दाढ़ी की वजह से भी आप हो सकते है कोरोना वायरस के शिकार!

By: Pinki Fri, 28 Feb 2020 3:09:21

दाढ़ी की वजह से भी आप हो सकते है कोरोना वायरस के शिकार!

अगर आप दाढ़ी रखते है तो आप अपनी सेहत से खिलवाड़ कर रहे है क्योंकि इसकी वजह से आपको किसी भी वायरस होने की संभावना बढ़ जाती है। हो सकता है कि दाढ़ी आपको ज्यादा अच्छा लुक देती हो लेकिन अगर सेहत अच्छी नहीं होगी तो यह लुक किसी काम नहीं आता।

जाने कैसे लेता है कोरोना वायरस इंसान की जान?
कोरोना वायरस का खौंफ ले रहा जान, जानें लक्षण और बरतें ये सावधानियां
कोरोना वायरस का कहर जारी, बचाव के लिए अपने आहार में शामिल करें ये चीजें
कोरोना वायरस का कोहराम जारी, जानें कैसे करें इसका खात्मा

beards,coronavirus,corona virus,centers for disease control and prevention,face mask,cdc,weird news,coronavirus news ,दाढ़ी, कोरोना वायरस, क्या दाढ़ी से बढ़ सकता है कोरोना वायरस का खतरा,  दाढ़ी से कैसे बढ़ेगा कोरोना वायरस का खतरा

दरअसल, अमेरिका के नेशनल पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने साल 2017 में एक चार्ट जारी किया था। इस चार्ट में यह बताया गया था कि किस तरह की दाढ़ी रखना सुरक्षित है। ऐसे में कोरोना वायरस के चलते यह चार्ट वायरल हो रहा है। इस चार्ट में बताया गया है कि किस तरह की दाढ़ी रखने से मास्क का असर कम हो जाता है। दरअसल सीडीसी ने यह समझाने की कोशिश की है कि दाढ़ी रखने से मास्क पहनने में परेशानी होती है और वो पूरी तरह स्किन को छू नहीं पाता जिससे मास्क अपना काम बेहतर तरीके से नहीं कर पाता और खतरा बढ़ता है। सामने आए इस चार्ट में 13 तरह की दाढ़ी को रखना सुरक्षित बताया गया है वहीं पांच स्टाइल की दाढ़ी ऐसी है जिसे मास्क के हिसाब से रखा जाए तो यह सुरक्षित है। और 18 स्टाइल की दाढ़ी को असुरक्षित कैटेगरी में रखा गया है। CDC की जो फोटो वायरल हो रही है उसके मुताबिक अगर आप दाढ़ी ना ही रखें तो वो बेस्ट है, लेकिन अगर आप दाढ़ी रखना चाहते हैं तो ऐसा स्टाइल अपनाएं जो आसानी से मास्क के अंदर आ जाए या मास्क और स्किन के बीच में ना आए।

beards,coronavirus,corona virus,centers for disease control and prevention,face mask,cdc,weird news,coronavirus news ,दाढ़ी, कोरोना वायरस, क्या दाढ़ी से बढ़ सकता है कोरोना वायरस का खतरा,  दाढ़ी से कैसे बढ़ेगा कोरोना वायरस का खतरा

आपको बता दे, चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर गुरुवार तक 2,788 हो गई है। गुरुवार को 44 और लोगों की मौत की खबर है। वहीं, चीन में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 78,824 कंफर्म मामले सामने आए हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं बीजिंग, हेइलोंगजियांग और हेनान में भी कोरोना वायरस से 1-1 व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। एनएचसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से हुबेई में करीब 2,641 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 36,117 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही अब यह वायरस दूसरे देशों में भी अपने पैर पसार रहा है।

दक्षिण कोरिया में अभी तक कोरोना वायरस के 2000 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 13 लोगों को मौत की खबर है। जापान में भी कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक यहां करीब 190 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हैं। चीन के बाहर कई देशों के लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। दक्षिण कोरिया में 1595 लोगों, जापान में 894, इटली में 447, हांगकांग में 91, अमेरिका में 60, ईरान में 139 लोगों, सिंगापुर में 93, ताइवान में 31, थाईलैंड में 40, बहराईन में 33, ऑस्ट्रेलिया में 23, मलेशिया में 22, जर्मनी में 24, फ्रांस में 18, कुवैत में 18, वियतनाम में 16, ब्रिटेन में 13, संयुक्त अरब अमीरात में 13 और कनाडा में 12 लोगों के कोरोना वायरस के चपेट में आने की खबर है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com