कौशिकी राठौड़ ने सुनाया कास्टिंग काउच का दर्द, बोली - डायरेक्टर ने रखी थी घिनौनी शर्त

By: Pinki Sat, 28 Jan 2023 4:06:02

कौशिकी राठौड़ ने सुनाया कास्टिंग काउच का दर्द, बोली - डायरेक्टर ने रखी थी घिनौनी शर्त

‘कृष्णा चली लंदन’, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ और ‘स्टोरी 9 मंथ्स की’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस कौशिकी राठौड़ ने इंटरव्यू में कास्टिंग काउच का खुलासा किया है। उन्होंने इंटरव्यू में अपने शुरुआती दिनों को यादकर बताया कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था तब उनसे डायरेक्टर्स ने कई डिमांड्स की थीं। उनका कहना है कि चीजें अभी तक नहीं बदली हैं। ये सब आज भी हो रहा है।

कौशिकी राठौड़ ने बताया कि शुरू में उनको साउथ का एक प्रोजेक्ट मिला था। इसमें ऑलमोस्ट सब डन था। उन्होंने ऑडिशन देकर वो रोल पा लिया था। लेकिन बाद में जब उनको कॉन्ट्रैक्ट मिला तो उसमें कुछ शर्तें थीं, जिसमें कहा गया था कि उन्हें कुछ चीजों में कॉम्प्रोमाइज करना होगा।

kaushiki rathore,kaushiki rathore reveals casting couch experience,tv actress kaushiki rathore

कौशिकी राठौड़ ने कहा कि उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में सिर्फ सुना ही था लेकिन तब उनके साथ हुआ ये सब तो वह अंदर से हिल गई थीं। कौशिकी राठौड़ ने कहा कि उन्होंने बाद में वो ऑफर्स रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद मेकर्स ने उन्हें काफी कुछ बोला था, जिसका असर उन पर मानसिक तौर पर ज्यादा हुआ था।

kaushiki rathore,kaushiki rathore reveals casting couch experience,tv actress kaushiki rathore

कौशिकी राठौड़ ने कहा कि अच्छे और बुरे की पहचान होनी चाहिए क्योंकि अगर आपके पास टैलेंट है तो आपसे काम कोई छीन ही नहीं सकता है। आपको बता दे, कौशिकी राठौड़ अपने वेट लॉस को लेकर पिछले दिनों सुर्खियों में आई थीं। तीन महीनों में एक्ट्रेस ने 15 किलो वजन कम किया था। जो अपने आप में एक अद्भुत चीज है। फूडी होने के बावजूद कौशिकी राठौड़ ने एक्सरसाइज और डायट से अपने फिगर को मेनटेन किया। एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन ने वाकई में सभी को चौंका दिया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com