
जींस हमेशा से ही फैशन और आराम का बेहतरीन मेल रही है। चाहे पुरुष हों या महिलाएं, ऑफिस मीटिंग हो या पार्टी, जींस को अलग-अलग स्टाइल में कैरी किया जा सकता है। इसलिए अधिकांश लोगों के वार्डरोब में जींस का अच्छा कलेक्शन जरूर होता है। लेकिन कई बार लोग जींस पहनते समय अनजाने में कुछ फैशन मिस्टेक कर देते हैं, जो उनके लुक को बिगाड़ सकती हैं। आइए जानते हैं, जींस पहनते समय किन 5 गलतियों से बचना चाहिए।
1. गलत साइज की जींस
जींस का सही साइज पहनना बेहद जरूरी है। ना तो जींस बहुत टाइट होनी चाहिए और ना ही बहुत ढीली। टाइट जींस पहनने से मफिन टॉप यानी पेट की चर्बी उभर सकती है, जबकि ढीली जींस में बैगी लुक आ जाता है। हमेशा ऐसी जींस चुनें जो कमर पर फिट हो, जांघों पर हल्की ढीलापन हो और बैठते समय आरामदायक लगे।
2. जींस की गलत लंबाई
बहुत लंबी जींस जो जूतों के नीचे दब जाए या बहुत छोटी जो एंकल से ऊपर हो, पहनने से बचें। स्टाइलिश लुक के लिए हमेशा एंकल टच वाली स्लिम या स्किनी जींस ही चुनें।
3. गलत राइज वाली जींस
लो-राइज या हाई-राइज जींस बिना अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखे ना पहनें। अगर पेट की चर्बी है तो मिड-राइज जींस चुनें। लंबी टांगें दिखानी हों या हाइट छोटी हो, तो हाई-राइज या मिड-राइज जींस पहनें। सही राइज से जींस स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लगेगी।
4. गलत रंग का चुनाव
हर मौके पर डार्क वॉश या फेडेड जींस पहनना सही नहीं होता। ऑफिस या फॉर्मल जगह के लिए डार्क ब्लू या ब्लैक जींस परफेक्ट हैं। वहीं, कैजुअल आउटिंग के लिए लाइट वॉश या डिस्ट्रेस्ड जींस अपनाएं।
5. गलत अंडरगार्मेंट
टाइट जींस के साथ कभी भी रंगीन या सीम वाली अंडरगार्मेंट ना पहनें। इससे पैंटी लाइन दिख सकती है। ऐसे में सीमलेस न्यूड पैंटी या थॉन्ग पहनना बेहतर रहेगा।














