बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए
हैं और इस बार उनके साथ है एक प्रेरणादायक कहानी, जो न सिर्फ दिल को छूती
है बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन
पर’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है और यह हर मायने में उम्मीदों पर खरा
उतरता दिखाई दे रहा है।
क्या है कहानी?
ट्रेलर की
शुरुआत होती है आमिर खान के किरदार गुलशन से, जो एक बास्केटबॉल कोच हैं और
गुस्से में अपने सीनियर कोच को मुक्का मार बैठते हैं। इस हरकत के बाद कोर्ट
उन्हें सज़ा के तौर पर दिव्यांग बच्चों की नेशनल बास्केटबॉल टीम को ट्रेन
करने का आदेश देता है। पहले तो गुलशन इस चुनौती से जूझते हैं, लेकिन
धीरे-धीरे इन खास बच्चों की जिद और जुनून उन्हें बदलने लगता है। ट्रेलर में
दिखाया गया है कि कैसे ये बच्चे और उनका कोच मिलकर एक नामुमकिन सी लगने
वाली जीत की ओर कदम बढ़ाते हैं।
जेनेलिया देशमुख का मजबूत साथ
इस
फिल्म में आमिर खान के साथ नजर आएंगी जेनेलिया देशमुख, जो उनकी पत्नी की
भूमिका में हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच की केमिस्ट्री सहज और संवेदनशील
दिखाई देती है। जेनेलिया का किरदार गुलशन के उतार-चढ़ाव भरे सफर में उनकी
ताकत बनकर उभरता है।
दर्शील सफारी की एंट्री पर सस्पेंस बरकरार
दिलचस्प
बात यह है कि ट्रेलर में ‘तारे ज़मीन पर’ के इशान अवस्थी यानी दर्शील
सफारी की झलक नहीं दिखाई गई है। मेकर्स ने दर्शील के रोल को सस्पेंस बनाए
रखा है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका किरदार फिल्म में एक अहम
मोड़ पर सामने आएगा।
10 नए चेहरों की झलक
‘सितारे
ज़मीन पर’ आमिर खान प्रोडक्शंस की एक खास कोशिश है, जिसमें 10 नए कलाकारों
को लॉन्च किया जा रहा है। इनमें शामिल हैं ऋषभ जैन, गोपी कृष्ण वर्मा,
वेदांत शर्मा, सिमरन मंगेशकर, आशीष पेंडसे, नमन मिश्रा, आयुष भंसाली, संवित
देसाई, ऋषि शाहनी और अरुष दत्ता। ट्रेलर में इन बच्चों की एक्टिंग और
स्क्रीन प्रेज़ेंस उम्मीद जगाती है कि फिल्म में इमोशनल कनेक्ट मजबूत होगा।
संगीत और निर्देशन
फिल्म
का निर्देशन कर रहे हैं आर.एस. प्रसन्ना, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी
संभाली है आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने। संगीतकार शंकर-एहसान-लॉय की
तिकड़ी ने फिल्म का संगीत दिया है, और गीत लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने।
वहीं इसकी कहानी दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। फिल्म का टैगलाइन "सबका
अपना-अपना नॉर्मल" अपने आप में एक गहरा संदेश देता है।
कब होगी रिलीज़?
‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्म आमिर खान की 2022 में आई ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद पहली रिलीज़ होगी और फैंस के लिए एक खास तोहफा साबित हो सकती है।
ट्रेलर से साफ है कि फिल्म सिर्फ एक खेल आधारित कहानी नहीं, बल्कि एक इमोशनल और इंस्पिरेशनल जर्नी है। आमिर खान एक बार फिर दर्शकों को कुछ अलग और गहराई से जुड़ा हुआ अनुभव देने के लिए तैयार हैं। ‘तारे ज़मीन पर’ की तरह ही ‘सितारे ज़मीन पर’ भी दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर सकती है कि "सामान्यता" का असली मतलब क्या है।