अलट्रा साउंड के बिना इन संकेतो से जानें गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की

By: Geeta Thu, 31 Aug 2023 09:51:14

अलट्रा साउंड के बिना इन संकेतो से जानें गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की

माँ बनने की ख़ुशी किसे नही होती है। यह दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास होता है। जो हर किसी की तक़दीर में नही होता है। लेकिन जिन्हें यह सुखद एहसास मिलता है वो इस पल को ख़ुशी से जीता है।

माँ बनना हर एक महिला की इच्छा होती है। हर कोई शादी के बाद अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहता है और इसके लिए शादी के बाद पति-पत्नी मिलकर फैमिली प्लानिंग भी करते हैं। अपने घर में एक नन्हा छोटा बच्चा भला किसे पसंद नहीं होता। लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं कि गर्भ धारण करने के बाद हर कोई महिला यह जानने को बेहद उत्सुक रहती है कि उनके गर्भ में पल रहा शिशु लड़का है या लड़की। हालाँकि इसका जवाब गर्भ धारण करने के 9 महीनों के बाद आपको खुद बखुद मिल जाता है।

लेकिन इस लम्बे अंतराल में आपके परिवार के सभी सदस्य अपनी उत्सुकता के कारण यह अंदाजा लगाने लग जाते हैं कि गर्भ में पल रहा शिशु लड़का होगा या लड़की। इस बारे में परिवार के हर सदस्य का अंदाजा गलत या सही साबित हो सकता है।

यह जानना बहुत मुश्किल होता है की गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की। तो ऐसे में हम अपने तजुर्बे से पता करते है कि आने वाला बच्चा आखिर क्या होगा ? तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे अंदाज़ जिनसे हम पहचान सकते है की गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का ही है—

लड़का होने के संकेत

predicting baby gender without ultrasound,knowing baby sex without ultrasound,gender prediction methods without ultrasound,how to tell baby gender without ultrasound,predicting boy or girl in the womb without ultrasound,methods for determining fetal gender without ultrasound,non-ultrasound ways to know baby sex in womb,techniques to guess baby gender without ultrasound,baby gender identification without ultrasound,can you know baby gender without ultrasound?,अलट्रा साउंड के बिना इस तरह जानें गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की

पेट का वजन बढ़ना

महिलाए अक्‍सर ज्‍यादा वजन पसंद नहीं करती लेकिन गर्भावस्‍था ज्‍यादा वजन को साथ में लेकर आती है। यदि आपके वजन का ज्‍यादातर हिस्‍सा आपके पेट को केंद्रित करता है तो यह आपके लड़के को जन्‍म को दर्शाता है। लड़के को जन्‍म देने वाली महिलाओं में पेट को छोड़कर अन्‍य हिस्‍सों मे मोटापा नहीं होता है।

predicting baby gender without ultrasound,knowing baby sex without ultrasound,gender prediction methods without ultrasound,how to tell baby gender without ultrasound,predicting boy or girl in the womb without ultrasound,methods for determining fetal gender without ultrasound,non-ultrasound ways to know baby sex in womb,techniques to guess baby gender without ultrasound,baby gender identification without ultrasound,can you know baby gender without ultrasound?,अलट्रा साउंड के बिना इस तरह जानें गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की

स्वादिष्ट भोजन की लालसा

गर्भावस्‍था के दौरान खान पान पर विशेष ध्‍यान दिया जाता है। आपके खाने की इच्‍छाएं और खाने का स्‍वाद आपके बच्‍चे के लिंग की पहचान कराने में मदद कर सकता है। क्‍या आपको गर्भावस्‍था के समय खट्टे और नमकीन भोजन की इच्‍छा होती है। अगर ऐसी बात है तो लड़का होने की संभावना बढ़ जाती है। गर्भावस्‍था के दौरान इन खाद्यों के अलावा पौष्टिक भोजन पर भी ध्‍यान देना चाहिए।

