'मेरा इमोशनल रेप हुआ था...' TV एक्ट्रेस ने कहा - सेक्सुअल फेवर की हुई डिमांड, पढ़े पूरा मामला
By: Priyanka Maheshwari Tue, 05 Apr 2022 3:20:06
टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर साइबर बुलिंग का शिकार हुई हैं। सारा विवाद तब शुरू हुआ जब विभूति ठाकुर का फोन नंबर ऑनलाइन लीक हुआ। जिसके बाद उन्हें लोगों ने हैरेस किया। उनसे सेक्सुअल डिमांड की गई। भद्दे और अश्लील मैसेज किए जाने लगे। परेशान होकर एक्ट्रेस ने साइबर बुलिंग के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। विभूति ठाकुर ने इसके बारे में इंस्टा पर भी पोस्ट लिख जानकारी दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में विभूति ने कहा- 'पहले मुझे लगा ये प्रैंक है। मुझे अलग अलग नंबरों से फोन आ रहे थे। लेकिन जब लोगों ने सेक्सुअल फेवर मांगने शुरू किए तो मेरा इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया।'
विभूति ने कहा, 'इन चीप और भद्दे मैसेज को देख मैं टूट गई थी। मैंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। उम्मीद है वो जल्द उस गुनहगार को ढूंढ लेंगे जिसने मेरा नंबर लीक किया। मैं उस शख्स को दबोचना चाहती हूं जिसने मुझे गंदे और अश्लील मैसेज भेजे।'
विभूति ने पोस्ट में बताया कि कैसे उनका नंबर लीक होने के बाद से वो इमोशनल तनाव झेल रही हैं। इसे वे बुलिंग मानती हैं। उनके हिसाब से जो भी शख्स इसके पीछे है वो शर्मनाक है।
एक्ट्रेस ने बताया कैसे लोगों से कहा जा रहा कि उन्हें हैरेस करो, उनकी मर्यादा को भंग करने की कोशिश हो रही है। दूसरे पोस्ट में विभूति ने अपना दर्द बयां किया है।
उन्होंने लिखा- 'मेरी इमोशनल रेप हुआ था। लेकिन मैं स्ट्रॉन्ग महिला हूं। स्प्रिचुअलिटी की वजह से मेरा सब्र बंधा हुआ है। कभी कभी भगवान आपको इस स्थिति में रखते हैं कि आप दूसरी महिलाओं के लिए लड़ने की वजह बनते हो।'
विभूति ने अपनी पोस्ट में शुभचिंतकों को धन्यवाद किया है। उनका कहना है उन्हें अपने सिस्टम पर भरोसा है। वे जल्द ही गुनहगार को पकड़ लेंगे।
विभूति के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका पिछला शो 'तेरा यार हू मैं' था। वे डोली अरमानों की, बंदिनी, चंद्र नंदिनी, ससुराल गेंदा फूल जैसे टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं।
ये भी पढ़े :
# लाल साड़ी पहन पति संग बास्केटबॉल खेलती नजर आई Sunny Leone, वीडियो वायरल
# RRR का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 900 करोड़ पार हुई फिल्म की कमाई
# अजीब जानवर है, ये कितना भी खाए भूखा ही रहता है..., देखें रितेश देशमुख का ये मजेदार वीडियो