टाइगर श्रॉफ की रेम्बो का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़
By: Sandeep Gupta Sat, 20 May 2017 8:27:41
हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन की हिट फिल्म ‘रैम्बो के
हिंदी रीमेक में टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले है. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ
गया है. जिसमे टाइगर का अंदाज देखते ही बन रहा हैं.कई फिल्मों में एक्शन करने के बाद टाइगर श्रॉफ एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखाई देंगे. टाइगर अब जिस एक्शन फिल्म में नजर आने जा रहे है, उसने पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजाया है.
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया. इस पोस्टर में टाइगर का लुक देखते ही बन रहा है. तो वहीं टाइगर भी इस फिल्म को पाकर काफी खुश है.
Tiger Shroff is #Rambo... Directed by Siddharth Anand... #RamboRemake pic.twitter.com/S89Z0Q9bFx
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2017