बाएं करवट सोना

सभी लोगों को सोना अच्छा लगता है। गर्भावस्था आपको थकान देती है जिससे आपको ज्यादा सोने की जरूरत महसूस होती है। आपको गर्भावस्था के दौरान करवट लेकर सोना चाहिए। ध्‍यान रखें नींद लेते वक्त पेट पर दबाव न पड़े नहीं तो इससे आपके होने बाले बच्चे को नुकसान हो सकता है। हमेशा वाएं करवट लेकर सोना आपके गर्भ में लड़के की संभावना बताता है। शरीर को आराम देने के लिए बाएं करवट ही सोना ज्यादा फायदेमंद होता है।

predicting baby gender without ultrasound,knowing baby sex without ultrasound,gender prediction methods without ultrasound,how to tell baby gender without ultrasound,predicting boy or girl in the womb without ultrasound,methods for determining fetal gender without ultrasound,non-ultrasound ways to know baby sex in womb,techniques to guess baby gender without ultrasound,baby gender identification without ultrasound,can you know baby gender without ultrasound?,अलट्रा साउंड के बिना इस तरह जानें गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की

पेशाब का रंग

आपका यह मानना सही है कि स्थितियों और खान पान के कारण पेशाब का रंग बदलता रहता है। जिसका एक कारण शरीर में पानी की कमी होना है। लेकिन ऐसा माना जाता है कि जिन महिलाओं के गर्भ में लड़का होता है उनके पेशाब का रंग गहरा होता है। यह ऐसी स्थिति होती है जिसमें आपके पानी ज्‍यादा या कम पीने से कोई प्रभाव नही पड़‍ता। वे महिलाए जो गर्भ में लड़की लिए हुए है उनके पेशाब का रंग हल्‍का और साफ होता है। इस तरह के सामान्‍य लक्षणों से हम गर्भ का लिंग परिक्षण कर सकते है।

predicting baby gender without ultrasound,knowing baby sex without ultrasound,gender prediction methods without ultrasound,how to tell baby gender without ultrasound,predicting boy or girl in the womb without ultrasound,methods for determining fetal gender without ultrasound,non-ultrasound ways to know baby sex in womb,techniques to guess baby gender without ultrasound,baby gender identification without ultrasound,can you know baby gender without ultrasound?,अलट्रा साउंड के बिना इस तरह जानें गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की

स्तन में परिवर्तन

गर्भावस्‍था आपके शरीर में बहुत से परिवर्तन लेकर आती है। बच्‍चे के जन्‍म लेने के पहले, आपके स्‍तन बच्‍चे के लिए दूध तैयार करना शुरू कर देते हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि आपका दायां स्‍तन आपके बाएं स्‍तन से बड़ा है तो आपको लड़का पैदा होने की संभावना है और यदि आपका बायां स्‍तन बड़ा है तो समझ लीजिए कि आपको लड़की पैदा हाने वाली है।

पसलियों तक गर्भावस्था रेखा

ज्‍यादातर महिलाओं में गर्भावस्‍था के समय पेट के नीचे कुछ गहरी रेखाएं होती है, जिन्‍हें लाइनिया निग्रा (Linea nigra) कहते है। यदि आपके गर्भ में लड़का है तो इस प्रकार की रेखाएँ आपके पेट में नीचे की तरफ फैलती है। यदि ये रेखाएं टूटती है तो इससे भी यही संकेत मिलता है कि आपके गर्भ में लड़का है। सभी महिलाओं में इस प्रकार के लक्षण दिखाई नहीं देते है।

predicting baby gender without ultrasound,knowing baby sex without ultrasound,gender prediction methods without ultrasound,how to tell baby gender without ultrasound,predicting boy or girl in the womb without ultrasound,methods for determining fetal gender without ultrasound,non-ultrasound ways to know baby sex in womb,techniques to guess baby gender without ultrasound,baby gender identification without ultrasound,can you know baby gender without ultrasound?,अलट्रा साउंड के बिना इस तरह जानें गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की

