हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है सेब का सिरका, घर पर यूँ करें तैयार

By: Priyanka Maheshwari Thu, 01 Sept 2022 1:12:34

हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है सेब का सिरका, घर पर यूँ करें तैयार

एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका सेब से तैयार एक तरह का मिश्रण है जो कई दिनों तक खराब नहीं होता है। सेब के सिरके के फायदों को देखते हुए पूरी दुनिया में लोग अब खाने में इसका उपयोग करने लगे हैं। इसमें एसिटिक एसिड की मात्रा काफी अधिक होती है और एसिटिक एसिड दिल के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा सेब के सिरके में कई विटामिन, एंजाइम, प्रोटीन और लाभ पहुंचाने वाले बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। ईरान में हुई एक स्टडी कहती है, एप्पल साइडर विनेगर वजन को घटाने के साथ कॉलेस्ट्रॉल का लेवल भी घटाता है। 12 हफ्ते तक चली स्टडी में सामने आया कि यह ट्राईग्लिसराइड और कोलेस्ट्रॉल का लेवल घटाकर हार्ट अटैक का खतरा कम करता है। एक्सपर्ट कहते हैं, इसके कई फायदे हैं, लेकिन एपल साइडर विनेगर का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें वरना नुकसान भी हो सकता है। सेब के सिरके के सेवन और उपयोग की सही विधि पता होना बहुत ज़रुरी है। एक दिन में 30 ml से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें। इसके सेवन से जुड़ी सबसे ज़रुरी बात यह है कि हमेशा सेब के सिरके में पानी मिलाकर पहले इसे पतला कर लें उसके बाद ही उपयोग करें क्योंकि इसमें एसिड की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और यह आपकी सेहत को कई तरीको से नुकसान पहुंचा सकता है। सेब के सिरके का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से उल्टी हो सकती है। शरीर में ब्लड शुगर का लेवल अधिक गिर सकता है। एसिडिक होने के कारण यह पेट, स्किन और दांतों की ऊपरी लेयर को नुकसान हो सकता है।

health benefits of apple cider vinegar,apple cider vinegar benefits,apple cider vinegar benefits to health,healthy food apple cider vinegar,how to make apple cider vinegar at home,health news,healthy living

एपल साइडर विनेगर के फायदे

बालों में संक्रमण खत्म करता है


अगर सिर में फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एक चौथाई कप पानी में दो छोटे चम्मच एपल विनेगर को मिलाएं। शैंपू करने के बाद इसे स्कैल्प पर लगाएं। सिर को तौलिया से कवर करें और 20 बाद इसे पानी से धो लें। बालों में चमक आने के साथ पीएच लेवल भी मेंटेन रहता है।

health benefits of apple cider vinegar,apple cider vinegar benefits,apple cider vinegar benefits to health,healthy food apple cider vinegar,how to make apple cider vinegar at home,health news,healthy living

डैंड्रफ दूर करने में मददगार

बालों में डैंड्रफ की समस्या होने पर आप 10-15 ml एप्पल साइडर विनेगर में एक से दो गिलास पानी मिलाकर इसे पतला कर लें और फिर इसे सिर की त्वचा और बालों की जड़ों में लगाएं। बेहतरीन परिणाम के लिए हफ्ते में दो बार इसका प्रयोग करें। सेब के सिरके में मौजूद एसिड, डैंड्रफ को बढ़ने से रोकते हैं और बालों में मौजूद तेल की अधिक मात्रा को कम करते हैं।

health benefits of apple cider vinegar,apple cider vinegar benefits,apple cider vinegar benefits to health,healthy food apple cider vinegar,how to make apple cider vinegar at home,health news,healthy living

चेहरे के धब्बों को दूर करता है

अगर चेहरे पर धब्बे, पिंपल्स और मुंहासों की समस्या है तो एक कप पानी में एक चम्मच एपल विनेगर मिलाएं। इसे रूई की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 10 मिनट बाद इसे धो लें। इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें।

health benefits of apple cider vinegar,apple cider vinegar benefits,apple cider vinegar benefits to health,healthy food apple cider vinegar,how to make apple cider vinegar at home,health news,healthy living

