पेट और सिर दर्द में राहत दिलाती हैं दालचीनी, अन्य फायदे जान बनाए अपनी सेहत

By: Ankur Mon, 01 Nov 2021 9:59:43

पेट और सिर दर्द में राहत दिलाती हैं दालचीनी, अन्य फायदे जान बनाए अपनी सेहत

भारतीय मसालों में कई ऐसी चीजें शामिल होती हैं जो सेहत के लिए भी बहुत गुणकारी होती हैं। इन्हीं में से एक हैं दालचीनी जो भोजन को लजीज फ्लेवर देने का काम करती हैं। दालचीनी का इस्तेमाल मुख्यतया पाउडर बनाकर किया जाता हैं। सेहत के लिहाज से दालचीनी को बहुत गुणकारी माना गया हैं जिसके आयुर्वेद में भी कई उपाय बताए गए हैं। इसके पत्ते तथा छाल में भी अनेकों गुण पाए जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको दालचीनी का इस्तेमाल करते हुए किन शारीरिक परेशानियों से निजात पाया जा सकता हैं उसकी जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह दालचीनी आपकी सेहत को फायदा पहुंचाती हैं।

Health tips,health tips in hindi,dalchini benefits

पेट दर्द के लिए

अगर आपके पेट में अत्याधिक दर्द होने लगे तो आप 5 ग्राम दालचीनी का चूर्ण 1 चम्मच शहद के साथ मिलाकर दीं में तीन बार सेवन करे आपके पेट का दर्द जल्द ही ख़तम हो जाएगा।

Health tips,health tips in hindi,dalchini benefits

दांत दर्द के लिए

अगर आपके दांतों में दर्द की शिकायत हमेशा रहती है, तो आप दालचीनी के तेल को रूई से दांतों में लगाएं। इससे आपके दांतों का दर्द बहुत जल्द ख़तम हो जाएगा आप दालचीनी के 4-6 पत्तों को पीसकर मंजन भी करे इससे आपके दांत साफ और चमकीले हो जाएंगे।

Health tips,health tips in hindi,dalchini benefits

हर्निया के इलाज के लिए

दालचीनी हर्निया के इलाज में भी काम आती है जिसमें कि आपको बस करना ये है कि आधा चम्मच दालचीनी पाउडर को लेना है और एक कप पानी भी, उसके बाद पानी में दालचीनी पाउडर को मिलाना है और फिर साथ ही उसे गर्म भी कर लेना है, उसके बाद उस बर्तन को ढक कर कुछ देर उबलने देना है, उबलने के पश्चात आपको इसका सेवन चाय कि तरह करना होगा।

Health tips,health tips in hindi,dalchini benefits

सिर दर्द के लिए

अगर आप हमेशा सिर दर्द से परेशान रहते हैं, तो आप दालचीनी का सेवन करें। दालचीनी के 8-10 पत्तों को अच्छे से पीसकर लेप बना लें। दालचीनी के इस लेप को सिर पर लगाएं जल्द ही ठंड तथा गर्मी से होने वाले सिर दर्द से आपको राहत मिलेगी आराम मिलने पर इस लेप को धोकर साफ कर लें या आप चाहे तो दालचीनी के तेल से सिर पर कुछ समय के लिए मालिश करें जल्द ही आपको सिर दर्द से बहुत जल्द राहत मिलेगा।

Health tips,health tips in hindi,dalchini benefits

खांसी के लिए

अगर कोई व्यक्ति लम्बे समय से खांसी से परेशान है तो उसके लिए दालचीनी के चूर्ण को, 2 चम्मच मधु के साथ सुबह- शाम सेवन करना बहुत फायदेमंद होगा या आप चाहे तो दालचीनी के पत्ते का काढ़ा बनाकर भी पी सकते है, एक चौथाई चम्मच दालचीनी के चूर्ण को में 1 चम्मच मधु के साथ अच्छे से मिला लें। फिर इसे दिन में तीन बार सेवन करे जल्द ही आपको खांसी से राहत मिलेगी।

Health tips,health tips in hindi,dalchini benefits

पेट फूलने पर

बार बार पेट फूलने की स्थिति में आप इसका प्रयोग कर सकते है इसके लिए आपको से 5 ग्राम दालचीनी चूर्ण में 1 चम्मच मधु मिलाकर गर्म पानी के साथ सेवन करना है। इसे दिन में 3 बार सेवन करने मात्र से ही।पेट के फूलने की बीमारी बहुत जल्द ठीक हो जाती है।

Health tips,health tips in hindi,dalchini benefits

कालेस्ट्रोल की मात्रा कम करने में

जब आपके शरीर में कालेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाए तो आप तीन चम्मच दालचीनी का चूर्ण बनाकर शहद के साथ दिन में तीन बार लेने से आपके रक्त में कालेस्ट्रोल की मात्रा कम हो जाती है।

Health tips,health tips in hindi,dalchini benefits

गठिया दर्द को कम करने के लिए

आप गठिया दर्द को काम कर सकते है दालचीनी में जुड़े साइटोकिन्स को कम करने की क्षमता अधिक हैं, आप सुबह-शाम एक चम्मच शहद के साथ आधा चम्मच दालचीनी पाउडर को मिलाकर सेवन करे आप पाएंगे कि गठिया दर्द से लगभग 7 दिनों में ही काफी राहत मिलने लगी है।

ये भी पढ़े :

# घूमने के लिए भारतियों की पहली पसंद बनता हैं दुबई, ये 7 जगहें बनाती हैं इसे परफेक्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन

# T20 WC : गावस्कर ने रोहित को लेकर उठाया सवाल, तो गंभीर इस बात पर नाराज, पीटरसन-वॉन ने कहा...

# मस्ती के अलावा आस्था के लिए भी जाना जाता है गोवा, करें इन 7 प्रसिद्द मंदिरों के दर्शन

# डेंगू का कहर हैं जारी, मच्छर भगाने के लिए आजमाए ये घरेलू तरीके

# ‘अंतिम’ का गाना ‘भाई का बर्थडे’ रिलीज, केदारनाथ पहुंचीं सारा-जाह्नवी, माता-पिता संग मजे करते दिखे सनी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com