बिग बी ने लांच किया रजनीकांत के दामाद की फिल्म का पहला टीज़र
By: Sandeep Gupta Thu, 08 June 2017 1:34:43
काजोल और धनुष अभिनीत फिल्म 'वीआईपी 2' का पहला टीजर रिलीज हो गया हैI इस टीजर की खास बात ये है कि इसे बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया हैI बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा कि धनुष मेरे सह कलाकार दोस्त और मेरे दोस्त रजनीकांत के दामाद की फिल्म. शुभकामनाएं.
काजोल 19 साल बाद तमिल सिनेमा में कमबैक करेंगी और धनुष के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रही हैंI ये फिल्म सौंदर्या रजनीकांत के डायरेक्शन में बन रही है जो की धनुष की बर्थ डेट 28 जुलाई को रिलीज हो जाएगीI
अमिताभ ने ट्विटर पर शेयर करते हुए धनुष को बहुत बधाई दी
T 2448 - DHANUSH my co star friend my friend Rajnikanth Son in law his film .. all the best ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 7, 2017
http//:https://t.co/QE29CvDkWG