बेटी तुनिशा की बॉडी देख बेसुध हुई मां, शीजान खान की बहनों ने दिया ये बयान

By: Priyanka Maheshwari Tue, 27 Dec 2022 10:36:51

बेटी तुनिशा की बॉडी देख बेसुध हुई मां, शीजान खान की बहनों ने दिया ये बयान

'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा का आज अंतिम संस्कार किया जाने वाला है। अभिनेत्री की मौत ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है। कोई भी इस सदमे से उबर नहीं पा रहा है। तुनिशा की मौत ने उनकी मां को तोड़ कर रख दिया है। उनके मन पर क्या बीत रही है वह किसी को भी नहीं पता है। बीती रात जब वह हॉस्पिटल में बेटी की बॉडी देखने पहुंचीं तो वह बेहोश हो गई। हॉस्पिटल के बाहर जब उन्हें देखा गया तो वह अपने आप खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं। आपको बता दे, तुनिशा शर्मा सिर्फ 20 साल की थी।

तुनिशा शर्मा के आत्मत्या केस में एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शीजान के खिलाफ तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी मामला दर्ज किया गया है। शीजान पर आरोप है कि उनसे तुनिशा को प्यार के जाल में फंसा कर उसका इस्तेमाल किया और फिर उससे ब्रेकअप कर लिया। जिसकी वजह से एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थो और आत्महत्या कर ली। कोर्ट ने शीजान को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है। पुलिस ने कोर्ट से 7 दिन की कस्टडी की डिमांड की थी।

आज होगा अंतिम संस्कार

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का आज मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। तुनिशा के चाचा पवन शर्मा उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए सोमवार शाम को अस्पताल पहुंचे थे। यहां पेपर वर्क खत्म करने के बाद अस्पताल से उन्हें एक्ट्रेस का शव मिला। इसे उन्होंने रात को मीरा रॉड की मॉर्चुअरी में रखवाया था। आज दोपहर 3 बजे तुनिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

tunisha sharma,tunisha sharma mother,tunisha sharma suicide case updates

शीजान की बहनों ने दिया बयान

सोमवार को तुनिशा केस में आरोपी शीजान खान की बहन को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। शीजान खान की बहन फलक और शफक नाज ने वालिव पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज किया। इसके साथ ही अभिनेत्रियों ने मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी किया है। वह बोलीं, 'हर कोई जो बयान के लिए हमसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है कृपया इस गंभीर स्थिति में हमारे परिवार को गोपनियता की अनुमति दें। यह बहुत दुखद है देखना कि मीडिया के मेंबर बार-बार हमें कॉल करते हैं और बिल्डिंग की नीचे भी खड़े हो जाते हैं। हमें इंडियन ज्यूडिशियरी सिस्टम पर पूरा भरोसा है और शीजान मुंबई पुलिस के साथ कॉपरेट कर रहा है। हम इसके बारे में तब बात करेंगे जब सही वक्त होगा, लेकिन अभी के लिए, हमारी निजता का सम्मान करें और हमें वह प्राइवेसी दें जो हमारा परिवार डिसर्व करता है।'

ये भी पढ़े :

# तुनिशा शर्मा का आज होगा अंतिम संस्कार, परिजन बोले- सभी दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करें

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com