ये क्या कर रहे है स्वामी ओम?

By: Sandeep Gupta Fri, 12 May 2017 5:57:57

ये क्या कर रहे है स्वामी ओम?

source : ndtv

रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट स्वामी ओम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनके दो वायरल वीडियो. पहले वीडियो में वे एक टॉपलेस मॉडल को योगा सीखाते दिख रहे हैं. जबकि दूसरे में स्वामी एक बिकिनी मॉडल के साथ जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. खुद को बाबा बताने वाले स्वामी ओम के ये दोनों वीडियो देख आप हैरान रह जाएंगे. बता दें, इन दोनों वीडियो को omswamitrolls नामक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है.

instagram,big boss,what swami om is doing,swami om

गौरतलब है कि स्वामी ओम को खराब व्यवहार की वजह से शो से बाहर किया गया था. कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 10 सीजनों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब खराब व्यवहार की वजह से दो सदस्यों को बिना नॉमिनेशन के घर से बाहर निकाल दिया गया था. सलमान खान ने पहले प्रियंका जग्गा को घर छोड़ने के लिए कहा था जबकि, गार्ड्स भेजकर स्वामी ओम को घर से बाहर निकाला गया था. घर से बाहर जाने के बाद स्वामी ओम ने कई विवादित बयान दिए थे. यह दावा भी किया था कि उन्होंने सलमान को स्मोकिंग रूम में थप्पड़ जड़ा था.

instagram,big boss,what swami om is doing,swami om

बताते चलें कि स्वामी ओम 'बिग बॉस 10' के सबसे कुख्यात प्रतिभागी रहे हैं, जिनकी घर के हर सदस्य से लड़ाई हुई. उन्होंने लड़कियों के कपड़ों पर कमेंट किया, बानी जे से कहा कि उनकी मां मर जाए. रोहन मेहरा का टास्क खराब करने की कोशिश की. किचन एरिया में पेशाब किया, वॉशरूम का दरवाजा तोड़ा, घरवालों के सामने कपड़े तक उतार दिए थे. अपने क्रिमिनल मामलों की सुनवाई के लिए स्वामी ओम कई बार घर से बाहर भी आए.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com