महिलाओं के साथ ही पुरुषों के लिए भी लाभकारी हैं केसर का सेवन, जानें इसके फायदे

By: Ankur Tue, 20 Sept 2022 12:38:52

महिलाओं के साथ ही पुरुषों के लिए भी लाभकारी हैं केसर का सेवन, जानें इसके फायदे

जब भी घर में कभी मेहमान आते हैं तो दूध या खीर में केसर मिलाया जाता हैं जो इसका रंग-रूप बदलने के साथ ही स्वाद भी बढ़ाता हैं। महंगा होने के कारण केसर का लोग दैनिक जीवन में उपयोग करने से कतराते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केसर में डेढ़ सौ से भी ज्यादा ऐसे औषधीय तत्व पाए जाते है। भरपूर मात्रा में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, पोटैशियम, विटामिन सी, मैगनीज, आयरन गुणों के चलते यह कई तरह की बीमारियों को दूर करने में मददगार साबित होता है। महिला गर्भवती होती है, तो उसे केसर वाला दूध पीने को दिया जाता हैं। इसी तरह केसर का सेवन महिलाओं के साथ ही पुरुषों के लिए भी लाभकारी साबित होता हैं। हम यहां बताने जा रहे हैं कि किस तरह केसर का सेवन फायदे पहुंचाता हैं।

kesar,health benefits of kesar,health benefits of saffron,Health tips,fitness tips

# प्रेगनेंट महिलाओं के लिए फायदेमंद

ज्यादातर लोग का यह मानना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को केसर वाले दूध का सेवन करना चाहिए, इससे बच्चे का रंग साफ होता है। साथ ही प्रेग्नेंसी में होने वाले मूड स्व‍िंग्स में भी मदद मिलती है और ब्लड प्रेशर भी नॉर्मल होता है। इसके साथ ही प्रेगनेंट महिलाओं को प्रेगनेंसी के 3 महीने बाद ही इसका सेवन करना चाहिए। ज्यादा केसर से बच्चे को नुकसान हो सकता है। केवल केसर के 2 या 3 रेशे ही इस्तेमाल करें।

kesar,health benefits of kesar,health benefits of saffron,Health tips,fitness tips

# पुरुषों के लिए फायदेमंद

केसर का सेवन करने से पुरुषों की शारीरिक कमजोरी को दूर किया जा सकता है। इसमें शक्तिवर्धक गुण मौजूद होते हैं। यह शरीर की मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखने में असरदार होता है। इसके अलावा अगर आपको बार-बार चक्कर आने की परेशानी है, तो दूध में केसर को मिलाकर खा सकते हैँ। इससे काफी लाभ मिलेगा। केसर के सेवन से पुरुषों में स्वप्नदोष की समस्या को दूर किया जा सकता है। केसर के इस्तेमाल से पुरुषों में यौन शक्ति और यौन इच्छा को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह स्पर्म क्वालिटी और काउंट को बढ़ाने में असरदार होता है।

kesar,health benefits of kesar,health benefits of saffron,Health tips,fitness tips

# पीरियड्स के दर्द में राहत दिलाए

पीरियड्स का पेन बर्दाशत करना बहुत ही मुश्किल होता है। पीरियड्स के दौरान पेट में दर्द होना बहुत आम बात भी है। इस दर्द से निपटने के लिए लड़कियों को दवाइयां लेनी पड़ती है क्योंकि इसका दर्द ही बर्दाशत के बाहर होता है। लेकिन, आप दवा न लेकर उसके जगह पर आप बस केसर का दूध पी लें। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी क्वालिटीज आपको पीरियड्स में होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगी।

kesar,health benefits of kesar,health benefits of saffron,Health tips,fitness tips

# कैंसर से बचाव

केसर के इस्तेमाल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। दरअसल, इसमें क्रोसिन नामक कैरोटीन पाया जाता है। जो पुरुषों में होने वाले प्रोस्टेट कैंसर से बचाव करने में लाभकारी है। साथ ही केसर कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने के रोकने में लाभकारी माना जाता है।

kesar,health benefits of kesar,health benefits of saffron,Health tips,fitness tips

# कैंसर से बचाव

केसर के इस्तेमाल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। दरअसल, इसमें क्रोसिन नामक कैरोटीन पाया जाता है। जो पुरुषों में होने वाले प्रोस्टेट कैंसर से बचाव करने में लाभकारी है। साथ ही केसर कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने के रोकने में लाभकारी माना जाता है।

kesar,health benefits of kesar,health benefits of saffron,Health tips,fitness tips

# श्वास संबंधी समस्याएं होगी दूर

केसर के सेवन से सांस से जुड़ी परेशानी जैसे- अस्थमा, एलर्जी, फेफड़ों में सूजन को कम किया जा सकता है। अगर आपको किसी कारण से सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो आप दूध के साथ केसर का सेवन कर सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

kesar,health benefits of kesar,health benefits of saffron,Health tips,fitness tips

# हड्डियों को मजबूत बनाए

अगर महिलाएं रोजाना केसर वाले दूध पीती हैं तो इससे हड्डियों को मजबूती तो प्रदान होती ही हैं साथ ही जोड़ों के दर्द से भी छुटकारा मिलता है। ऐसे में महिलाओं को रोजाना रात में सोने से पहले एक गिलास दूध का सेवन जरूर करना चाहिए।

kesar,health benefits of kesar,health benefits of saffron,Health tips,fitness tips

# अर्थराइटिस से निजात दिलाए

गठिया की समस्या से निजात पाने के लिए केसर का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें पाए जाने वाला क्रोसेटिन शरीर की सूजन को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा आप केसर की पत्तियों का पेस्ट बनाकर इसे जोड़ों पर लगाए जिससे इसमे आराम मिलेगा।

kesar,health benefits of kesar,health benefits of saffron,Health tips,fitness tips

# रक्तस्राव में फायदेमंद

कुछ लोगों को रक्तस्राव (नाक-कान आदि से खूून बहने की परेशानी) जैसी परेशानी हो जाती है। इसी तरह मुंह, गुदा, योनि आदि इंद्रियों से भी रक्तस्राव होने लेती हैं। ऐसे में केसर का उपयोग फायदेमंद हो सकता है। केशर को बकरी के दूध में मिलाकर पिलाने से रक्तस्राव में लाभ होता है।

kesar,health benefits of kesar,health benefits of saffron,Health tips,fitness tips

# केसर वाला दूध बनाने का तरीका

10-15 बादाम को 4-5 घंटे भिगोकर रख दें। इसके बाद भीगे हुए बादाम के छिलके निकाल कर उन्हें केसर और शक्कर के साथ मिक्सर में ब्लेंड कर लें। अब एक बर्तन में 1 लीटर दूध लें और उसे मीडियम आंच पर उबाले। दूध में उबाल आने पर उसमें बादाम और केसर पेस्ट मिलाएं और थोड़ी देर तक दूध को उबलने दें। गैस को बंद करके दूध में आधा चम्मच इलायची पाउडर डालें। अब दूध को ठंडा होने दें। आपका केसर वाला दूध बन कर तैयार है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com