'शोले': गब्बर की क्रूरता को दर्शाते दृश्य को 49 साल पहले काटा था सेंसर बोर्ड ने, अब हुआ वायरल

By: Rajesh Bhagtani Sun, 05 Jan 2025 3:58:37

'शोले': गब्बर की क्रूरता को दर्शाते दृश्य को 49 साल पहले काटा था सेंसर बोर्ड ने, अब हुआ वायरल

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की सदाबहार ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले अपनी रिलीज के 50 साल बाद भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। जब-जब इसे सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया, तब-तब इसने कमाई के नए आयाम स्थापित किए। फिल्म में कई ऐसे यादगार सीन हैं, जिन्हें दर्शकों ने खड़े होकर सराहा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिलीज से पहले कई सीन हटा दिए गए थे? ऐसा ही एक डिलीट किया गया सीन 49 साल बाद फिर से सामने आया है।

1975 में रिलीज़ हुई शोले को हिंदी सिनेमा की सबसे सदाबहार फ़िल्मों में से एक माना जाता है। इसकी दिलचस्प कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और उन्हें आजीवन प्रशंसक बना दिया। हालाँकि, फ़िल्म की रिलीज़ से पहले सेंसर बोर्ड ने कई कट लगाए। हाल ही में सामने आया गब्बर सिंह की क्रूरता वाला एक हटाया गया सीन वायरल हो गया है।

गब्बर सिंह की भयावह उपस्थिति

'ओल्ड इज़ गोल्ड' नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने हाल ही में एक ऐसे ही हटाए गए दृश्य की तस्वीर साझा की है। तस्वीर में गब्बर, जिसका किरदार अमजद खान ने निभाया है, को सचिन पिलगांवकर के किरदार अहमद के बालों को खींचते हुए खतरनाक तरीके से खड़ा दिखाया गया है। उनके चारों ओर डाकुओं का एक काफिला है। सेंसर बोर्ड ने इस सीन को अत्यधिक हिंसा और गब्बर के क्रूर चित्रण के कारण हटा दिया।

शोले का हर संवाद पौराणिक है, खासकर यह खौफनाक लाइन: "यहां से पचास-पचास कोस दूर जब बच्चा रात को रोता है तो मां कहती है, 'सो जा बेटा, नहीं तो गब्बर आ जाएगा'।" गब्बर सिंह ने ऐसा डर पैदा किया कि उसके चरित्र की क्रूरता को दर्शाने वाले कई दृश्यों को सेंसर कर दिया गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com