वायरल फीवर के खतरे को कम करने का काम करेंगे ये 10 घरेलू नुस्खें, जानें और आजमाए

By: Ankur Sat, 17 Sept 2022 2:27:18

वायरल फीवर के खतरे को कम करने का काम करेंगे ये 10 घरेलू नुस्खें, जानें और आजमाए

मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है जिसमें कभी उमस और गर्मी हैं तो कभी बरसात की बौछार। इस बदलते मौसम में संक्रमण या इंफेक्शन का खतरा लगातार बना रहता हैं। जिनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उन्हें यह संक्रमण जल्द चपेट में ले लेता हैं और वायरल फीवर का खतरा बना रहता हैं। इस स्थिति में बुखार के बैक्टीरिया आसानी से शरीर में घर कर जाते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खें बेहद कारगर साबित होते हैं जो वायरल फीवर के खतरे को बढ़ने नहीं देते हैं और आपकी इम्युनिटी को भी मजबूत बनाने का काम करते हैं। तो आइये जानते हैं उन नुस्खों के बारे में जो बुखार के इफेक्ट को कम करते हुए आपको आराम दिला सकते हैं।

viral fever,home remedies to get rid of viral fever,viral fever treatment,viral fever treatment at home,Health,healthy living,Health tips

तुलसी

वायरल फीवर से निजात पाने के लिए आप तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। तुलसी की पत्तियों को चबाने से शरीर में फैल रहे वायरस से आपको निजात मिल सकता है। इसके साथ ही आप 10 से 15 तुलसी के पत्तों में एक चम्मच लौंग के चूर्ण के साथ एक लीटर पानी मिलाकर उसको तब तक उबाले, जब तक वो पानी लिए पानी से आधा ना हो जाये। ठंडा होने पर पानी छान लें और हर एक घंटे में पियें, इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

viral fever,home remedies to get rid of viral fever,viral fever treatment,viral fever treatment at home,Health,healthy living,Health tips

दालचीनी

दालचीनी एक नैचुरल एंटीबायोटिक है। जो गले में खराश, सर्दी-जुकाम के साथ-साथ बुखार की समस्या से भी आराम दिला सकती है। इसके लिए एक पैन में एक कप पानी में एक छोटा चम्मच दालचीनी और 2 इलायची डालकर करीब 5 मिनट उबाल लें। इसके बाद इसे छानकर गुनगुना पिएं।

viral fever,home remedies to get rid of viral fever,viral fever treatment,viral fever treatment at home,Health,healthy living,Health tips

मेथी का पानी

वायरल फीवर से जल्द छुटकारा पाने के लिए एक कप मेथी के दाने लें। उसे रातभर भिगों कर रख दें और सुबह छान लें। इसे हर एक घंटे में पिएं।

viral fever,home remedies to get rid of viral fever,viral fever treatment,viral fever treatment at home,Health,healthy living,Health tips

अदरक

वायरल बुखार में होने वाले दर्द में अदरक बेहद लाभदायक होता है। अदरक के पेस्ट में थोड़ा शहद मिलाकर थोड़ी-थोड़ी देर में लेने से आराम मिलता है।

viral fever,home remedies to get rid of viral fever,viral fever treatment,viral fever treatment at home,Health,healthy living,Health tips

हल्दी और सौंठ का पाउडर

वायरल फीवर में हल्दी और सौंठ का पाउडर काफी फायदेमंद है। सौंठ यानी कि अदरक का पाउडर, जिसमें फीवर को ठीक करने वाले गुण मौजूद होते हैं। इसके लिए बस आपको एक छोटी चम्मच हल्दी, एक चम्मच काली मिर्च का पाउडर, थोड़ी सी चीनी और एक चम्मच सौंठ का पाउडर मिलाएं। इन सभी चीजों का एक कप पानी में उबाल लें। ठंडा करने के बाद थोड़ी-थोड़ी देर में पिएं।

viral fever,home remedies to get rid of viral fever,viral fever treatment,viral fever treatment at home,Health,healthy living,Health tips

किशमिश
एक कप पानी में दो छोटी चम्मच किशकिश डालें और फूलने दें। आधे घंटे के बाद इसे इसी पानी में पीस लें और छान लें और इसमें आधे नींबू का रस मिलाकर पी लें।

viral fever,home remedies to get rid of viral fever,viral fever treatment,viral fever treatment at home,Health,healthy living,Health tips

धनिये की चाय

धनिये की चाय वायरल फीवर से छुटकारा दिलाने में आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। इसमें कई औषधीय गुण पाये जाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है, इसलिए जब भी आपको वायरल फीवर लगे तो आप धनिये की चाय का सेवन जरूर करें।

viral fever,home remedies to get rid of viral fever,viral fever treatment,viral fever treatment at home,Health,healthy living,Health tips

गिलोय

गिलोय में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो वायरल बुखार से काफी राहत दे सकते हैं। इसके लिए 4-6 लंबी गिलोय को एक 2 गिलास पानी में उबाल लें। जब ये एक चौथाई बच जाए तो इसका सेवन करें। इससे आपका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा। जिससे आपको किसी भी तरह का संक्रामक रोग अपनी गिरफ्त में नहीं लेगा।

viral fever,home remedies to get rid of viral fever,viral fever treatment,viral fever treatment at home,Health,healthy living,Health tips

नींबू और शहद

आयुर्वेद के अनुसार नींबू और शहद दोनों में ही इम्यूनिटी बढ़ाने वाले गुण होते हैं। इसके लिए आप एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर सेवन कर सकते हैं। यह मिश्रण शरीर को डिटॉक्स भी करता है और साथ में इम्यूनिटी भी बढ़ाता है।

viral fever,home remedies to get rid of viral fever,viral fever treatment,viral fever treatment at home,Health,healthy living,Health tips

काली मिर्च

एक चम्मच काली मिर्च का चूर्ण, एक छोटी चम्मच हल्दी का चूर्ण और एक चम्मच सौंठ के पाउडर को एक कप पानी और थोड़ी चीनी डालकर उबाल लें। जब यह पानी उबलने के बाद आधा रह जाए तो इसे ठंडा कर के पिएँ।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com