क्या आपको भी हैं टाइट जींस पहनने की आदत! जान लें इससे पुरुषों को होने वाले नुकसान

By: Ankur Sat, 17 Sept 2022 3:42:29

क्या आपको भी हैं टाइट जींस पहनने की आदत! जान लें इससे पुरुषों को होने वाले नुकसान

आज का युवा फैशन के साथ जीने की चाहत रखता हैं और इसके लिए वह अपना पहनावा भी उसी अनुरूप चुनता हैं। देखा जाता हैं कि ज्यादातर पुरुष जींस पहनना पसंद करते हैं। बाजार में कई तरह की जींस आती हैं कोई ढ़ीली पहनता हैं तो कोई लम्बी। आजकल युवाओं में स्किनी जींस पहनने का ट्रेंड काफी बढ़ गया हैं जो थोड़ी टाइट रहती हैं। इस तरह के ड्रेस पहनने से चलने-फिरने से लेकर उठने-बैठने तक परेशानी होती है। लेकिन क्या आप जानते है कि इस तरह की टाइट जींस पहनने की आदत आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि टाइट जींस पहनने से पुरुषों को किस तरह नुकसान उठाना पड़ता हैं। आइये जानते हैं इनेक बारे में...

side effects of wearing tight jeans,Health tips,fitness tips

# इंफर्टिलिटी की समस्या

स्किनी जींस लंबे समय तक पहनने से स्किन, मांसपेशियों और नाड़ियों का तापमान बढ़ता है। इससे पुरुषों को शुक्राणु की कमी होने लगती है। क्योंकि टाइट जींस पहनने से जांघ के आसपास काफी ज्यादा दबाव और तापमान बढ़ता है। इसके साथ ही रक्त संचार में भी बाधा उत्पन्न होता है। इससे इंफर्टिलिटी की समस्या हो सकती है। इंफर्टिलिटी होने से आप परिवारिक सुख से वंचित हो सकते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि ज्यादा समय तक स्किनी टाइट जींस न पहनें। साथ ही अपने बच्चों को भी हल्के-फुल्के ड्रेस पहनाएं।

side effects of wearing tight jeans,Health tips,fitness tips

# ब्लड सर्कुलेशन हो सकता है धीमा

दिनभर टाइट फिटिंग जींस पहनने से आपकी कमर और पैरों में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो सकता है। इतना ही नहीं, इससे आपकी नसों के लिए खून को हृदय और अन्य अंगों की ओर वापस पंप करना कठिन हो सकता है। ऐसा होने से आपके अंगों का बेहतर तरीके से काम करना बंद हो सकता है।

side effects of wearing tight jeans,Health tips,fitness tips

# नर्ब्स डैमेज

स्किनी और फिटेड जींस का चलन पिछले काफी सालों से है। लेकिन इस तरह की जींस पहनने से स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ज्यादा टाइट जींस पहनने से ब्लड सर्कुलेशन और नर्वस सिस्टम प्रभावित हो सकता है। दरअसल, स्किनी जींस लंबे समय तक आपके जांघ से आसपास चिपकी होती है, जिसके कारण पसीना पूरी तरह से सूख नहीं पाता है। इसकी वजह से स्किन इरिटेशन और फंगस इंफेक्शन बढ़ने की संभावना होती है। इतना ही नहीं इससे स्किन रोग होने का खतरा भी रहता है। इसके अलावा स्किनी जींस के कपड़े स्किन की नमी को छीन लेते हैं। इस कारण स्किन पर खुजली, रैशेस पड़ने लगते हैं।

side effects of wearing tight jeans,Health tips,fitness tips

# ब्लड क्लॉट

टाइट जींस पहनना शरीर के निचले हिस्से में खराब ब्लड सर्कुलेशन का मुख्य कारण है। इससे ब्लड क्लॉट का जोखिम पैदा हो सकता है। टाइट जींस की वजह से नसों पर लगातार दबाव बनता है, जिससे कमर और जांघों के आसपास दर्द होता है। यह समस्या अक्सर पैरों में झुनझुनी, जलन और बेचैनी जैसे संकेत दे सकती है।

side effects of wearing tight jeans,Health tips,fitness tips

# स्लिप डिस्क होने की संभावना

लंबे समय तक टाइट जींस पहनने की वजह से पुरुषों को कमर से जुड़ी समस्या हो सकती है। ऑफिस जाते समय या फिर किसी अन्य कार्य के लिए घर से बाहर जाने के दौरान अगर आप लगातार 10 से 12 घंटे टाइट जींस पहनते हैं, तो इससे कमर दर्द की समस्या हो सकती है। इसके अलावा कुछ लोगों को टाइट जींस से धीरे-धीरे स्लिप डिस्क होने की आशंका बढ़ जाती है।

side effects of wearing tight jeans,Health tips,fitness tips

# UTI का खतरा

टाइट जींस पहनना पुरुषों के लिए भी एक भयानक विचार है। यह उनके प्रजनन स्वास्थ्य को प्रभावित करता है और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के साथ-साथ यूटीआई का कारण भी बनता है। लंबे समय तक जींस को पहनने से पुरुषों में कैंसर का जोखिम बढ़ने के साथ प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंच सकता है।

side effects of wearing tight jeans,Health tips,fitness tips

# प्राइवेट पार्ट हो सकता है डैमेज

पुरुषों की सेहत के लिए टाइट जींस अच्छा नहीं माना जाता है। अगर आप काफी समय तक टाइट जींस पहनते हैं, तो इससे अंडकोष के आसपास ब्लड संचार रूक सकता है। जिसकी वजह से यह पार्ट डैमेज होने की संभावना बढ़ जाती है। खासतौर पर जब आप उठते-बैठते हैं, तो इस तरह की परेशानी होना आम है।

side effects of wearing tight jeans,Health tips,fitness tips

# हड्डियां हो जाती हैं कमजोर

हवा हमारे शारीर के लिए अत्यंत आवश्यक होती है। लेकिन टाईट जींस पहनने से हमारे शरीर को सही ढंग से हवा नहीं मिल पाती है। जिससे हमारे शरीर की हड्डिया कमजोर होने लग जाती है। और हमें दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com