फैशन टिप्स : कम बजट में पुरुष दिखे स्टाइलिश

By: Ankur Mon, 13 Nov 2017 6:24:00

फैशन टिप्स : कम बजट में पुरुष दिखे स्टाइलिश

सुंदर व स्टाइलिश दिखने पर सिर्फ महिलाओं का ही कॉपी राइट नहीं है, पुरुष भी सुंदर और स्टाइलिश लग सकते हैं । इसलिए पुरुषों को जरुरी है की वे खुद की ड्रेसिंग सेंस, खाने-पीने में ध्यानं दें ताकि वो सुंदर और स्टाइलिश दिख सकें। स्टाइलिश दिखने के लिए लड़कियों के पास सैकड़ों ऑप्शन होते हैं, मगर लड़कों के लिए कही गई ये बातें थोड़ी अटपटी लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि लड़कियों को मार्केट में कम पैसे में भी ब्रांडेड और स्टाइलिश कपड़े और एक्सेसरीज मिल जाते हैं, मगर लड़कों ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। आज हम आपको ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप कम बजट में भी स्टाइलिश दिखेंगे।

* जूते :

लड़कों को चाहिए के वे अपने पास हमेशा ऐसे जूतों का एक जोड़ा रखें जो की किसी भी तरह के कपड़ों के साथ चल सकते हों। ब्लैक स्नीकर और लोफर का इस्तेमाल भी कर सकते हो जो आपको बेहद आराम और स्टाइलिश लुक देगा।

* चेक शर्ट :

अगर आप ज्यादातर प्लेन या फॉर्मल शर्ट पहनते हैं तो इसे थोड़ा बदल दीजिए। इसके बजाए चेक शर्ट ट्राई कीजिए। मार्केट में आपको कई कलरफुल चेक शर्ट्स मिल जाएंगे। इसे आप ऑफिस या इसके अलावा कहीं भी पहन सकते हैं।

* प्रिंटेड टी शर्ट :

आजकल प्रिंटेड टी शर्ट का जमाना है, ऑनलाइन मार्केट में मन चाहा प्रिंट किया हुआ टी शर्ट उपलब्ध है। इसके अलावा आपको शोरूम और छोटी-छोटी दुकानों में भी प्रिंटेड टी शर्ट मिल जाएगी।

low budget fashion,men fashion,fashion tips,fashion ,कम बजट में पुरुष दिखे स्टाइलिश

* फंकी सन ग्लासेस :

इस तरह का सन ग्लास पहने जो आपके चेहरे के आकार के हिसाब से सूट करता हो। ये सन ग्लास बेहद सस्ता और कूल स्टाइल में आपको आसानी से मिल सकते हैं।

* बालों का स्टाइल :


आपका सारा का सारा लुक आपके बालों पर टिका होता है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने चेहरे के अनुसार बालों को एक स्टाइल दें। जिसके लिए आप अच्छे हेयर प्रोडक्ट और जेल आदि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

* लूज ट्राउजर्स :

अगर आप फॉर्मल लुक में वैराइटी ढूंढ़ रहे हैं तो लूज़ ट्राउजर्स आपके लिए बेस्ट है। लाइट शेड्स इन हाई-वेस्टेड ट्राउजर्स के साथ फोल्डेड शर्ट का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लुक देगा।

* लेस अप ब्रोग्स :

ब्रोग्स जहां पहले बिना लेस के आते थे वहीं अब इनमें लेस पैटर्न भी अवेलेबल हैं जिन्हें आप हाई वेस्ट ट्राउजर्स और चिनोज़ के साथ पेयर कर स्टाइलिश दिख सकते हैं।

* स्माइली फेस :


अपने चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रखें । हंसता हुआ चेहरा किसे अच्छा नहीं लगता तथा इससे हमारे चेहरे की रौनक भी बढ़ जाती है। यदि आपका ड्रसिंग सेन्स बहुत अच्छा है ओर आपके चेहरे पर स्माइल नहीं है तो आपका लुक फीका पड़ने लगता है। इसलिए हमेशा अपने फेस पर स्माइल बरकरार रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com