असहनीय पीड़ा देता हैं कान का दर्द, राहत पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खें

By: Neha Thu, 05 Jan 2023 1:24:05

असहनीय पीड़ा देता हैं कान का दर्द, राहत पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खें

शरीर के संवेदनशील हिस्सों में से एक हैं आपके कान, जिनमे हुई किसी भी प्रकार की परेशानी बहुत तकलीफदायक होती हैं। सर्दियों के दिनों में अक्सर देखने को मिलता हैं कि कान में दर्द या खुजली की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं। कान का दर्द साइनस संक्रमण, कैविटी, ईयरड्रम में छेद, ईयर वैक्स, टॉन्सिलिटिस, बीच कान में तरल पदार्थ का निर्माण, सामान्य सर्दी, नाक के मार्ग में रुकावट जैसे कई कारणों की वजह से हो सकता हैं। कान का दर्द बढ़ने पर उसे बर्दाशत कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल कर कान में उठे इस दर्द की पीड़ा को शांत किया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...


ear pain gives unbearable pain try these home remedies to get relief,Health,healthy living

एलोवेरा

एलोवेरा को हम सभी ने कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया है। लेकिन आपको शायद पता ना हो कि यह कान की खुजली की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है। एलोवेरा ना केवल पीएच संतुलन को वापस लाने में मदद कर सकता है, बल्कि यह इनर इयर टिश्यूज की सूजन को भी शांत करता है। आप एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकालकर अपने कानों में डालने के लिए ड्रॉपर का इस्तेमाल करें।

ear pain gives unbearable pain try these home remedies to get relief,Health,healthy living

लहसुन

अगर कान दर्द संक्रमण की वजह से है तो लहसुन का इस्तेमाल आपको राहत देगा। लहसुन की एक या दो कली को तिल के तेल में गर्म कर लें। इसे ठंडा होने दें। जब ये ठंडा हो जाए तो इसकी एक या दो बूंद को कान में डालिए। ऐसा करने से फायदा होगा।

ear pain gives unbearable pain try these home remedies to get relief,Health,healthy living

तुलसी रस

तुलसी को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। तुलसी के रस को कान में डालने से कान के दर्द से छुटकारा मिल सकता है। आपको तुलसी की ताजा पत्तियों का रस निकाल के 1-2 बूंद कान में डालने से 2-3 दिन में राहत मिल सकती है।

ear pain gives unbearable pain try these home remedies to get relief,Health,healthy living

ऑलिव ऑयल

अगर आपको कान दर्द है और सहन कर पाना मुश्किसल है तो ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल आपको तुरंत राहत देगा। ऑलिव आयल को हल्का गर्म कर लें। इसकी दो से तीन बूंद कान में डालें या फिर कॉटन बड की मदद से तेल को कान में लगा लें।

ear pain gives unbearable pain try these home remedies to get relief,Health,healthy living

अदरक का रस

अदरक में प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कान के दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, इससे कानों में खुजली की समस्या भी दूर होती है। आप चाहें तो अदरक के रस का प्रयोग करें या कुछ अदरक के रस को गर्म करें और इसे तेल में मिक्स करके अपने कानों में डालें। यह ध्यान रखें कि आप कभी भी अदरक के रस को सीधे कान में न डालें।

ear pain gives unbearable pain try these home remedies to get relief,Health,healthy living

प्याज का रस

प्याज एक ऐसी चीज है जो लगभग सभी घरों में आसानी से मिल जाती है। इसका एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण कान दर्द में आराम देता है। प्याज के रस को हल्का गर्म कर लीजिए। इस रस के इस्तेमाल से राहत मिलेगी।

ear pain gives unbearable pain try these home remedies to get relief,Health,healthy living

आम के पत्ते

आम के पत्तों को भी कान के दर्द की दवा के रूप में इस्तेमाल में लाया जाता है। आम के ताजे पत्तों को पीसकर रस निकाल लें तथा ड्रॉपर की सहायता से 3-4 बूँद कान में डाल लें। इससे कान दर्द का इलाज होता है।

ear pain gives unbearable pain try these home remedies to get relief,Health,healthy living

कोल्ड व वार्म कंप्रेस

अगर आपको कान में दर्द हो रहा है तो ऐसे में आप कोल्ड या वार्म कंप्रेस का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आप एक कपड़े को ठंडे या गर्म पानी में भिगोएं। आप उसे निचोड़ें और फिर उसे उस कान के ऊपर रखें। इससे आपको काफी राहत महसूस होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com