TMKOC शो में स्प्लिट्सविला फेम आराधना शर्मा की हुई एंट्री, देखे एक्ट्रेस की हॉट तस्वीरें

By: Priyanka Maheshwari Thu, 20 May 2021 5:57:52

TMKOC शो में स्प्लिट्सविला फेम आराधना शर्मा की हुई एंट्री, देखे एक्ट्रेस की हॉट तस्वीरें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो इन दिनों पुराने किरदार तो नजर आ ही रहे हैं लेकिन कुछ नए कैरेक्टर्स की एंट्री भी हुई है जिनमें शामिल हैं स्प्लिट्सविला फेम आराधना शर्मा। शो में आराधना शर्मा के किरदार की बात करें तो वो रंग तरंग नाम के रिसोर्ट में काम करती हैं। और उस गिरोह के साथ मिली है जो दवा की कालाबाज़ारी कर रहा है और जिसका स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए पोपटलाल यहां पहुंचे हैं।

aradhana sharma,aradhana sharma hot photos,aradhana sharma viral photos,aradhana sharma splitsvilla 12,entertainment

वैसे आपको बता दें कि आराधना पर्सनल लाइफ में भी अपनी बात को बेबाकी से रखती हैं। एक इंटरव्यू में आराधना ने बताया कि अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ लगभग डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थीं। इसी बीच दोनों में सेक्स हुआ। जो कि बहुत कॉमन भी है। एक दिन शारीरिक संबंध बनाने के बाद आराधना को कुछ शक हुआ। उन्हें लगा कि कुछ गलत हुआ है। आराधना ने उस घटना को इग्नोर करते हुए काम करना शुरू कर दिया। फिर एक दिन उन्हें एहसास हुआ कुछ तो गड़बड़ है। इतनी थकान कैसे हो रही है। आराधना बिना वक्त गवाएं केमिस्ट शॉप पर गई। वहां से प्रेग्नेंसी टेस्ट स्ट्रिप खरीदी। घर आकर चैक किया तो रिपोर्ट निगेटिव थी।

aradhana sharma,aradhana sharma hot photos,aradhana sharma viral photos,aradhana sharma splitsvilla 12,entertainment

aradhana sharma,aradhana sharma hot photos,aradhana sharma viral photos,aradhana sharma splitsvilla 12,entertainment

aradhana sharma,aradhana sharma hot photos,aradhana sharma viral photos,aradhana sharma splitsvilla 12,entertainment

aradhana sharma,aradhana sharma hot photos,aradhana sharma viral photos,aradhana sharma splitsvilla 12,entertainment

aradhana sharma,aradhana sharma hot photos,aradhana sharma viral photos,aradhana sharma splitsvilla 12,entertainment

बता दे, असल जिंदगी में आराधना शर्मा काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं। आराधना शर्मा ने अपने इन्स्टाग्राम पर कई बोल्ड तस्वीरे शेयर करती रहती है। वो एक मॉडल और डांसर भी हैं। बचपन में वो बूगी वूगी में हिस्सा ले चुकी हैं तो वहीं डांस इंडिया डांस जैसे शो का हिस्सा ले चुकी है।

aradhana sharma,aradhana sharma hot photos,aradhana sharma viral photos,aradhana sharma splitsvilla 12,entertainment

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com