"हैप्पी बर्थ डे" जानिए कुछ दिलचस्प बाते डिंपल के बारे में

By: Kratika Thu, 08 June 2017 12:07:42

"हैप्पी बर्थ डे" जानिए कुछ दिलचस्प बाते डिंपल के बारे में

8 जून 1957 को जन्मीं डिंपल उम्र के 60 पड़ाव पार कर लेने के बाद भी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। क्या आप जानते हैं आज से 40 साल पहले डिंपल कपाड़िया ने मात्र 16 साल की उम्र में अपने कॉन्फिडेंस, टैलेंट और अभिनय के बल पर वो स्टारडम हासिल कर लिया था कि हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना तक उनसे शादी करने के लिए अपनी उम्र के फासले को भूल कर बेचैन हो उठे! जी, कुछ ऐसा जादू रहा है डिंपल कपाड़िया का। आइये जानते हैं इस कमाल की अभिनेत्री से जुड़ी कुछ और स्पेशल बातें।

बनी राज कपूर की लक्की चार्म

Akshay Kumar,twinkle khanna,rajesh khanna,birthday of celebrities,dimple kapadia,some facts about dimple kapadia,rinki khanna


16 साल की डिंपल में न जाने राजकपूर ने ऐसा क्या देख लिया था कि उन्होंने अपने टैलेंटेड बेटे ऋषि कपूर और डिंपल को लेकर फ़िल्म 'बॉबी' की शूटिंग शुरू कर दी। 'बॉबी' एक ज़बरदस्त हिट साबित हुई और राजकपूर के लिए डिंपल उनकी लकी चार्म बन गयीं। यहीं से डिंपल कपाड़िया देश भर में मशहूर हो गयीं।

पहली मूवी के बाद की शादी

Akshay Kumar,twinkle khanna,rajesh khanna,birthday of celebrities,dimple kapadia,some facts about dimple kapadia,rinki khanna

बॉबी की सफलता के बाद डिंपल को फ़िल्मों में काम करने के कई ऑफर मिले लेकिन उन्होंने इन सभी प्रस्तावों को ठुकरा दिया और अभिनेता राजेश खन्ना से शादी कर फ़िल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

ज्यादा दिन नहीं चला पायी अपनी शादी

Akshay Kumar,twinkle khanna,rajesh khanna,birthday of celebrities,dimple kapadia,some facts about dimple kapadia,rinki khanna

शादी के बाद वो लगभग दस साल तक सिनेमा से दूर रहीं। इसी दौरान उनकी दोनों बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना का जन्म हुआ। राजेश खन्ना का करियर अब ढलान पर था, उनका गुस्सा, चिड़चिड़ापन बढ़ने लगा और अंततः बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादी खतरे में पड़ गयी, फिर दोनों अलग हो गए। हालांकि, दोनों ने तलाक नहीं लिया।

10 साल के लम्बा ब्रेक लिया और फिर वापसी की

Akshay Kumar,twinkle khanna,rajesh khanna,birthday of celebrities,dimple kapadia,some facts about dimple kapadia,rinki khanna

राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल ने एक बार फिर फ़िल्मी परदे का रुख किया। दस साल के ब्रेक और दो बच्चों के बावजूद दुनिया उस समय दंग रह गयी जब 1985 में फ़िल्म 'सागर' में उसने डिंपल कपाड़िया को देखा। इसमें एक बार फिर डिंपल के साथ ऋषि कपूर ही थे।

नेशनल अवर विनर भी रही

Akshay Kumar,twinkle khanna,rajesh khanna,birthday of celebrities,dimple kapadia,some facts about dimple kapadia,rinki khanna

साल 1993 में प्रदर्शित फ़िल्म 'रूदाली' डिंपल कपाड़िया की महत्वपूर्ण फ़िल्मों में एक है। हालांकि, यह फ़िल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई। लेकिन,। 'रुदाली' के लिए डिंपल को नेशनल अवार्ड भी मिला।

फिल्मी करियर

Akshay Kumar,twinkle khanna,rajesh khanna,birthday of celebrities,dimple kapadia,some facts about dimple kapadia,rinki khanna

डिंपल कपाड़िया ने बहुत कुछ देखा, झेला है पर उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने चार दशक लंबे सिने कैरियर में लगभग 75 फ़िल्मों में अभिनय किया है। डिंपल के करियर की उल्लेखनीय फ़िल्मों मे- अर्जुन, एतबार, काश, राम लखन, बीस साल बाद, बंटवारा, प्रहार, अजूबा, नरसिम्हा, गर्दिश क्रांतिवीर, दिल चाहता है, बीइंग सायरस, दबंग, कॉकटेल, पाटियाला हाउस आदि शामिल हैं। हाल के वर्षों में वो वो 'फाइंडिंग फैनी', 'वेलकम बैक' जैसी फ़िल्मों में नज़र आयीं हैं और वो लगातार काम कर रही हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com