अपने लिए बेल्ट का चुनाव करते वक़्त ध्यान रखे इन बातों का...

By: Ankur Thu, 09 Aug 2018 01:02:02

अपने लिए बेल्ट का चुनाव करते वक़्त ध्यान रखे इन बातों का...

कहते हैं ना कि इंसान की पहली पहचान उसके पहनावे से की जाती हैं, तो ऐसे में खुद को स्टाइलिश और कूल दिखाने के लिए पहनावे पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता हैं। आपके लुक को स्मार्ट बनाने में कई चीजों का योगदान होता हैं, जिसमें से एक हैं बेल्ट। जो शर्ट और पेंट के बीच अपना विशेष स्थान लेते हुए, आपके लुक को निखारती हैं। ऐसे में पहनावे के हिसाब से किया गया बेल्ट का चुनाव आपके पहनावे को परफेक्ट बनाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेल्ट के चुनाव के समय अपनाये जाने वाले कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप दिखे ओर भी स्टाइलिश।

mens fashion tips,stylish with belt,belt fashion ,बेल्ट, फैशन टिप्स, टिप्स

* रंग पर दें ध्यान

बेल्ट का रंग आपकी पर्सेनालिटी पर काफी प्रभाव डालता है। पोशाक से बिल्कुल कंट्रास्ट रंग की बेल्ट आपको अधिक स्लिम व लंबा लुक देगी जबकि मैचिंग शेड की बेल्ट अधिक लंबे व दुबले लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है।

* कहां पहनें

अमूमन बेल्ट को हम वेस्टलाइन पर बांधते हैं लेकिन थोड़ा ऊपर या नीचे पहनने से भी आपका लुक पूरी तरह बदल जाता है। लंबे और पतले लोग वेस्टलाइन से नीचे बेल्ट लगा सकते हैं जबकि छोटे कद के हेल्द लोग इसे वेस्टलाइन पर ही पहनें तो लुक अच्छा लगेगा।

mens fashion tips,stylish with belt,belt fashion ,बेल्ट, फैशन टिप्स, टिप्स

* बकल का रखें ध्यान

गलत बकल का चुनाव आपके लुक को आधा कर सकता है इसलिए बकल खरीदते वक्त सावधानी बरतना जरूरी है। बहुत अधिक तड़क-भड़क वाले बकल्स आपके लुक का ग्रेस खत्म कर देते हैं। लेदर बेल्ट के लिए मीडियम साइज के सिंपल बकल ही स्टाइलिश लगते हैं।

* बेल्ट का साइज


बेल्ट हमेशा अपनी कमर के साइज से दो इंच लंबा खरीदें। यानी अगर आपकी कमर 32 इंच की है तो आप बेल्ट कम से कम 34 इंच की लें। इससे लुक भी अच्छा लगता है और पहनने में भी सुविधा होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com