आपके पति के साथ दुनिया का भी ध्यान आकर्षित कर देगी ये 8 ब्लाउज की डिजाईन
By: Megha Fri, 30 June 2017 6:55:29
फैशन मे हर कोई रहना चाहता है इसमें चाहे लड़का हो या लडकी,या फिर बूढ़े बुजुर्ग. हर किसी को फैशन के साथ चलना अच्छा लगता है. और साथ ही फैशन मे रहना बहुत ही जरूरी समझते है. आजकल वेस्टर्न ड्रेस को लडकिय ज्यादा तवज्जो दे रही है. लेकिन जो सिर्फ साड़ी के फैशन को ही अपना हिस्सा मानती है, उनके लिए साडी से लेकर, आभूषण सभी चीज़े साड़ी से मेचिंग है या नहीं यह जानना जरूरी हो जाता है. तो आज हम आपको फैशन के अनुसार साडी से मेचिंग होते हुए ब्लाउज की डिजाईन के बारे मे बतायेंगे...........
1. बैकलेस ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज़ की पीठ में बहुत ही असाधारण और शानदार डिज़ाइन की गयी है. इसे पहनने में भी किसी तरह की असुविधा महसूस नहीं होती. ब्लैक कलर की जॉर्जट साड़ी के साथ इसे पहन कर आप सबके बीच आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं.
2. ब्रॉड नेक ब्लाउज
इन दिनों ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन का फैशन भी चरम पर है अधिकतर महिलाएं इसे अपना रही हैं. शादी से लेकर कोई भी छोटे फंक्शन में आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं.
3. पार्टी वियर ब्लाउज
किसी पार्टी में जा रही है, और उसमें साड़ी भी पहनकर जाना है, तो आप इसके लिए पार्टी वियर ब्लाऊज के कलेक्शन अपने डिजाइनर ब्लाउजेस में शामिल कर सकती है.
4. नेट बैक ब्लाउज
पार्टी वियर नेट बैक ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. इसलिए आप इन्हें आसानी से अपनी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं .ये ब्लाउज आपको सबसे अगल और स्टाइलिश लुक देगा.
5. सेमी स्लीव डिज़ाइन
यह देखने में काफी ट्रेंडी और आकर्षक लगता है जिसे आप किसी पार्टी में शाम के वक़्त पहन सकती हैं।
6. गोल्ड फ्लावर ब्लाउज
यह स्लीवलेस ब्लाउज़ कंडे और आस्तीन पर पारदर्शी है. पर इसका गला छोटा है. आप इसे किसी भी पारंपरिक मौके पर भी पहन सकती हैं. ये किसी भी उम्र की महिलाओं द्वारा पहना जा सकता है.
7. हाइ नेक व्हाइट लेस ब्लाउज
छोटे छोटे फूलों वाले इस लेस की डिजाइन ब्लाउज़ पर शानदार लग रही है.छोटे गले की डिज़ाइन में खूबसूरती से कट दिया गया है जो डिज़ाइन में साफ दिख रहा है. व्हाइट शिफॉन साड़ी में यह ब्लाउज़ उम्दा लग सकता है.
8. बैक ओपन ट्रेंडी लेस
नेट से बना हुआ यह ट्रेंडी ब्लाउज़ है जो पूरे कपड़े पर फूलों वाली डिज़ाइन से लैस है.इस नेटयुक्त ब्लाउज़ में धागे का काम बहुत ही खूबसूरत लग रहा है.