शर्ट ड्रेस पहन शिल्पा शेट्टी ने फ्लॉन्ट किए अपने टोन्ड लेग्स, 47 की उम्र में ढा रही कहर
By: Priyanka Maheshwari Mon, 13 June 2022 10:51:06
47 साल की उम्र में भी शिल्पा शेट्टी ने खुद को इतना फिट कर रखा है कि उनके ऊपर सूट हो, साड़ी हो या वेस्टर्न स्टाइल के आउटफिट्स हों सब फबते हैं। शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म निकम्मा के प्रमोशन्स में बिजी हैं, जिसे लेकर वह कई स्टाइलिश लुक्स में नजर आ रही हैं। हाल ही में वह एक शर्ट ड्रेस में दिखाई दीं जिसे देखकर आप भी शिल्पा के फैशन के दीवाने हो जाएंगे।
शिल्पा शेट्टी के इस लुक को उनके फैशन स्टाइलिस्ट मोहित राय ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, जिसमें वह शर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। हसीना के यह आउटफिट लूज फिटिंग में था, जो पूरी तरह से एक्ट्रेस के कम्फर्ट को साफ दर्शा रहा था। वहीं इस शर्ट पर बना येलो एंड ब्लैक कलर का प्रिंट बहुत ही बढ़िया लग रहा था। शर्ट के दोनों किनारे पर हेमलाइन तक बना ये प्रिंट उसके स्टाइल कोशंट को बढ़ाता दिख रहा था।
वहीं इस ओवर-साइज्ड शर्ट में पफी स्लीव्स दी गई थी, जिसके कफ्स पर भी मैचिंग प्रिंटेड डिटेल थी। वहीं शिल्पा की इस कॉलर डिजाइन वाली ढीली-ढाली शर्ट ड्रेस में वेस्टलाइन से दोनों किनारों पर मैचिंग एक्सट्रा फैब्रिक को जोड़ा गया था, जिसे उन्होंने फ्रंट पर नॉट की तरह बांध रखा था। इस कारण एक्ट्रेस का कर्वी फिगर साफ हाईलाइट हो रहा था।
शिल्पा ने अपनी इस शर्ट ड्रेस के साथ मैचिंग शॉर्ट्स मैच किए थे, जिसका कलर उनके अपर वेअर से एकदम मेल खा रहा था, जो सिर्फ शर्ट का इल्यूजन क्रिएट कर रहा था। शिल्पा इस लुक में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही थी। वहीं अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए उन्होंने गले में ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस और स्टेटमेंट रिंग पहनी थी। अपने लुक को और ज्यादा बोल्ड बनाने के लिए एक्ट्रेस ने फ्रंट के दो बटन्स को ओपन कर रखा था। वहीं मिनिमल मेकअप, न्यूड लिप्स, कोहल्ड आईज और खुले बालों के साथ राउंड-ऑफ किया था।
ये भी पढ़े :
# हाई थाई स्लिट गाउन पहन निक्की तंबोली ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, जमीन पर बैठकर दिए कमाल के पोज
# बेहद हॉट हैं आश्रम 3 की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, एक्सरसाइज करते हुए शेयर किया वीडियो
# ड्रग्स केस में बेटे सिद्धांत के पकड़े जाने पर बोले शक्ति कपूर- 'मुझे कोई आइडिया नहीं है'