चेन स्मोकर है 'तारक मेहता..' के बापूजी चंपकलाल का किरदार, अपने बेटे जेठालाल के साथ करते हैं खूब गाली-गलौच

By: Pinki Mon, 05 July 2021 2:09:41

चेन स्मोकर है 'तारक मेहता..' के बापूजी चंपकलाल का किरदार,  अपने बेटे जेठालाल के साथ करते हैं खूब  गाली-गलौच

पिछले 13 सालों से टीवी पर 'तारक मेहता का उल्टा' ने धूम मचाई हुई है। इतने सालों में शो के किरदारों ने लोगों के दिनों में खास जगह बना ली है। लीड किरदार जेठालाल के पिता चंपकलाल गड़ा अपने गुस्सैल अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चंपकलाल गड़ा असल में एक चेन स्मोकर हैं। उनके लबों पर हमेशा बीड़ी लगी ही रहती है।

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा गुजराती के मशहूर कॉलमनिस्ट तारक मेहता के कॉलम दुनिया नू ऊंधा चश्मा से प्रेरित है। इस कॉलम में वह काल्पनिक किरदारों के जरिए तारक मेहता रोजाना की घटनाओं पर व्यंग करते हैं। इसमें जेठालाल गड़ा के पिता चंपकलाल गड़ा एक चेन स्मोकर हैं। वह खूब सारी बीड़ी पिया करते हैं। इसके अलावा वह अपने बेटे जेठालाल के साथ खूब गाली-गलौच भी करते हैं।

tarak mehta ka ooltah chashma,bapu ji,champak lal gadha,chain smoker,tv gossips,tv entertainment ,चंपकलाल गड़ा

48 साल के अमित भट्ट

चंपकलाल गड़ा का किरदार अमित भट्ट निभा रहे हैं। अमित भट्ट केवल 48 साल के हैं। इसका मतलब है कि वो अपने ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल यानि दिलीप जोशी से छोटे हैं। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार अमित भट्ट को एक एपिसोड के करीब 80,000 रुपए फीस मिलती है। दिलीप जोशी और अमित भट्ट ने इससे पहले टीवी सीरियल एफआईआर में साथ काम किया था।

क्रुति भट्ट से की शादी


अमित भट्ट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने क्रुति भट्ट से शादी की है। अमित सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं। क्रुति भट्ट किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। अमित के दो बेटे भी है। दोनों बेटों का नाम देव और दीप है। सोशल मीडिया पर देव काफी एक्टिव रहते हैं। अमित के बेटे ने तारक मेहता के एक एपिसोड में टप्पू के दोस्त का किरदार निभाया था।

ये भी पढ़े :

# भूत पुलिस से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक रिलीज, करीना बोलीं- पैरानॉर्मल से न डरें और विभूति के साथ 'सैफ' महसूस करें

# अनन्या पांडे ने बीच किनारे रीक्रिएट किया ‘कहो न प्यार है’ मूमेंट, सफेद शॉर्ट ड्रेस में लगीं क्यूट; फरहान खान ने कर दिया ये कमेंट

# कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी डेल्टा वेरिएंट से सुरक्षा पर बना संशय, 16% लोगों में नहीं मिली कोई एंटीबॉडी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com