ये क्या कर रहे है स्वामी ओम?
By: Sandeep Gupta Fri, 12 May 2017 5:57:57
source : ndtv
रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट स्वामी ओम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनके दो वायरल वीडियो. पहले वीडियो में वे एक टॉपलेस मॉडल को योगा सीखाते दिख रहे हैं. जबकि दूसरे में स्वामी एक बिकिनी मॉडल के साथ जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. खुद को बाबा बताने वाले स्वामी ओम के ये दोनों वीडियो देख आप हैरान रह जाएंगे. बता दें, इन दोनों वीडियो को omswamitrolls नामक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है.
गौरतलब है कि स्वामी ओम को खराब व्यवहार की वजह से शो से बाहर किया गया था. कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 10 सीजनों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब खराब व्यवहार की वजह से दो सदस्यों को बिना नॉमिनेशन के घर से बाहर निकाल दिया गया था. सलमान खान ने पहले प्रियंका जग्गा को घर छोड़ने के लिए कहा था जबकि, गार्ड्स भेजकर स्वामी ओम को घर से बाहर निकाला गया था. घर से बाहर जाने के बाद स्वामी ओम ने कई विवादित बयान दिए थे. यह दावा भी किया था कि उन्होंने सलमान को स्मोकिंग रूम में थप्पड़ जड़ा था.
बताते चलें कि स्वामी ओम 'बिग बॉस 10' के सबसे कुख्यात प्रतिभागी रहे हैं, जिनकी घर के हर सदस्य से लड़ाई हुई. उन्होंने लड़कियों के कपड़ों पर कमेंट किया, बानी जे से कहा कि उनकी मां मर जाए. रोहन मेहरा का टास्क खराब करने की कोशिश की. किचन एरिया में पेशाब किया, वॉशरूम का दरवाजा तोड़ा, घरवालों के सामने कपड़े तक उतार दिए थे. अपने क्रिमिनल मामलों की सुनवाई के लिए स्वामी ओम कई बार घर से बाहर भी आए.