सर्दियों में गुड़ की चाय पीने से बढ़ती है इम्युनिटी और पेट की चर्बी होती है कम, जानें इसे बनाने का तरीका और फायदे

By: Priyanka Maheshwari Mon, 30 Oct 2023 10:11:17

सर्दियों में गुड़ की चाय पीने से बढ़ती है इम्युनिटी और पेट की चर्बी होती है कम, जानें इसे बनाने का तरीका और फायदे

गुड़ चीनी से कहीं ज्यादा फायदेमंद है। गुड़ में काफी मात्रा में फास्फोरस, पोटेशियम, जस्ता, सुक्रोज, ग्लूकोज, आयरन, कैल्शियम, मैग्नेशियम, विटामिन-ए, बी, मिनरल्स और विटामिन पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। सर्दियों में गुड़ की चाय पीना किसी एनर्जी बूस्टर से कम नहीं है। इसके सेवन से तनाव और थकान भी दूर होती है। आज हम आपको गुड़ की चाय बनाने की विधि बताने जा रहे है साथ ही इसके सेवन से होने वाले फायदों के बारें में भी...

gur ki chai benefits,jaggery tea health benefits,health benefits of jaggery tea,gur chai advantages,jaggery tea nutrition,gur ki chai antioxidants,benefits of drinking jaggery tea,gur chai medicinal properties,jaggery tea recipe benefits,gur ki chai for health

सामग्री :

3-4 बड़े चम्मच कद्दूकस किया हुआ गुड़
2 चम्मच चाय पत्ती
4 छोटी इलायची पिसी हुई
1 छोटा चम्मच सौंफ (इच्छा अनुसार)
2 कप दूध
1 कप पानी
1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
स्वादानुसार अदरक
2 - 4 सर्विंग

विधि :

- एक टी पैन में एक कप पानी गर्म करें। गर्म पानी में इलायची, सौंफ, काली मिर्च पाउडर, कुटी अदरक और चाय की पत्ती डालकर उबाल लें।
- जब चाय उबलने लगे, तो उसमें दूध डालकर एक उबाल और लगाएं।
अब टी पॉट में गुड़ डालें और उसमें बनाई हुई चाय छान लें।
- इसे अच्छी तरह मिलाएं जिससे कि गुड़ चाय में घुल जाएं।
- गुड़ की चाय तैयार है।
- ध्यान रहे गुड़ डालकर चाय को ज्यादा न उबालें, वरना चाय फट जाएगी।

gur ki chai benefits,jaggery tea health benefits,health benefits of jaggery tea,gur chai advantages,jaggery tea nutrition,gur ki chai antioxidants,benefits of drinking jaggery tea,gur chai medicinal properties,jaggery tea recipe benefits,gur ki chai for health

अब इसके सेवन से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में हम आपको बताते है...

पेट की चर्बी होगी कम

जिन लोगों को गुड़ खाना ज्यादा पसंद नहीं है, उनके लिए तो इसकी चाय किसी वरदान से कम नहीं है। इस वजह से सर्दियों में वे कम चीनी खाएंगे तो सेहतमंद भी रहेंगे और वजन भी कंट्रोल रहेगा।

gur ki chai benefits,jaggery tea health benefits,health benefits of jaggery tea,gur chai advantages,jaggery tea nutrition,gur ki chai antioxidants,benefits of drinking jaggery tea,gur chai medicinal properties,jaggery tea recipe benefits,gur ki chai for health

पाचन सिस्टम रखें दुरुस्त

गुड़ की चाय पीने से पाचन सिस्टम दुरुस्त होता है और सीने में जलन भी नहीं होती। गुड़ में काफी कम मात्रा में आर्टिफिशल स्वीटनर होता है। चीनी के मुकाबले इसमें ढेरों विटमिन और मिनिरल्स होते हैं जो आपकी सेहत का ख्याल रखते है। इस लिहाज से सर्दी में गुड़ की चाय फायदा ही करती है।

gur ki chai benefits,jaggery tea health benefits,health benefits of jaggery tea,gur chai advantages,jaggery tea nutrition,gur ki chai antioxidants,benefits of drinking jaggery tea,gur chai medicinal properties,jaggery tea recipe benefits,gur ki chai for health

माइग्रेन में आराम

माइग्रेन या फिर सिरदर्द होने पर गुड़ की चाय पीने से आराम मिलता है।

gur ki chai benefits,jaggery tea health benefits,health benefits of jaggery tea,gur chai advantages,jaggery tea nutrition,gur ki chai antioxidants,benefits of drinking jaggery tea,gur chai medicinal properties,jaggery tea recipe benefits,gur ki chai for health

खूनी की कमी दूर

खून की कमी हो, तो फिर गुड़ खाना या इसकी चाय पीना लाभकारी माना जाता है। दरअसल, गुड़ में प्रचुर मात्रा में आयरन होता है और शरीर को आयरन की जरूरत होती है क्योंकि यह शरीर के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है।

gur ki chai benefits,jaggery tea health benefits,health benefits of jaggery tea,gur chai advantages,jaggery tea nutrition,gur ki chai antioxidants,benefits of drinking jaggery tea,gur chai medicinal properties,jaggery tea recipe benefits,gur ki chai for health

ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है

गुड़ की चाय पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। इसके साथ ही ये चाय पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से राहत देने में भी काफी मदद करती है।

gur ki chai benefits,jaggery tea health benefits,health benefits of jaggery tea,gur chai advantages,jaggery tea nutrition,gur ki chai antioxidants,benefits of drinking jaggery tea,gur chai medicinal properties,jaggery tea recipe benefits,gur ki chai for health

हड्डियों को मजबूती मिलती है

गुड़ में काफी मात्रा में कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है। इसी वजह से गुड़ की चाय पीने से हड्डियों को मजबूती मिलती है। इतना ही नहीं गुड़ की चाय बोन मिनिरल डेंसिटी को मेंटेन करने में भी काफी हेल्पफुल होती है।

gur ki chai benefits,jaggery tea health benefits,health benefits of jaggery tea,gur chai advantages,jaggery tea nutrition,gur ki chai antioxidants,benefits of drinking jaggery tea,gur chai medicinal properties,jaggery tea recipe benefits,gur ki chai for health

इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है

गुड़ की चाय पीने से इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है। जिसके चलते सर्दी, ज़ुकाम, कफ जैसी दिक्कतें होने का खतरा कम होता है। इसके साथ ही गुड़ की तासीर गर्म होती है जिसकी वजह से सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से शरीर में गर्माहट भी बनी रहती है।

ज्यादा गुड़ के सेवन से नुकसान भी

गुड़ की तासीर गर्म होती है इसलिए इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। इससे न सिर्फ वजन बढ़ सकता है, बल्कि नाक से खून भी बहना शुरू हो सकता है। इसके अलावा इसके अत्यधिक सेवन से पाचन सिस्टम में भी परेशानी हो सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com