मुंहासों से आराम

सेब के सिरके का इस्तेमाल मुंहासे दूर करने में भी बहुत उपयोगी है। आमतौर पर मुंहासो की समस्या बैक्टीरिया के कारण होती है। सेब के सिरके में मौजूद एसिड की अधिक मात्रा बैक्टीरिया को खत्म कर देती है साथ ही संक्रमण को और फैलने से रोकती है। यह त्वचा के pH लेवल को भी नियंत्रित रखती है।

health benefits of apple cider vinegar,apple cider vinegar benefits,apple cider vinegar benefits to health,healthy food apple cider vinegar,how to make apple cider vinegar at home,health news,healthy living

लीवर के लिए फायदेमंद

एप्पल साइडर विनेगर शरीर से हानिकारक टॉक्सिन को बाहर निकाल लीवर को साफ करता है। इस तरह यह लीवर की कार्यक्षमता बढ़ाती है और उसे स्वस्थ रखने में मदद करती है।

health benefits of apple cider vinegar,apple cider vinegar benefits,apple cider vinegar benefits to health,healthy food apple cider vinegar,how to make apple cider vinegar at home,health news,healthy living

वजन को घटाता है

अगर वजन बढ़ रहा है तो इसे डेली रूटीन में शामिल करें। एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच एपल साइडर विनेगर को खाना खाने के 45 मिनट पहले पिएं। इससे वजन कम होने के साथ ही मेटाबॉलिज्म तेज होता है।

health benefits of apple cider vinegar,apple cider vinegar benefits,apple cider vinegar benefits to health,healthy food apple cider vinegar,how to make apple cider vinegar at home,health news,healthy living

बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है

कई अध्ययनों में भी सामने आया है कि यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का स्तर कम करता है। साथ ही खून को भी पतला करता है। जिससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है। जानवरों पर किये कुछ शोधों के अनुसार एप्पल साइडर विनेगर कोलेस्ट्रॉल और ट्राईग्लिसराइड के स्तर को कम करती है। इससे दिल से जुड़ी कई बीमारियों से बचाव होता है। इसके लिए एक गिलास सादे पानी में एक से दो चम्मच सेब का सिरका मिलाकर खाना खाने से आधे घंटे पहले दिन में दो बाद इसका सेवन करें।

health benefits of apple cider vinegar,apple cider vinegar benefits,apple cider vinegar benefits to health,healthy food apple cider vinegar,how to make apple cider vinegar at home,health news,healthy living

डायबिटीज को कंट्रोल में रखता है

डायबिटीज को नियंत्रित रखने में एप्पल साइडर विनेगर आपकी मदद कर सकता है। यह ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में प्रभावी भूमिका निभाती है। डायबिटीज के मरीज एक गिलास सादे पानी में एक से दो चम्मच सेब का सिरका मिलाकर खाना खाने से आधे घंटे पहले दिन में दो बाद इसका सेवन कर सकते हैं। रात में सोने से पहले इसका सेवन करना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।

health benefits of apple cider vinegar,apple cider vinegar benefits,apple cider vinegar benefits to health,healthy food apple cider vinegar,how to make apple cider vinegar at home,health news,healthy living

घर पर बनाएं ऐसे बनाएं विनेगर

- एक चौड़े मुंह वाला शीशे का जार लें, इसमें सेब के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर डाल दें।
- चेक कर लें अगर सेब के छिलके पर मोम की पर्त नहीं है तो छिलके समेत ही काटकर डाल सकती हैं वरना छिलका हटाकर डालें।
- टुकड़ों को जार में डालें। ऊपर से थोड़ी शक्कर डालें। अब जार में पानी डालें। ध्यान रखें इसे पूरा ऊपर तक न भरें।
- इसमें एपल विनेगर बैक्टीरिया डालें, ये मार्केट में उपलब्ध है। अब इसे लकड़ी के ही चम्मच से मिलाएं।
- ध्यान रखें कि इसे 360 डिग्री नहीं चलाना है मिलाने के लिए ऊपर से नीचे सेब के टुकड़ों को धकेलते हुए मिलाना है।
- जार पर सूती कपड़ा बांधकर अंधेरे में रख दें। करीब 3 महीने लगेगा इसे तैयार होने में। हर 7 दिन के अंतराल पर इसे चम्मच से हिलाएं।
- 3 महीने बाद यह तैयार होने के पर हल्का पीला दिखता है। इसे छानकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# इस उम्र से ही शुरू कर दें कोलेस्ट्रॉल लेवल चेक करना, हार्ट अटैक-स्ट्रोक जैसे घातक रोगों से होगा बचाव

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com