औषधि का काम करता हैं कमल के बीज का सेवन, दूर करेगा सेहत से जुड़ी ये 6 समस्याएं

By: Ankur Fri, 27 Oct 2023 3:21:39

औषधि का काम करता हैं कमल के बीज का सेवन, दूर करेगा सेहत से जुड़ी ये 6 समस्याएं

आयुर्वेद में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया हैं जो कि औषधि का काम करते हैं और सेहत को फायदा पहुंचाते हैं। इनमें से एक हैं कमल के बीज जो कि कमल के पौधों में लगने वाले फल (कमलगट्टा) में मौजूद होते हैं। कमल के बीज में पोटेशियम, सोडियम, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइटोकेमिकल्स जैसे कई पोषक तत्व होते हैं जो सेहत को फायदा पहुंचाने का काम करते हैं। आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाओं के निर्माण में भी कमल के बीज का इस्तेमाल किया जाता है। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह कमल के बीज का सेवन आपकी सेहत से जुड़ी समस्याओं को दूर करता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

lotus seeds health benefits,nutritional value of lotus seeds,healing properties of lotus seeds,lotus seeds for well-being,ayurvedic benefits of lotus seeds,lotus seeds in traditional medicine,lotus seeds and holistic health,lotus seeds for mental wellness,lotus seeds and physical health,nutrient-rich lotus seeds

वजन कम करने में फायदेमंद

कमल के बीज का सेवन वजन कम करने के लिए औषधि की तरह से काम करते हैं। कमलगट्टा या कमल के बीज का सेवन करने से वजन कम होता है और आपके शरीर को पर्याप्त पोषण भी मिलता है। इसका सेवन करने से आपको बार-बार भूख नहीं लगती है और आसानी से वजन कम होता है। कमल के बीज में मौजूद पोषक तत्व आपके शरीर में जरूरी तत्वों की कमी भी नहीं होने देते हैं।

lotus seeds health benefits,nutritional value of lotus seeds,healing properties of lotus seeds,lotus seeds for well-being,ayurvedic benefits of lotus seeds,lotus seeds in traditional medicine,lotus seeds and holistic health,lotus seeds for mental wellness,lotus seeds and physical health,nutrient-rich lotus seeds


हाई ब्लड प्रेशर में फायदेमंद

कमल के बीज का सेवन हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद लो सोडियम और फॉस्फोरस आदि हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है। कमल के बीज में मौजूद गुण हाई ब्लड प्रेशर को संतुलित करने का काम करते हैं। कमल के बीज का सेवन आप कई तरीके से कर सकते हैं। इसका सेवन कच्चे रूप में, भूनकर या बीज का पाउडर बनाकर भी किया जा सकता है।

lotus seeds health benefits,nutritional value of lotus seeds,healing properties of lotus seeds,lotus seeds for well-being,ayurvedic benefits of lotus seeds,lotus seeds in traditional medicine,lotus seeds and holistic health,lotus seeds for mental wellness,lotus seeds and physical health,nutrient-rich lotus seeds

डायबिटीज में फायदेमंद कमल के बीज

डायबिटीज के मरीजों के लिए कमल की बीज का सेवन औषधि की तरह फायदेमंद होता है। इसके बीजों का सेवन करने से हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में फायदा मिलता है। लेकिन जिन लोगों को लो ब्लड शुगर की समस्या है उनके लिए कमल के बीज का सेवन नुकसानदायक माना जाता है। इसलिए डायबिटीज की समस्या में कमल के बीज का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

lotus seeds health benefits,nutritional value of lotus seeds,healing properties of lotus seeds,lotus seeds for well-being,ayurvedic benefits of lotus seeds,lotus seeds in traditional medicine,lotus seeds and holistic health,lotus seeds for mental wellness,lotus seeds and physical health,nutrient-rich lotus seeds

इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या में फायदेमंद

कमल के बीज का सेवन इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या में बहुत उपयोगी माना जाता है। कमल के बीज में फॉस्फोरस, पोटैशियम, कैल्शियम और प्रोटीन आदि पर्याप्त मात्रा में मौजूद होते हैं। इनका नियमित रूप से सेवन करने से इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या दूर होती है। डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या आम होती है और ऐसे मरीजों के लिए कमल के बीज बहुत फायदेमंद माने जाते हैं।

lotus seeds health benefits,nutritional value of lotus seeds,healing properties of lotus seeds,lotus seeds for well-being,ayurvedic benefits of lotus seeds,lotus seeds in traditional medicine,lotus seeds and holistic health,lotus seeds for mental wellness,lotus seeds and physical health,nutrient-rich lotus seeds

किडनी को हेल्दी रखने में उपयोगी

कमल के बीज का सेवन किडनी यानी गुर्दे के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। आयुर्वेद के मुताबिक इसका सेवन प्राचीन काल से ही इन समस्याओं में किया जा रहा है। किडनी में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और उसे हेल्दी बनाये रखने के लिए कमल के बीज का सेवन बहुत उपयोगी माना जाता है।

lotus seeds health benefits,nutritional value of lotus seeds,healing properties of lotus seeds,lotus seeds for well-being,ayurvedic benefits of lotus seeds,lotus seeds in traditional medicine,lotus seeds and holistic health,lotus seeds for mental wellness,lotus seeds and physical health,nutrient-rich lotus seeds

गर्भावस्था में फायदेमंद

कमल के बीज का सेवन गर्भावस्था में बहुत फायदेमंद माना जाता है। कमल के बीज का सेवन करने से गर्भाशय को फायदा मिलता है और इसकी वजह से मिस्कैरेज और गर्भपात की समस्या में भी फायदा मिलता है। इनफर्टिलिटी दूर करने के लिए भी कमल के बीज का सेवन महिला और पुरुष दोनों के लिए फायदेमंद होता है। आप इनफर्टिलिटी को दूर करने के लिए नियमित रूप से कमल के बीज का सेवन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com