब

सेब में उच्च मात्रा में फाइबर, विटामिन C, पोटेशियम, विटामिन K और विटामिन B होते हैं। कई शोध में पता चला है कि सेब में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट दिल को सेहतमंद रखता है और टाइप 2 डायबिटीज, कैंसर और अल्जाइमर के खतरे को कम करता है। इसके अलावा सेब का सेवन हड्डियों के लिए भी फायदेमंद है। यह हड्डियों के घनत्व को भी बढ़ाता है। सेब में पाया जाने वाला पेक्टिन आंत में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है और पाचन और मेटॉबॉलिज्म को मजबूत और बेहतर करता है।

best time to eat fruits for health,optimal timing for fruit consumption,when to eat fruits for maximum benefits,ideal hours for fruit intake,fruits and timing for digestion,timing considerations for fruit nutrition,morning vs. evening fruit consumption,health benefits of eating fruits at specific times,fruit eating habits for well-being,nutritional advantages of timely fruit intake

चकोतरा

चकोतरा को खट्टे फलों में सबसे ज्यादा सेहतमंद माना जाता है। ये विटामिन और मिनरल्स का सबसे अच्छा स्त्रोत है। यह वजन को तो घटाता ही है साथ ही इंसुलिन का स्तर भी कम करता है। 91 लोगों पर हुई एक स्टडी में चकोतरा ना खाने वालों की तुलना में लंच से पहले आधा ताजा चकोतरा खाने वालों के वजन में 1।3 तक की कमी पाई गई। इसके अलावा चकोतरा बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुर्दे की पथरी को रोकने में मदद करता है।

best time to eat fruits for health,optimal timing for fruit consumption,when to eat fruits for maximum benefits,ideal hours for fruit intake,fruits and timing for digestion,timing considerations for fruit nutrition,morning vs. evening fruit consumption,health benefits of eating fruits at specific times,fruit eating habits for well-being,nutritional advantages of timely fruit intake

एवोकाडो

एवोकाडो में कार्ब्स बहुत कम और हेल्दी फैट पाया जाता है। एवोकाडो में पाया जाने वाला मोनोसैचुरेटेड फैट इंफ्लेमेशन को कम करता है और दिल को सेहतमंद रखता है। एवोकाडो पोटेशियम, फाइबर और मैग्नीशियम से भरा होता है। एक पूरा एवोकाडो पोटेशियम की 28% जरूरत को पूरा करता है। पोटेशियम की मदद से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को कम किया जा सकता है और हार्ट स्ट्रोक के खतरे से भी बचा जा सकता है।

best time to eat fruits for health,optimal timing for fruit consumption,when to eat fruits for maximum benefits,ideal hours for fruit intake,fruits and timing for digestion,timing considerations for fruit nutrition,morning vs. evening fruit consumption,health benefits of eating fruits at specific times,fruit eating habits for well-being,nutritional advantages of timely fruit intake

केला

केले विटामिन, मिनरल्स और पोटेशियम से भरपूर होते हैं। हल्के कच्चे केले में पाया जाने वाला कार्ब ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है और इसे खाने से जल्दी भूख नहीं लगती है। केला पाचनतंत्र को मजबूती प्रदान करता है। शोध में पाया गया है कि एक्सरसाइज से पहले केला खाना शरीर को एनर्जी देता है।

best time to eat fruits for health,optimal timing for fruit consumption,when to eat fruits for maximum benefits,ideal hours for fruit intake,fruits and timing for digestion,timing considerations for fruit nutrition,morning vs. evening fruit consumption,health benefits of eating fruits at specific times,fruit eating habits for well-being,nutritional advantages of timely fruit intake

ब्लूबेरी

ब्लूबेरी में भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन C, विटामिन K और मैंगनीज पाया जाता है। अन्य फलों की तुलना में ब्लूबेरी में एंटीऑक्सीडेंट बहुत ज्यादा होता है जो हृदय रोग, डायबिटीज और अल्जाइमर के खतरों को कम करता है। एक स्टडी में पाया गया है कि ब्लूबेरी के नियमित सेवन से शरीर में नेचुरल किलर सेल्स बढ़ते हैं जो बॉडी को वायरल इंफेक्शन से बचाते हैं। ब्लूबेरी खाने से यादाश्त भी तेज होती है।

best time to eat fruits for health,optimal timing for fruit consumption,when to eat fruits for maximum benefits,ideal hours for fruit intake,fruits and timing for digestion,timing considerations for fruit nutrition,morning vs. evening fruit consumption,health benefits of eating fruits at specific times,fruit eating habits for well-being,nutritional advantages of timely fruit intake

आम

आम विटामिन C और घुलनशील फाइबर का बहुत अच्छा स्रोत है। जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा, आम में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो बीमारियों के खतरे को कम करते हैं।

best time to eat fruits for health,optimal timing for fruit consumption,when to eat fruits for maximum benefits,ideal hours for fruit intake,fruits and timing for digestion,timing considerations for fruit nutrition,morning vs. evening fruit consumption,health benefits of eating fruits at specific times,fruit eating habits for well-being,nutritional advantages of timely fruit intake

अनार

ग्रीन टी और रेड वाइन की तुलना में अनार में तीन गुना ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। स्टडीज में पाया गया कि अनार में पाया जाने वाला एंटी इंफ्लेमेटरी कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है।

best time to eat fruits for health,optimal timing for fruit consumption,when to eat fruits for maximum benefits,ideal hours for fruit intake,fruits and timing for digestion,timing considerations for fruit nutrition,morning vs. evening fruit consumption,health benefits of eating fruits at specific times,fruit eating habits for well-being,nutritional advantages of timely fruit intake

तरबूज

तरबूज में विटामिन A और C अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसमें लाइकोपेन, कैरोटीनॉयड और क्यूक्रिबिटासिन ई जैसे एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं जो कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों से बचाते हैं। लाइकोपेन दिल को सेहतमंद रखता है और बढ़े हुए ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। तरबूज खाने से शरीर में कभी भी पानी की कमी नहीं होती है।

ये भी पढ़े :

# Weight loss: इन दो विटामिन की कमी के कारण नहीं घटता वजन, जानें क्या कहती है रिसर्च

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com