सेहत को कई फायदे पहुंचा सकता हैं सीढ़ियां चढ़ना-उतरना, मिलेगा इन समस्याओं से छुटकारा

By: Ankur Sun, 12 Mar 2023 5:59:34

सेहत को कई फायदे पहुंचा सकता हैं सीढ़ियां चढ़ना-उतरना, मिलेगा इन समस्याओं से छुटकारा

आजकल की इस भागती-दौड़ती जिन्दगी में अपनी सेहत का ख्याल रख पाना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। लोगों का खानपान जहां अव्यवस्थित हो रहा हैं, वहीँ लोग अपनी दिनचर्या में व्यायाम को भी शामिल नहीं कर रहे हैं। हम लोगों का लाइफस्टाइल ऐसा हो गया है कि हम हर काम में सहूलियत चाहते हैं। ऐसे में आप अपनी दिनचर्या में सीढ़ियां चढ़ना-उतरना शामिल कर सकते हैं। लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करना आपकी सेहत बना सकता हैं। आपको कुछ भी व्यायाम करने का समय नहीं है तो कम से कम घर और ऑफिस की सीढ़ियों चढ़ उतर लें। सीढ़ियां चढ़ने का फायदा सिर्फ वजन कम करना ही नहीं बल्कि इसके कई फायदे हो सकते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इन फायदों के बारे में...

climbing stairs,health advantage of climbing stairs,health benefits of climbing stairs,Health,healthy living,health tips in hindi

बैलेंस और स्टेमिना बढ़ता है

फिटनेस एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सीढ़ियां चढ़ने से आपके पैर, टखने में मांसपेशियों को स्टेबल किया जा सकता है। इससे शरीर के संतुलन और सहनशक्ति को बेहतर बनाना जा सकता है। शुरूआत में सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी महसूस होगी, लेकिन धीरे-धीरे यह आपके लिए आसान होता जाएगा।

climbing stairs,health advantage of climbing stairs,health benefits of climbing stairs,Health,healthy living,health tips in hindi

कोलेस्ट्रॉल को करे कम

कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए भी सीढ़ी चढ़ना लाभदायक हो सकता है। इस बात की पुष्टि एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध से होती है। इस शोध के मुताबिक, रोजाना सीढ़ी चढ़ने से ट्राइग्लिसराइड्स का उच्च स्तर कम हो सकता है। साथ ही, इसमें एचडीएल कोलेस्ट्रॉल यानी गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने की क्षमता होती है। बता दें, ट्राइग्लिसराइड्स रक्त में पाए जाने वाला एक प्रकार का फैट होता है।

climbing stairs,health advantage of climbing stairs,health benefits of climbing stairs,Health,healthy living,health tips in hindi

दिल के लिए है अच्छा

सबसे पहला फायदा जो सीढ़ियां चढ़ने का है वो ये है कि ये दिल के लिए बहुत अच्छा है। ये स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याओं को हल करता है। हाई ब्लड प्रेशर के खतरे को भी ये खत्म करता है। यानी अगर आपने सीढ़ियां चढ़ने की आदत डाल ली तो आपका दिल ज्यादा सुरक्षित रहेगा। ये डायबिटीज जैसी बीमारियों से भी कुछ हद तक बचाता है।

climbing stairs,health advantage of climbing stairs,health benefits of climbing stairs,Health,healthy living,health tips in hindi

मांसपेशियां बनती है मजबूत

जब आप सीढ़ियां चढ़ते और उतरते हैं तो ऐसे में आपके शरीर की पूरी ताकत उसमें लगती है जिससे आपकी मांसपेशियों को मजबूती मिलती है। ये आपके पैर, जांघ और कूल्हे को सही ढ़ंग से विकसित करता है और यहां चर्बी बढ़ने नहीं देता है। यही नहीं इससे मांसपेशियों के बनने में भी सहायता मिलती है।

climbing stairs,health advantage of climbing stairs,health benefits of climbing stairs,Health,healthy living,health tips in hindi

वजन रखें काबू

आजकल ज्यादातर लोगों को बैठे रहने की आदत होती है ऐसे में आप कुछ भी नहीं तो सीढ़ियां चढ़ना और उतरना ही कर लेना चाहिए। इससे आपके शरीर में एक्स्ट्रा फैट जमा नहीं होगा। आप आरम्भ में 20 से 25 मिनट एक्सरसाइज करें। और फिर अपना स्टैमिना बढ़ाते जाएं। सीढ़ियां भी एक कार्डियों एक्सरसाइज है। इससे आपकी काफी कैलोरी कम हो जाएगी।

climbing stairs,health advantage of climbing stairs,health benefits of climbing stairs,Health,healthy living,health tips in hindi

हड्डियों को मिलती है मजबूती

यदि आपको हड्डियों में दर्द रहता है, तो प्रतिदिन सीढ़ियों का उपयोग करने से दर्द कम हो सकता है, हड्डियों को मजबूती मिलती है। हड्डियों के घनत्व को बनाए रखने के लिए कैल्शियम रिच फूड्स के सेवन के साथ 15 मिनट सीढ़ियों का उपयोग करना जोड़ों को लचीला बनाता है, ज्वाइंट्स पेन कम होता है। बच्चों को भी सीढ़ियों से दो से तीन फ्लोर प्रतिदिन चढ़ने-उतरने की हैबिट डालें।

climbing stairs,health advantage of climbing stairs,health benefits of climbing stairs,Health,healthy living,health tips in hindi

रक्तचाप को रखें नियंत्रित

रक्तचाप की समस्या को कम करने और नियंत्रित करने के लिए भी सीढ़ियों पर चढ़ने के लाभ देखा जा सकते हैं। इस बात की पुष्टि महिलाओं पर किए गए एक रिसर्च के माध्यम से की गई। इस शोध में हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित पोस्टमेनोपॉजल महिलाओं को 12 हफ्तों तक व्यायाम के रूप में सीढ़ियां चढ़ने के लिए कहा गया। इससे उनकी टांगों की क्षमता व रक्तचाप के स्तर में सुधार पाया गया।

climbing stairs,health advantage of climbing stairs,health benefits of climbing stairs,Health,healthy living,health tips in hindi

डायबिटीज से करता है बचाव

सीढ़ियों से चढ़ना और उतरना डायबिटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जिससे मधुमेह के होने का खतरा कम होता है। यही कारण है कि जानकार सीढ़ियां चढ़ने और उतरने की सलाह देते हैं। आप भी इसकी आदत डाल लीजिए।

climbing stairs,health advantage of climbing stairs,health benefits of climbing stairs,Health,healthy living,health tips in hindi

मिलेगी अच्छी नींद

कई लोगों को नींद पूरी तरह नहीं आने की प्रोब्लम बनी रहती है। उसकी एक बड़ी वजह शारीरिक रूप से कोई भी गतिविधि नहीं होती है। शरीर बिल्कुल भी हिलता-डुलता नहीं है जिससे आपको बिल्कुल भी थकान महसूस नहीं होती। ऐसे में फिजिकल एक्टिविटी बहुत जरूरी है जिससे शरीर में थकान होगी और ब्लड सर्कुलेशन सही से घूमेगा। जिसके बाद आपको सही से नींद आएगी।

ये भी पढ़े :

# लगातार बढ़ रहा हैं डायबिटीज का खतरा, ये संकेत दर्शाते हैं इसकी शुरुआत

# मूत्राशय की कोशिकाओं में शुरू होता है ब्लैडर कैंसर, जानें इसके शुरूआती लक्षण

# हटाना चाहते हैं आंखों से चश्मा, इन 10 उपायों से तेज होगी आपकी नजरें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com