बिना कोई दवाई लिए प्राकृतिक रूप से बढाएं अपनी सेक्स पॉवर, आहार में शामिल करें ये 10 चीजें

By: Ankur Tue, 20 Sept 2022 1:37:55

बिना कोई दवाई लिए प्राकृतिक रूप से बढाएं अपनी सेक्स पॉवर, आहार में शामिल करें ये 10 चीजें

किसी भी रिलेशनशिप में सेक्स बहुत महत्व रखता हैं जहां आप चाहते हैं कि लंबे समय तक टिके रहे और अपनी सेक्स पॉवर से पार्टनर को संतुष्ट करें। इसके लिए कई लोग दवाइयों का सेवन करने लगते हैं जो कुछ देर के लिए आपको यौन शक्ति तो बढ़ा देती हैं लेकिन सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में अच्छा रहता हैं कि प्राकृतिक रूप से अपनी सेक्स पावर को बढ़ाया जाए। ऐसे में आपका भोजन आपकी मदद कर सकता हैं। खाने का सीधा असर आपकी सेक्स लाइफ पर पड़ता है और सेक्स ड्राइव भी बढ़ती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन-किन चीजों का सेवन करने से आप आप अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बना सकते हैं। आइये जानते हैं इन आहार के बारे में...

intimacy power,food to improve intimacy power,Health tips,fitness tips

# अंडे

अंडे आपके मोटिव को पूरा कर सकते हैं। बिना किसी तरह की दवा के अंडे आपकी यौन शक्ति को बढ़ाने में मदद करते हैं। अंडे में विटामिन बी-5 और बी-6 होते हैं जो सेक्स लाइफ बेहतर बनाने का काम करेंगे। अंडों में प्रोटीन काफी मात्रा में होता है। जो स्टेमिना बढ़ाने का काम करता है। इतना ही नहीं अंडे में मौजूद पोषक तत्व कमजोरी दूर कर ताकत देते हैं और साथ ही कई तरह की बीमारियों से लड़ते भी हैं।

intimacy power,food to improve intimacy power,Health tips,fitness tips

# मिर्च

मिर्च में कैप्साइसिन होता है, जो कि हमारे दिल और दिमाग में आनंद और खुशी पैदा करने वाला एक हार्मोन होता है। यह शरीर में एंडोर्फिन की मात्रा को भी बढ़ाता है। इससे नर्वस सिस्टम भी अच्छा होता है जिससे सेक्स क्षमता बेहतर होती है। साथ ही सेक्स करते समय हमारी हार्ट बीट बढ़ जाती है और मिर्च के सेवन से भी हार्ट बीट बढ़ती है, जिससे सेक्स का लुत्फ़ ज्यादा अच्छी तरह से उठाया जा सकता है। जब हम सेक्स करते हैं तो थकान और पसीने के कारण शरीर का तापमान बढ़ता है और मिर्च खाने से पसीना आने लगता है और शरीर का तापमान बढ़ता है। इसलिए मिर्च से उत्तेजना बढ़ती है।

intimacy power,food to improve intimacy power,Health tips,fitness tips

# सेब

एक सेब ना केवल डॉक्टर को आपसे दूर रखता है, बल्कि आपकी सेक्स लाइफ को भी बेहतर बनाता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि सेब में क्वेरसेटिन का उच्च स्तर पाया जाता है, जो एक एंटीऑक्सिडेंट फ्लेवोनोइड है और इससे आपको बिस्तर पर लंबे समय तक टिके रहने में मदद मिलती है। चूंकि आपका शरीर सेक्स के दौरान कई शारीरिक परिवर्तनों से गुजरता है, जैसा कि व्यायाम के दौरान होता है- मसलन, हृदय गति में वृद्धि, मेटाबॉलिज्म में वृद्धि, कैलोरी बर्न और मांसपेशियों में संकुचन आदि। ऐसे में अगर सेब का नियमित रूप से सेवन किया जाता है तो यह इन सभी स्थितियों को हैंडल करते हुए बिस्तर पर आपकी टाइमिंग को बेहतर बनाता है।

intimacy power,food to improve intimacy power,Health tips,fitness tips

# बादाम

बादाम में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है। जो हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है। यह रक्त कोशिकाओं को रिलैक्स करता है। बादाम में एमिनो एसिड भी होता है जो सेक्स के दौरान इरेक्शन को बनाएं रखने में मदद करता है। बादाम में बहुत सारे पोषक तत्व और खनिज होते हैं, जोकि यौन स्वास्थ्य में मददगार साबित होते हैं। बादाम में जस्ता भी होता है जोकि यौन इच्छा को बढ़ाता है।

