क्या आप भी रोजाना करते हैं नहाने के दौरान गर्म पानी का इस्तेमाल, जानें इसके नुकसान

By: Ankur Fri, 04 Nov 2022 11:02:32

क्या आप भी रोजाना करते हैं नहाने के दौरान गर्म पानी का इस्तेमाल, जानें इसके नुकसान

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी हैं और इस दौरान सुबह कई लोगों को नहाने में जोर आता हैं। ऐसे में सभी नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। सर्द मौसम में गर्म पानी से नहाकर सुकून मिलता है। गर्म पानी से नहाने के बाद महसूस होता है जैसे हमारी सारी थकान मिट गई और हमारी बॉडी की सिकाई हो गई। लेकिन यह आराम परेशानी का कारण भी बन सकता हैं। जी हां, रोजाना नहाने के दौरान गर्म पानी का इस्तेमाल परेशानी खड़ी कर सकता हैं। कई रिसर्च बताते हैं कि गर्म पानी से नहाने से सेहत खराब होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गर्म पानी से नहाने से शरीर को क्या नुकसान होते हैं।

warm water,drawbacks of bathing warm water,water news in hindi,water in hindi,Health,health news in hindi,healthy tips in hindi

त्वचा की कोशिकाएं हो सकती हैं डैमेज

एक्सपर्ट के अनुसार गर्म पानी से किरेटिन कोशिकाएं डैमेज हो सकती हैं। अधिक गर्म पानी से नहाने से त्वचा से मॉइस्चराइजर खत्म हो जाता है। जिससे आपकी त्वचा की चमक कम हो सकती है।

warm water,drawbacks of bathing warm water,water news in hindi,water in hindi,Health,health news in hindi,healthy tips in hindi

प्रजनन क्षमता पर पड़ता है प्रभाव

कुछ लोग गर्म पानी में नहाते हुए बहुत देर तक बाथरूम में रहते हैं। लेकिन ज्यादा देर तक ज्यादा गर्म पानी में रहने से आपकी प्रजन्न क्षमता भी प्रभावित हो सकती है। डॉक्टरों के मुताबिक, 30 मिनट से ज्यादा देर तक हॉट वाटर बाथ लेने से इंसान की फर्टिलिटी संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं।

warm water,drawbacks of bathing warm water,water news in hindi,water in hindi,Health,health news in hindi,healthy tips in hindi

ऊर्जा स्तर में कमी

गर्म पानी से आपके शरीर में ऊर्जा का स्तर कम हो जाता है। जब आप सुबह के समय गर्म पानी से नहाते हैं तो आप इतने अधिक रिलैक्सड हो जाते हैं कि आपका एक छोटा सा नैप लेने का मन करता है। यह आपकी बॉडी को रिफ्रेश करके उसे एनर्जी देने की जगह आलसी बनाता है।

warm water,drawbacks of bathing warm water,water news in hindi,water in hindi,Health,health news in hindi,healthy tips in hindi

चेहरे पर आती हैं झुर्रियां

अगर आप नहीं चाहते की समय से पहले आपके चेहरे पर झुर्रियां आ जाएं तो गर्म पानी से बिल्कुल भी ना नहाएं। गर्म पानी से बॉडी का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है जिसकी वजह से चेहरे पर जल्दी झुर्रियां आने लगती हैं।

warm water,drawbacks of bathing warm water,water news in hindi,water in hindi,Health,health news in hindi,healthy tips in hindi

आंख कमजोर होना

गर्म पानी से नहाने से आंखों पर असर पड़ता है। इससे आंखों की नमी कम हो सकती है। इसकी वजह से आंखों में रेडनेस, खुजली और बार-बार पानी आने की परेशानी हो सकती है। आखों के आसपास की स्किन झुर्रीदार हो सकती है। अच्छा होगा कि गर्म या ठंडे पानी की बजाय नॉर्मल पानी से ही नहाया जाए।

warm water,drawbacks of bathing warm water,water news in hindi,water in hindi,Health,health news in hindi,healthy tips in hindi

जलन और रेडनेस की समस्या

एक्सपर्ट के अनुसार अधिक गर्म पानी से नहाने से शरीर जल सकता है या फिर शरीर में रेडनेस यानि लाल-लाल रैशेज जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार हमें हमेशा नॉरमल वॉटर यानि बॉडी टेंपरेचर वाले पानी से नहाना चाहिए।

warm water,drawbacks of bathing warm water,water news in hindi,water in hindi,Health,health news in hindi,healthy tips in hindi

बालों को होता है नुकसान

गर्म पानी का बालों पर बुरा असर पड़ता है। इससे बालों का मॉइश्चर कम हो जाता है जिससे बाल रफ और ड्राय हो सकते हैं। तेज गर्म पानी से बाल धोने से स्कैल्प ड्राय हो जाती है। ऐसे में डैंड्रफ बढ़ सकता है। बाल रूखे होकर झड़ने लगते हैं।

ये भी पढ़े :

# Smog से दिल्ली-एनसीआर वालों के फेफड़े हुए छलनी, शरीर से गंदी हवा निकालने के लिए घर बैठे करे ये उपाय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com