अभिजीत के समर्थन में सोनू ने किया अपना ट्विटर अकाउंट बंद
By: Sandeep Gupta Wed, 24 May 2017 12:27:54
मंगलवार को ट्विटर ने अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दियाI इसके बाद अभिजीत के समर्थन में उतरे सिंगर सोनू निगम ने भी अपना ट्विटर अकांउट डिलीट करने का एलान कर दिया हैI दरअसल अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद और लेखिका अरुंधती रॉय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट मंगलवार को ट्विटर इंडिया ने सस्पेंड कर दिया.
ऐसे में कुछ दिनों पहले अजान पर लिखे गए ट्वीट्स को लेकर विवादों में आए सोनू निगम ने अभिजीत के समर्थन के लिए नया तरीका अपनाया है. सोनू निगम ने 25 ट्वीट्स की एक सीरीज कर इस मुद्दे पर अभिजीत का साथ दिया और इसे एकतरफा हरकत कहते हुए अभिजीत के समर्थन में अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने का एलान कर दिया हैI
सोनू निगम ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'क्या वाकई उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? ऐसी हालत में इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियों और कट्टरवाद के लिए 90 फीसदी ट्विटर अकाउंट बंद होने चाहिए.'
इसके बाद सोनू निगम ने एक दो नहीं बल्िक कई ट्वीट्स की लाइन लगा दी और अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में उतर गए. सोनू निगम ने अपने ट्वीट्स में कहा कि अभिजीत दा की भाषा गलत हो सकती है लेकिन क्या शेहला का बीजेपी का सेक्स रैकेट से जोड़ना उसके समर्थकों को उकसाने के लिए काफी नहीं था?
After Posting Series Of 24 Tweets, Sonu Nigam Quits Twitter.
— SirJadejaJhootingkar (@SirJadeja) May 24, 2017
Irony Is Those Celebrating It, Are So Called Flag Carriers Of 'FOE'.#SonuNigam pic.twitter.com/lhXTXW5GNE