intimacy power,food to improve intimacy power,Health tips,fitness tips

# केसर

केसर को आम तौर पर यौन इच्छा में बढ़ोतरी करने के घरेलू नुस्खे के तौर पर देखा जाता है। शायद यह भी एक वजह हो सकती है कि पहली रात को पत्नी अपने पति के लिए केसर का दूध ही लेकर जाती हैं। केसर एस्ट्रोजेन, सेरोटोनिंन और दूसरे अच्छा हारमोन्स को बढ़ावा देते हैं जो तनाव या स्ट्रेस को कम कर मन में शांति का अहसास कराते हैं और बिस्तर पर आपके नजदीकी पलों को बढ़ाते हैं।

intimacy power,food to improve intimacy power,Health tips,fitness tips

# अखरोट

अखरोट ना सिर्फ महिलाओं के लिए बल्कि पुरुषों के लिए भी फायदेमंद होता है। अखरोट में बहुत से पोषक तत्व होते हैं जिनमें से जिंक सबसे महत्वपूर्ण है। यह महिलाओं के लिए काफी उपयोगी होता है क्योंकि इसकी वजह से महिलाएं सेक्स के लिए जल्दी उत्तेजित होती है और उन्हें सेक्स करने का मन करता है। सिर्फ यहीं नहीं बल्कि इससे पुरुषों के स्पर्म की क्वालिटी भी बेहतर होती है।

intimacy power,food to improve intimacy power,Health tips,fitness tips

# अदरक

अदरक एक ऐसा फूड इंग्रीडिएंट है, जो कई मायनों में आपकी सेहत के लिए लाभकारी माना गया है। यह ना केवल आपको ठंड से बचाता है, बल्कि आपकी सेक्स लाइफ को भी बेहतर बना सकता है। दरअसल, अदरक के सेवन से ब्लड फ्लो और आर्टरी हेल्थ पर सकारात्मक असर पडता है, जो आपकी सेक्स लाइफ को भी इंप्रूव करता है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कार्डियोलॉजी में एक अध्ययन के अनुसार, सप्ताह में कुछ बार केवल एक चम्मच अदरक का सेवन करने से आपको हृदय-स्वस्थ लाभ प्राप्त होता है। इस तरह, यह बिस्तर पर लिंग के खड़ा ना होने या फिर जल्दी थक जाने जैसी समस्याओं को काफी हद तक दूर करने में मदद करेगी।

intimacy power,food to improve intimacy power,Health tips,fitness tips

# लहसुन

इतिहासकारों के अनुसार, प्राचीन मिस्रवासी अपने स्टेमिना को बढ़ाने के लिए लहसुन का उपयोग करते थे। वहीं, जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन स्टडी ने पुष्टि की है कि लहसुन के अर्क का सेवन धमनियों की दीवारों के अंदर नए फैटी जमा, जिसे प्लाक कहा जाता है, के निर्माण को रोकने में मदद कर सकता है। ध्यान दें कि इसमें आपके लिंग तक जाने वाली धमनियां भी शामिल हैं। इसलिए, अगर आप लहसुन को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं तो यह पुरूषों में इरेक्शन को मजबूत बनाएगा। इससे वह बिस्तर पर लंबे समय तक परफॉर्म कर पाएंगे। हालांकि ध्यान रखें कि लहसुन से आपकी सांसों से गंध आ सकती है, इसलिए इसे अपने डेट नाइट डाइट से दूर रखें या फिर सीधे सेक्स से पहले इसका सेवन करने से बचें।

intimacy power,food to improve intimacy power,Health tips,fitness tips

# पालक

पालक खाने से महिलाओं की सेक्स पावर क्षमता काफी अच्छी हो जाती है। पालक में प्रचुर मात्रा में मैग्नीशियम होता है। पालक का सेवन करने से वैजाइना में रक्त का प्रवाह बढ़ता है जिससे उत्तेजना पैदा होती है और मूड अच्छा रहता है। पालक में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है जिसके गुण वायग्रा की तरह काम करते हैं और सेक्स में ऑर्गेज़्म दिलाते हैं। पालक में फोलिक एसिड भी होता है जिससे सेक्स पावर भी बढ़ती है। यानि पालक के लगातार सेवन से आप बेडरूम में देर तक रोमांस कर सकते है।

intimacy power,food to improve intimacy power,Health tips,fitness tips

# केला

केला एक ऐसा फल है, जो पोटेशियम का एक समृद्ध स्त्रोत है और आपको ऊर्जा प्रदान करता है। इतना ही नहीं, इस फल को डाइट में शामिल किया जाए तो यह आपकी सेक्स टाइमिंग और सेक्स के दौरान परफार्मेंस को भी बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, पोटेशियम निम्न रक्तचाप में मदद कर सकता है, जो जननांगों सहित शरीर के कुछ हिस्सों में उचित रक्त प्रवाह सुनिश्चित करके यौन प्रदर्शन को बढ़ावा दे सकता है। तो फिर आज ही अपनी डाइट में केला शामिल करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com