आप सुंदर नहीं दिखतीं

गर्भावस्‍था के दौरान आपकी सुंदता कम हो जाती है ऐसा माना जाता है। आपके शरीर में उपस्थित हार्मोन आपको आलसीपन और चेहरे पर कील मुंहासे दे सकते है। जो लड़का होने की संभावना माना जाता है। जिन महिलाओं को सुबह की बीमारी या मतली की परेशानी नही होती है तो वे बालक को जन्‍म दे सकती है। अगर गर्भ में लड़की है तो उन महिलाओं में हार्मोन की वृद्धि उनकी त्‍वचा को सुंदर रंग और चमक मिलती है। मतलब यदि गर्भधारण के समय महिला चेहरे की सुंदरता खो दे तो संभव है कि उसे लड़का होगा।

इस तरह के अनुमान का परिणाम सही मिलता है खास तौर पर जब आपका यह पहला बच्‍चा हो। यदि आपके हाथ और पैर जल्‍दी ठंडे हो जाते है तो यह इस बात की सूचना देता है कि आपके गर्भ में एक लड़का है। लेकिन आपको गर्म कपड़ो की जरूरत है ताकि आपको किसी प्रकार का कोई संक्रमण ना हो।

बच्चे के दिल की धड़कन धीमी होना

पेट में बच्चे के दिल की आवाज सुनने से जो खुशी मिलती है उसे बताया नहीं जा सकता है। ऐसा माना जाता है कि गर्भ में बच्‍चे की धड़कन से उसके लिंग का पता लगाया जा सकता है। गर्भ में बच्‍चे का दिल लगभग औसतन एक मिनिट में 140 बार धड़कता है। यदि बच्‍चे की धड़कन इससे कम होती है तो यह गर्भ में लड़का होने की संभावना दिखाता है। यदि आप डॉक्‍टर के पास जाते है तो बच्‍चे की धड़कनो की जानकारी जरूर लें।

predicting baby gender without ultrasound,knowing baby sex without ultrasound,gender prediction methods without ultrasound,how to tell baby gender without ultrasound,predicting boy or girl in the womb without ultrasound,methods for determining fetal gender without ultrasound,non-ultrasound ways to know baby sex in womb,techniques to guess baby gender without ultrasound,baby gender identification without ultrasound,can you know baby gender without ultrasound?,अलट्रा साउंड के बिना इस तरह जानें गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की

बालों का अधिक उगना

गर्भावस्‍था बहुत सी समस्‍याओं को जन्‍म देती है। गर्भावस्‍था के समय बहुत सी महिलाओं के बालों में वृद्धि होती है जिससे उनके बालों की चोटी मोटी और मजबूत होती है। यह आपके शरीर में हार्मोनल परिवर्तन के फलस्‍वरूप होता है। ऐसा माना जाता है कि गर्भाधारण के समय जिन महिलाओं के बालों में वृद्धि के संकेत लड़के को जन्‍म की तरफ इशारा करते है।

हथेलियों का सूखना

गर्भावस्था के दौरान यदि आपकी हथेलियां शुष्‍क हो और चमड़ी निकल रही हो तो यह माना जाता है कि आप लड़के की मां बन सकती है। गर्भावस्‍था के दौरान आप अपनी त्‍वचा में रूखापन और खुजली से पीडि़त हो सकती है। यदि आप इसमे कोई क्रीम लगाने के बाद भी कोई फायदा ना हो तो समझे कि आपके गर्भ में लड़का है।

पेट का भारी होना

बुजुर्ग महिलाएं आपके पेट को टटोल कर और उसका अच्छे से निरीक्षण करके यह देखती है कि आपको लड़का पैदा होगा या लड़की। ऐसा माना जाता है लड़के का वजन लड़की के वजन से ज्यादा होता है। यदि आपका पेट नीचे की ओर भारीपन से झुका हुआ होता है तो यह लक्षण बताते है कि आपके गर्भ में एक सुंदर सा बालक हो सकता है।

अधिक गुस्सा आना


गर्भावस्था के दौरान यदि आप ज्‍यादा आक्रामक हो गए है। यदि ऐसा है तो मान लीजिए की आपको लड़का होने वाला है। मगर साइंस ने अब तक इस बात का कोई ख़ास सबूत नहीं दिया है आपके मूड में परिवर्तन हार्मोन की बजह से होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com