प्रियंका की ड्रेस पर सवाल उठाना कितना जायज़

By: Sandeep Gupta Sat, 03 June 2017 7:42:16

प्रियंका की ड्रेस पर सवाल उठाना कितना जायज़

अभी कुछ दिनों पहले बर्लिन में अपनी फिल्म 'बेवाच' का प्रमोशन करने के लिए गई प्रियंका चोपड़ा ने बर्लिन आये हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात की जिसकी प्रियंका ने एक फोटो ट्विटर पर भी शेयर की थीI उसके बाद से प्रियंका की कई लोगो ने निंदा की और कहा की प्रियंका ने मोदीजी का अपमान किया है क्यूंकि प्रियंका मोदीजी के सामने छोटे कपड़ो में बेठी थीI हमारा उन लोगो से केवल यह पूछना अनुचित ना होगा की हम कौन होते है यह बोलने वाली की प्रियंका को क्या पहनना चाहिए था और क्यों ?? प्रियंका चोपड़ा हमारे देश की एक ऐसी कलाकार है जिसे यह समझ है की किस के साथ कैसे मिलना चाहिएI

सबसे पहले आलोचकों को यह देखना और समझना चाहिए की प्रियंका बर्लिन जैसे शहर में अपनी हॉलीवुड फिल्म 'बेवाच' के प्रमोशन के लिए गई थी ना की प्रधानमंत्री जी से मिलने के लिएI ये मात्र एक संयोग ही था की उसी शहर में उसी समय हमारे प्रधानमंत्री जी का भी आगमन हुआ और शिष्टाचार के नाते प्रियंका उनसे मिलीI

priyanka chopra,pm narendra modi,who we are to discuss that what should priyanka wear,beywatch hollywood movie

आलोचकों को यह मालूम होना चाहीये की देश में रहकर बड़े से समारोह, इंटरव्यू, अवार्ड शू में कई बार वो साडी में या सलवार सूट में नजर आई थीI तो यह बात तो बिलकुल ही नहीं है की वो समझदार नहीं है की उन्हें क्या पहनना चाहिएI

आलोचकों की मने तो प्रियंका को एक बैग भारतीय ड्रेस का हमेशा अपने साथ ले जाना चाहिए पता नहीं कब कहा भारत से कोई बड़ी हस्ती मिल जायेI

प्रियंका इंटरव्यू देते हुए

priyanka chopra,pm narendra modi,who we are to discuss that what should priyanka wear,beywatch hollywood movie

प्रियंका अवार्ड शो में

priyanka chopra,pm narendra modi,who we are to discuss that what should priyanka wear,beywatch hollywood movie

प्रियंका इंटरव्यू देती हुई

priyanka chopra,pm narendra modi,who we are to discuss that what should priyanka wear,beywatch hollywood movie

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com